Tuesday, April 23, 2024
Homeबड़ी सोचAttitude status In Hindi । 40+ एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में

Attitude status In Hindi । 40+ एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में

Attitude status In Hindi- “खुद को वक्त दे रहा हूँ, ताकि खुद का वक्त बदल सकूँ” “वक्त का हिसाब जब आएगा, सब को सब का औकात खुद ही पता चल जाएगा।” इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो कि खुद की परेशानी से ज्यादा दूसरों की खुशी एवं तरक्की देखकर परेशान हो जाते हैं। ऐसे लोगों को सही राह दिखाने के लिए इस तरह के Attitude Status बड़े काम के एवं सीख देने वाले साबित हो सकते हैं।

Attitude status (नजरिया) यह अंग्रेजी का एक महत्वपूर्ण शब्द है। हमारा नजरिया ही यह निर्धारित करता है, कि हम भविष्य में क्या करने वाले हैं? क्या आप सोच सकते हैं कि बिना अच्छे नजरिए के, एक शिक्षक अच्छा शिक्षक, एक अधिकारी अच्छा अधिकारी, एक छात्र अच्छा छात्र बन सकता है? अर्थात Attitude status या अच्छे नजरिए के बिना अच्छा परिणाम नहीं मिल सकता। “घड़ी के गुलाम वो होते है जो दूसरों के लिए काम करते है।” “हम या तो कुछ नहीं करते है, जब भी कुछ करते है कमाल करते है।” “अपनी शख्सियत बनाओ, जो भी तुम से मिले, उसे दुनियां में सब कुछ आये, बस तुम्हारे बिना सुकून ना आये।”

Attitude status In Hindi 

दोस्तो Attitude एक ऐसी चीज़ है जो कि हर इंसान में होनी चाहिए, लेकिन ये Attitude किसी से नफ़रत का नहीं बल्कि आत्मसम्मान और अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित होने वाला होना चाहिए. एटीट्यूड का मतलब कभी भी घमंड नहीं होता है. एटीट्यूड का मतलब होता है अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना. दोस्तों, हमारे जीवन में कभी कभी ऐसे अवसर आते हैं जहाँ हमें attitude की आवश्यकता होती है। कभी-कभी सामने वाले व्यक्ति के प्रति रवैया दिखाना आवश्यक होता है। इसलिए हम आपके लिए लेके आये हैं १००० से भी ज्यादा Attitude Status in Hindi ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में.

Attitude status

Attitude status In Hindi

Name Of Article Attitude status In Hindi
Attitude status In Hindi Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

Attitude status 40+ एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में 

Attitude status in Hindi, अगर आप भी अपने जीवन का नजरिया बदलना चाहते है तो, आपके लिए यह विचार बहुत अच्छे साबित हो सकते है। जिनसे हम अपने जीवन को बदल सकते है, 

  • “अक्सर कुछ खामियों की वजह से लोग कई खाशियत भूला देते है, परायों की क्या बाते करें अक्सर अपने भी बिना बात रुला देते है, शायद इसीलिए हम भी आजकल लोगों को देख कर नजर अंदाज कर देते है।।”
  • “वक्त का हिसाब जब आएगा, सब को सब का औकात खुद ही पता चल जाएगा।”
  • “घड़ी के गुलाम वो होते है जो, दूसरों के लिए काम करते है।”
  • “हम या तो कुछ नहीं करते है, जब भी कुछ करते है कमाल करते है।”
  • “वक्त को गुलाम बनाने में जो मज़ा है, वो इंसान को बनाने में कहां।।”
  • “खुद को वक्त दे रहा हूँ, ताकि खुद का वक्त बदल सकूँ।”
  • “अपनी शख्सियत बनाओ, जो भी तुम से मिले, उसे दुनियां में सब कुछ आये, बस तुम्हारे बिना सुकून ना आये।”
  • “जो मुझे समझ आता है वही मेरे दिल आता है। रिश्तों का मतलब होता है तभी रिश्ता रखता हूँ, मतलब के लिए रिश्ता नहीं रखता।”
  • “मुझे बस एक ही चीज की लत है, जीत की।”
  • “अपनी अकड़ बनाने से पहले, हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है।”
  • “जलने और मरने पर उतना ही फर्क है जितना तुम में और मुझ में।”
  • “हम अपने ही शर्तों के फकीर है, जिसे किसी और के शर्तों का सुलतान नहीं बनना है।”
  • “आग तो हमारे अंदाज-ए-बयां में है, माचिस को तो लोग यूँ ही बदनाम करते है।”
  • “अलग करने वाले लोग, या तो कुछ जीतते है, नहीं तो कुछ सीखते है, वो कभी हारते नहीं।”
  • “समन्दर की तरह जीता हूँ, ऊपर से शांत रहता हूँ, अंदर तूफ़ान रखता हूँ।।”
  • “मंज़िल की अहमियत तो ठोकरों से लगती है, सही का पता तो गलत से ही लगता है।”
  • “मैं बस इतना सा काम करता हूँ, अमीरों को उसका ज़मीर दिखाता हूँ।”
  • “हमें हारना मंज़ूर है लेकिन धोखा देकर जीतना मंज़ूर नहीं है।”
  • “पक्के मकानों की बस्तियों में बहुत से समझदारों के डेरे है, जो तेरे मुँह पर तेरे है, और मेरे मुँह पर मेरे है।”
  • “हमारी कमियां भी हमें ख़ास लगती है, क्योंकि दिखावों का बकवास नहीं करते।”
  • “आदतें वही है मेरी, प्यार करता हूँ या नफरत करता हूँ, बड़ी शिद्दत से करता हूँ।”
  • “पैसा बनाने के लिए हम अपना समय नहीं बेचते है बल्कि दूसरों का समय खरीदते है।”
  • उसने कहा बड़ा हिसाब रखते हो हर चीज़ का, मैने कहा हिसाब बराबर करने के लिए हिसाब रखना पड़ता है।
  • मुझे सिर झुकाना नहीं आता, गर्दन अकड़ जाए तो कोई गम नहीं।
  • मुझे अफ़सोस नहीं तुम्हारे आने जाने से, बस तुम गलती से भी मुझे Attitude मत दिखाना।
  • आसमां कितना भी गुरूर क्यों न करले अपनी उँचाई का, आना एक दिन उसे भी जमीन पर पड़ता है।
  • वो मुझे नादान समझ बैठे बिना कुछ किए, मुझे गुनहगार समझ बैठे, जब एक बार समझ में आया सीधा बनने का नतीजा, तो हम भी अब शैतान बन बैठे।
  • गुरूर इतना है कि कभी गलत नहीं करते और गलत करने वालो के हम बाप से भी नहीं डरते।
  • मुझे परखने आए हो वो भी अकेले, लगता है ग़लतफ़हमी में हो, मुझे समझने के लिए एक दो काफ़िला कम है।
  • मेरी कदर समझ सको तो आना महफ़िल में, वरना अभी रात पूरी नहीं हुई, मयखाने अभी भी खुले होंगे।
  • मुझमे और उनमे फ़र्क इतना था कि उन्हें घमंड खुद पर था और मुझे रिश्ते पर।

Related Post-

सौभाग्यशाली कैसे बने ?

श्री सीताहरण और श्री सीता विलाप

WIFI speed test कैसे चेक करें? 

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] Attitude Quotes (एटीट्यूड) एक ऐसा शब्द है,  जिसको अधिकतर लोग नकारात्मक अंदाज में ही देखते हैं। अगर कोई व्यक्ति अकड़ू है, कम बोलता है या सिर्फ अपने काम से ही मतलब रखता है तो, लोग उसे कहते हैं इसमें एटीट्यूड आ गया है। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular