Rajasthan RTE Admission Form:- राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू: राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। इसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं और पहली कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RTE Rajasthan School Admission form Date 2023, RTE Rajasthan School Admission form 2023 Last Date, RTE Rajasthan School Admission Eligibility Criteria, Rajasthan RTE School Admission form 2023 Latest News आरटीई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च से 18 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। इसके बाद राजस्थान आरटीई के लिए विद्यार्थियों की लॉटरी 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी। यह लॉटरी जयपुर स्तर पर निकाली जाएगी।
Rajasthan RTE Admission Form 2023-24
The RTE is one of the most renowned schooling foundations in the nation and offers admission to a lot of understudies consistently. For the upcoming admissions in 2023, both the online application deadline and the paper application deadline are listed below. The eligibility requirements, lottery results, and other crucial information are provided below. Admission to a free and mandatory passage level class the state demonstration of 2009 has until further notice concluded that each non-legislative school in the state will be expected to save a fourth of the seats in their school for youngsters from the less fortunate segments of society, and they will be given let loose and obligatory training to the eighth grade.
If you want to apply to RTE Admission 2023, be sure to carefully follow all of the instructions. In order to be admitted, candidates will need to work within the allotted time. The regulations of the state authority will allow entry into entry-level classes. In accordance with this regulation, all private schools that permit direct entry-level enrollment must ensure that underserved children receive 25% of the total seats for enrollment in pre-primary classes and class 1st.
Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 Details
Authority | Department of Elementary Education |
State | Rajasthan |
Article | RTE Rajasthan Admission 2023 |
Notification | Notifying Soon |
Online Application | 15 may 2023 |
Application Ending | 27 may 2023 |
Admission Lottery Result | To be Announced |
Category | Application Form |
Application Correction | TBA |
Website | rajpsp.nic.in |
Check Also:- JEE Advanced
About Rajasthan RTE
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, राजस्थान में 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ है। इसके अनुसार प्राइवेट विद्यालयों की कक्षा एक एवं पूर्व विद्यालय शिक्षा की सभी कक्षाओं में 25% सीट पर दुर्बल वर्ग एवं असुविधा ग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को प्रवेश देकर 8वीं तक की निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसे वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा 12वीं कक्षा तक कर दिया है। राजस्थान में आरटीई पोर्टल पर लगभग 40,000 प्राइवेट स्कूलें रजिस्टर्ड हैं। Online Apply Kaise Kare, RTE Rajasthan School Admission form 2023 Apply Link, eligibility criteria, Rajasthan RTE School admission form 2013 ke liye Online Aavedan kaise karen, Rajasthan RTE School admission ka form Kaise bharen आरटीई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।
Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 rajpsp.nic.in
Rajasthan RTE Online Admission Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क 25% सीटों पर प्रवेश के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसमें प्री प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। अभ्यर्थी राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
Read Also:- OTET Application Form
Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 Latest News
राजस्थान आरटीई के तहत निजी और प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। इसमें विद्यार्थी प्राइमरी या प्रथम कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक निशुल्क पढ़ाई करता है। उसे स्कूल फीस देनी नहीं पड़ती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हाल ही में आठवीं कक्षा से बढ़ाकर आरटीई का दायरा 12वीं कक्षा तक कर दिया है। प्री प्राइमरी कक्षा में 3 कक्षाएं संचालित होती हैं इनमें पीपी 3 प्लस, पीपी 4 प्लस और पीपी 5 प्लस शामिल है। इस प्रकार तीनों प्राइमरी कक्षाओं और प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस तरह 4 कक्षाओं में आवेदन होने से अधिक आवेदन फॉर्म जमा होंगे। प्राइवेट स्कूलें कोई आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकती हैं।
आरटीआई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 29 मार्च 2023 से शुरू हो गए हैं। Rajasthan RTE Online Admission Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2023 तक रखी गई है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी द्वारा निकाला जाएगा। यह लॉटरी जयपुर स्तर पर 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी। इसे अभ्यर्थी राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर पाएंगे। राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 Eligibility Criteria
जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है. इसके अलावा SC, ST, अनाथ बालक, एचआईवी तथा कैंसर पीड़ित बच्चे या ऐसे अभिभावक के बच्चे युद्ध विधवा, निशक्त बालक, बीपीएल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं.
- ऐसे विद्यार्थी जिनकी अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
- बालक दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समूह से होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बालक, अनाथ बालक, निशक्त बालक
- एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी या कैंसर से प्रभावित माता-पिता या संरक्षक के बालक।
- युद्ध विधवा के बालक
- पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है।
- बीपीएल सूची के अभ्यर्थी
Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 Age Limit
राजस्थान आरटीई स्कूल ऐडमिशन फॉर्म 2023 के लिए आयु सीमा इस प्रकार रखी गई है।
- प्री प्राइमरी 3 प्लस : 3 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम।
- प्री प्राइमरी 4 प्लस : 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम।
- प्री प्राइमरी 5 प्लस : 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 6 वर्ष से कम।
- प्रथम क्लास : 5 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम
Check Here:- TS EAMCET Application Form
How To Check Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 Online?
RTE Rajasthan School Admission form 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। आप आरटीई पोर्टल rajpsp.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। आवेदन करते समय वैलिड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरुरी हैं। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें. राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कूल, ई-मित्र या अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें. RTE Rajasthan School Admission form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस इस प्रकार है।
- सबसे पहले राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाना है।
- इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध करवा दिया है।
- इसके बाद होम पेज पर “छात्र ऑनलाइन आवेदन” के लिंक पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद सामान्य जानकारी को पढ़कर “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी सामान्य जानकारी को भरेंगे।
- इसके बाद अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करेंगे।
- इसके बाद अपनी कक्षा और अधिकतम 5 विद्यालयों को सेलेक्ट करेंगे, जिनमें आप एडमिशन करवाना चाहते हैं।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी कि वापस जांच कर लेंगे और यदि सही है तो उसे फाइनल सबमिट कर देंगे।
- फाइनल लॉक करने के बाद, अभ्यर्थियों को इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
Also Read:- UGC NET Notification
RTE Rajasthan School Admission form 2023 Documents
आरटीई राजस्थान 2023 प्रवेश प्राप्त करने के बाद रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची नीचे दी गई है
- माता-पिता की वार्षिक आय का एक प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)
- आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
- जाति प्रमाण पत्र
- अनाथालय का प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
- BPL कार्ड
Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 FAQ’S
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?
इसके लिए योग्य आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन हेतु RTE Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
Related Post:-
Policybazaar Agent Registration Login
SSC Stenographer 2023 Notification