Friday, April 19, 2024
HomeHealthअनमोल विचार जीवन की दिशा कैसे बदलते है?

अनमोल विचार जीवन की दिशा कैसे बदलते है?

अनमोल विचार जीवन की दिशा कैसे बदलते है – लोग क्या सोचते है ये आपके लिए फर्क नही पड़ता, लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते है, ये आपके पूरे जीवन पर फर्क डालता है। इसलिए आपको लोगो की नही खुद की सुनने की जरूरत है। क्योंकि जिस दिन खुद की सुनना शुरू कर दोंगे सारी दुनिया आपको सुनने लगेगी। ऐसे अनमोल विचार जीवन की दशा और दिशा ही बदल देते है।

जीवन में कोई काम तभी तक कठिन लगता है, जब तक उसकी शुरुआत नही की जाए। जिस दिन आप अपने मन से उस कार्य को शुरू कर देते है, फिर वही कार्य सबसे आसान लगता है। विदित रहे कुछ लोग कहते है कि ये दुनिया बदल नही सकती है,लेकिन अनुभव से हम कह सकते है कि, पहले स्वयं, खुद को बदलो सारी दुनिया आपकी तरह बदल जाएगी। याद रखना बने बनाए रास्ते पर चलना आसान होता है। लेकिन जिन्हें मंजिले तय करनी होती है, वे अपने रास्ते खुद बनाते है। और जीवन में अनमोल विचार अपनाकर सफलता प्राप्त करते है।

अनमोल विचार जीवन की दिशा कैसे बदलते है

ख़ुशी और दुःख जीवन के सिक्के के दो पहलू हैं। जिस प्रकार पतझड़ में पत्ते झड़ जाते हैं और नए पत्ते हरियाली लेकर आते हैं उसकी प्रकार यह भी Univarsal Truth है कि जीवन में दुःख आता है तो उसके बात सुख भी आता हैं। जीवन एक संघर्ष है और यह टालने योग्य नहीं हैं। जब विपरीत परिस्तिथि आती है तो आपको बचना नहीं है बल्कि आपको निश्चित रूप से कुछ उचित मात्रा में संघर्ष करना होगा।

दुःख को सुख में बदलते रहिये … धीरे धीरे ही सही पर चलते रहिये।

इस धरती पर इंसान ईश्वर की बहुत ही सुन्दर कला है। हमारे चारों और सुन्दर वातावरण है। ईश्वर ने हमें स्वस्थ्य मष्तिष्क दिया है। अब आप अपने आप को अपनी शक्ति को कैसा देखते हैं आप अपने चारों और के वातावरण को कैसा महसूस करते हैं और अपने दिमाग में किन  विचारों को ग्रहण करते हैं, यह सब तो आप पर ही निर्भर करेगा ना।

अनमोल विचार जीवन की दिशा कैसे बदलते है

अनमोल विचार Details

Name Of Article अनमोल विचार जीवन की दिशा कैसे बदलते है
अनमोल विचार Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

Also check –  त्रिफला चूर्ण और मोटापा सम्बंध

अनमोल विचार जो जीने की कला सिखाए कैसे ?

परिस्थितियाँ;
जब विपरीत होती हैं,
तब व्यक्ति का;
प्रभाव और पैसा नहीं,
स्वभाव और संबंध,
काम आते हैं ।

जीवन के अच्छे विचार

गुस्सा अकेला आता है,
मगर हमसे सारी अच्छाई ले जाता है।
सब्र भी अकेला आता है,
मगर हमें सारी अच्छाई दे जाता है ।

रात भर गहरी नींद आना
इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर
“ईमानदारी” से जीना पड़ता है ।

जो बाहर की सुनता है,
वो बिखर जाता है,
जो भीतर की सुनता है,
वो सँवर जाता है।

जिंदगी निकल जाती है ढूँढने में कि,
ढूँढना क्या है ?
अंत में तलाश सिमट जाती है
इस ‘सुकून’ में कि
जो मिला, वो भी कहाँ
‘साथ’ लेकर जाना है ।

impossible: मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

कुछ बोलने और
तोड़ने में
केवल
एक पल लगता है..,
जबकि
बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है।
प्रेम सदा माफ़ी;
माँगना पसंद करता है और;
अहंकार सदा;
माफ़ी सुनना पसंद करता है ।

मुसीबत में अगर,
मदद माँगो तो;
सोच कर माँगना,
क्योंकि मुसीबत;
थोड़ी देर की होती है;
और एहसान जिंदगी भर का ।

जब तक हम लोगों के लिए,
कुछ करते हैं;
वो कुछ नहीं कहते हैं;
पर ऐसा न हो तो कहेंगे कि,
आप बदल गए हैं ।

Good thoughts of life in Hindi

आपसे
लोगों की अपेक्षाओं का
कोई अन्त नहीं है;
जहाँ आप चूके वहीं पर
लोग बुराई निकाल लेते हैं
और पिछली सारी
अच्छाईयों को भूल जाते हैं
इसलिए
अपने कर्म करते चलो,
लोग आपसे
कभी संतुष्ट नहीं हो पाएँगे।

इंसानों की इस दुनिया में;
बस यही तो इक रोना है;
जज़्बात अपने हों तो ही जज़्बात हैं;
दूजों के हों तो खिलौना हैं ।

ज़माने की नज़र में,
थोड़ा अकड़ कर चलना सीख लो ऐ दोस्त;
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे,
तो लोग जलाते ही रहेंगे ।

इंसान,
इंसान को धोखा
नहीं देता
बल्कि वो उम्मीदें
धोखा दे जाती हैं,
जो वो दूसरों से रखता है ।कोई नहीं देगा साथ तेरा यहॉं;
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगूल है;
जिंदगी का बस एक ही उसूल है यहॉं,
तुझे गिरना भी खुद है और
सम्हलना भी खुद है ।

जीवन के अनमोल विचार

ज़िंदगी की राहों में
ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल

हो सके तो वही करना;
जो दिल कहे;
क्योंकि;
जो दिमाग कहता है;
वो  “मज़बूरी”  होती  है;
और  जो  दिल  कहता  है, वो;
“मंजूरी” होती है ।

यूँ ही नहीं होती,
हाथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ,
रब ने भी किस्मत से,
पहले मेहनत लिखी है।

the Human brain : मानव मस्तिष्क के बारे में रोचक जानकारी

जीवन लीला है
शिकायत कैसी
अपना किरदार शिद्दत से निभाइये
कहानी तो एक दिन सभी को बनना है ।

यूँ असर डाला है-
मतलबी लोगों ने दुनिया पर …
सलाम भी करो तो-
लोग समझते हैं कि
जरूर कोई काम होगा ।

ज़िन्दगी,
किसी के लिए नहीं रुकती;
बस जीने की वजह
बदल जाती है ।

जान देने की बात होती है यहाँ,
पर यकीन मानिए हुज़ूर;
दुआ तक दिल से नहीं देते हैं लोग ।

संभाल के रखना;
अपनी पीठ को यारो,
शाबाशी और खंजर;
दोनों वहीं पर मिलते हैं ।

कब साथ निभाते हैं लोग,
आँसुओं की तरह बिछड़ जाते हैं लोग,
वो ज़माना और था,
लोग रोते थे गैरों के लिए,
आज तो अपनों को रुलाकर,
मुस्कुराते हैं लोग ।

लोग हमारी कदर तब नहीं करते
जब हम अकेले हों….
बल्कि तब करते हैं
जब वो अकेले होते हैं ।

जीवन के कटु सत्य अनमोल विचार, अनमोल वचनहमारी उपलब्धियों में,
दूसरों का भी योगदान होता है,
क्योंकि
समन्दर में भले ही पानी अपार है,
परन्तु
सच तो यही है कि वो,
नदियों का उधार है ।

अपने वो नही होते जो,
तस्वीर
में साथ खड़े होते हैं ।
अपने वो होते हैं जो,
तकलीफ
में साथ खड़े होते हैं ।

thyroid symptoms in Hindi थायराइड की समस्या और इसके लक्षण जानिए विस्तार से

जब इंसान;
अपनी गलतियों का;
वकील और;
दूसरों की गलतियों का;
जज बन जाये तो;
फैसले नहीं फासले हो जाते हैं ।

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता।
लेकिन आप कब गलत थे;
इसे सब याद रखते हैं।

जीना सरल है,
प्यार करना सरल है;
हारना और जीतना भी सरल है;
तो फिर कठिन क्या है ….?
सरल होना ही बहुत कठिन है ।

खुद को बिखरने मत देना
कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की
ईटें तक ले जाते हैं ।

जिंदगी और शतरंज की बाजी में;
सिर्फ इतना फर्क है कि;
जिंदगी में आपको;
सफ़ेद और काले मोहरों का;
कभी पता ही नहीं चलता ।

जीवन के उत्तम विचार

ज़िंदगी में कितने भी आगे निकल जाएँ,
फिर भी सैकड़ों लोगों से पीछे रहेंगे।
ज़िंदगी में कितने भी पीछे रह जाएँ,
फिर भी सैकड़ों लोगों से आगे होगें।
अपनी जगह का लुत्फ़ उठाएँ,
आगे-पीछे तो दुनिया में चलता रहेगा।

diligence यानि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है ।

आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,
जीवन का सही आनंद लेने के लिए;
मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए;
घर में सोफासेट हो, डिनरसेट हो, टीवीसेट हो, मेकअप सेट हो पर;
माइंडसेट न हो तो आप कहीं भी सेट नही हो सकते ।

चालाकियों से किसी को;
कुछ देर तक मोहित किया जा सकता है;
पर जहाँ दिल जीतने की;
बात आती है तो;
सरल और सहज होना जरुरी है।

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जहाँ कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले ।

Related Posts

सकारात्मक विचार जो सफलता प्रदान करते है 

stay healthy eat healthy स्वस्थ रहें, स्वस्थ खाएं कैसे ?

World Health Day : स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐ

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular