Emulakat System Registration 2023 (ई-मुलाकात सिस्टम) जेल में कैदी से वीडियो कॉल या मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन

Emulakat System Registration- नमस्कार दोस्तों, दोस्तों केंद्र सरकार ने जेल में सजा काट रहे कैदियों के परिजनों से मिलने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम है “ई-मीटिंग सिस्टम”। आपको बता दें कि ई-मीटिंग सिस्टम एक वेब पोर्टल है। इस वेब पोर्टल को केंद्र सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा तैयार किया गया है।

इस वेब पोर्टल की सहायता से जेल की सजा काट रहे कैदी अपने परिवार/डॉक्टर/अधिवक्ता के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग/मीटिंग कर सकते हैं। यदि आप भी अपने किसी संबंधित कैदी से जेल में मुलाकात के समय पंजीकरण कराना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में पंजीकरण, स्थिति की जांच, जीवित कैदियों आदि से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। यहां हम आपसे अनुरोध करेंगे कि इन सभी संबंधित जानकारियों के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

Emulakat System Registration 2023

भारत सरकार ने जेल में कैदियों से मिलने के लिए एप्रीसन्स पोर्टल लॉन्च किया है। -मुलाकात के जरिए जेल में बंद कैदी के परिवार का कोई भी सदस्य घर बैठे या जेल में अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकता है. आप आमने-सामने बैठक के लिए एप्रीसंस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं

बंदियों से मिलने के लिए ई-प्रिजन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं या ऑफलाइन मिलने के लिए। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जेल में बंद कैदियों के परिजनों से मिलने के लिए eprisons.nic.in ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है, इस पोर्टल से कैदी के परिजनों को काफी राहत मिली है. अगर आप जानना चाहते हैं कि जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए ePrisons Online Registration कैसे करें तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Emulakat System Regisation

Emulakat System Registration 2023 Overview

Article Name Emulakat System Registration 2023
Category Application Form
Emulakat System Registration 2023 eprisons.nic.in

E-Mulakat के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

कैदी से मुलाक़ात हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें जो इस प्रकार से है

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले आप राष्ट्रिय कैदी सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Visit Registration का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बा आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
  • इस फॉर्म के दो भाग हैं पहले भाग में Visitors और दूसरे भाग में To Meet से संबंधित डिटेल्स को फिल करें।
  • जानकारी (Details) को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को भरें
  • कैप्चा कोड भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

click here:-NDA Tier 1 Exam Date 

ई-मुलाकात Visit Status को कैसे Check करें 

Visit Status चेक करने के लिए आप यहाँ पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे आप राष्ट्रिय कारागार की ई-मुलाकात की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ eprisons.nic.in
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Visit Status का लिंक देखने को मिलेगा।
  • आपको लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस चेक करने से संबंधित पेज ओपन होकर आ जायेगा
  • अब इस ओपन हुए पेज पर आपको अपने Registration No. से संबंधित डिटेल्स को डालना है।
  • डिटेल्स डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने visit status से संबंधित डिटेल्स ओपन होकर आपके सामने आ जाएगी

Read also:-Aadhaar Supervisor Operator Exam

eMulakat से संबंधित Statistics

State Name Visits Through VC Physical Visits Online* Physical Visits Offline# Total Completed Visits
ANDAMAN & NICOBAR 0 0 0 0
ANDHRA PRADESH 0 0 346 346
ARUNACHAL PRADESH 0 0 0 0
ASSAM 0 0 0 0
BIHAR 164 1905 3395 5464
CHANDIGARH 31 0 112 143
CHHATTISGARH 0 0 135 135
DADRA & NAGAR HAVELI 0 0 0 0
DAMAN & DIU 0 0 0 0
DELHI 314 1 1543 1858
GOA 0 0 0 0
GUJARAT 145 0 499 644
HARYANA 0 0 15 15
HIMACHAL PRADESH 18 0 38 56
JAMMU & KASHMIR 0 0 50 50
JHARKHAND 15 0 933 948
KARNATAKA 23 0 377 400
KERALA 1 0 78 79
LADAKH 0 0 0 0
LAKSHADWEEP 0 0 0 0
MADHYA PRADESH 82 0 2080 2162
MAHARASHTRA 0 4 1407 1411
MANIPUR 0 0 0 0
MEGHALAYA 0 0 0 0
MIZORAM 0 0 0 0
NAGALAND 0 0 0 0
ORISSA 71 122 136 329
PUDUCHERRY 0 0 0 0
PUNJAB 0 107 574 681
RAJASTHAN 145 0 166 311
SIKKIM 0 0 0 0
TAMIL NADU 10 0 1167 1177
TELENGANA 16 0 335 351
TRIPURA 0 0 3 3
UTTAR PRADESH 0 16 7272 7288
UTTARAKHAND 26 0 371 397
WEST BENGAL 18 0 1622 1640

Check also:-KEAM Application Form

emulakat के तहत Video Conferencing (VC) कैसे करें :-

  • दोस्तों VC के पहले आपको ई-मुलाकात के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में बतायी है।
  • रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर NPIP की तरफ से VC का लॉगिन लिंक भेज दिया जायेगा
  • आपको लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन डिटेल्स आपको ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा
  • अब यहाँ अपने VisRN नंबर की डिटेल्स डालकर “Next” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद पेज पर दिए गए Joint Meeting के बटन पर क्लिक कर आप अपने संबंधित कैदी के वीडियो कॉल कर पाएंगे।
  • इस तरह से आप ई-मुलाकात के तहत Video Conferencing (VC) कर सकते हैं

Emulakat System Registration 2023 FAQ’S

How do we meet someone in prison?

You can ask the person to come during the jail’s visitor hours. If you are not permitted to meet anyone, you can also ask your attorney to submit a court application.

How can prisoners in Bihar jail be met?

A system known as e-Mulaquat, which was introduced by the Bihar government last year, allowed family members to communicate with inmates via video calls during the pandemic. Three times per month, prisoners are allowed 15 minutes of “e-mulaqat” with members of their families.

In jail, what is Mulakat?

The Mulakat, or time allotted for inmates to meet their families, has been conducted online by the Maharashtra prisons department. The Mulakat, or time allotted for inmates to meet their families, has been conducted online by the Maharashtra prisons department.

Related post:-

JEECUP Application Form 

RCH Portal Data Entry Online Login 

Ejanma Karnataka Birth And Death Certificate 

TDP Membership Online Registration

KCR KIT Scheme Registration

Leave a Comment

%d bloggers like this: