Best Motivational Quote Of All Time प्रेरणादायक विचार : मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

Best Motivational Quote Of All Time प्रेरणादायक विचार – Best Motivational Quote of all time अथवा motivational thoughts हमारे जीवन मे हर्ष और उमंग भर देते है। यद्यपि कभी -कभी जिस प्रकार कागजो को जोड़ने के लिए पिन को चुभना होता है। या कुछ इसी प्रकार, घर के सभी सदस्यो की अच्छाई चाहते हुए भी कभी-कभार घर का मुखिया की कटु-सत्य बाते चुभती है। उसी प्रकार Best motivational quote भी  महशूश होते है। लेकिन किसी सच्चे हितैषी की तरह हमारा उचित मार्गदर्शन भी करते है। और अधिकतर हमे उत्साहित ही करते है।  जिससे हम जीवन मे अनेक प्रकार की उचाइयो को छूते है। अतः Best Motivational Quote पढ़कर अपने आपको नई उचाइया प्रदान करे, और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बने।।

Best Motivational Quote Of All Time प्रेरणादायक विचार

“प्रगति के लिए प्रयास करें, पूर्णता के लिए नहीं”।” “शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्यों का निर्माण करना है, न कि केवल वे जो पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते हैं। “यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है। ऐसी हिंदी मोटिवेशनल कोट्स (Motivational quotes in Hindi)  आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजबूत करते हैं, आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते हैं। इस दुनिया में कोई चीज और मुकाम ऐसा नहीं जिसे हम हासिल नहीं कर सके। अगर हमें किसी मुकाम को पाने का लक्ष्य  निश्चय को साथ किया है तो कितनी ही अध्याय उस मंज़िल को पाने के लिए सामने क्यों ना आए हम उन बाधाओं से लड़ते हुए अपनी मंजिल को बढ़ते रहेंगे हम उसको हासिल कर सकते हैं।

Best Motivational Quote Of All Time

Best Motivational Quote Details

Name Of Article Best Motivational Quote Of All Time प्रेरणादायक विचारWhat is Life
Best Motivational Quote Of All Time 2023
Category Badi Soch
Official Website Click Also

Also read –  COVID-19 से बचाव, के लिए अपनाएं आयुष मंत्रालय के ये टिप्स

10 Best Motivational Quote of all time

1 – जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।

अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।।

2 – जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है।

तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।।

3 –  अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।

इसलिए अच्छे काम के लिए प्रयास तो करो सफलता अवश्य मिलेगी।।

4 –  अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है।

जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है।।

5 –  हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है।

और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।।

6 –   सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है।

सपने वो है जो हमको नींद ही नहीं आने देते।।

7 –   असफलता ही सफलता की सीढ़ी है । इसलिए।

असफलता से घबराने की बजाए सफलता की शिक्षा लेनी चाहिए।।

8 –    आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है । क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है।

जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है। अतः आलस्य त्याग कर punctual बने।।

 

9 – असफलता अकेली होती है।

जबकि सफलता के बहुत से रिस्तेदार होते है।।

अतः धैर्य रखे और सफल बने।।

10 –  दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं। क्योंकि

सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।।

Read here –  दिमाग ही तुम्हारा दुश्‍मन है: Motivation Quotes

“शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं लेकिन फल मीठा होता है।” – अरस्तु 

अरस्तू के सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उद्धरणों में से एक, यह कथन केवल उस संघर्ष की वास्तविकता को व्यक्त करता है जिसे हर कोई शिक्षा प्राप्त करने के वर्षों के दौरान झेलता है। जबकि आपको रास्ते में कई संघर्षों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, केवल एक चीज जो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। अपनी गलतियों के साथ-साथ आपके सामने आने वाली कठिनाइयों से सीखें क्योंकि ये सभी आपके कौशल और क्षमताओं को निखारेंगे और अंततः आपको एक बेहतर और सीखा हुआ व्यक्ति बनाएंगे।

“सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं। वे अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं”- जॉन मैक्सवेल

सफल और असफल लोगों के बीच एकमात्र महत्वपूर्ण अंतर यह है कि पहले वाले वे दृढ़ निश्चयी और मजबूत नेतृत्व वाले लोग होते हैं, जो अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं, जबकि बाद वाले अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता की कमी रखते हैं। जो आप हमेशा से चाहते हैं उसे प्राप्त करने का प्राथमिक चरण उस पर अपना ध्यान केंद्रित करना और लक्ष्य के रूप में लगातार उसका पीछा करना है। जब यह विश्लेषण करने की बात आती है कि वे सफल हैं या असफल, तो कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ही एकमात्र विशिष्ट कारक हैं। सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उद्धरणों में से होने के नाते, यह आपको अपने लक्ष्यों के बारे में भावुक होना सिखाता है ताकि उन्हें निश्चित सफलता में बदल दिया जा सके।

“महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जानी चाहिए।” – जॉन लुबॉक 

इंग्लैंड के प्रसिद्ध परोपकारी लोगों में से एक ने कहा, यह उन शैक्षिक उद्धरणों में से है जो विषयों को रटने के पारंपरिक सीखने के तरीकों का मुकाबला करते हैं। लुबॉक ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को किसी विशेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों की यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है कि वे अपने छात्रों को केवल कक्षा में सीखने तक सीमित करने के बजाय ज्ञान के लिए प्रयास को प्रज्वलित कर रहे हैं।

“जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो कर सकते हैं उसमें हस्तक्षेप न करने दें ।” – जॉन वुडन   

आप अपने जीवन में बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपको बताएंगे कि आप काफी अच्छे नहीं हैं। जबकि आप कुछ चीजों के विशेषज्ञ नहीं हो सकते हैं, आपके पास अपनी ताकत और क्षमताएं होंगी और साथ ही ऐसे क्षेत्र भी होंगे जहां आप चमक सकते हैं। जबकि कई शैक्षिक उद्धरण होंगे जो आपको कभी हार न मानने के लिए कहेंगे, सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान में रखने की आवश्यकता है वह है अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना और अपने लक्ष्यों को मील के पत्थर में बदलने के लिए अपने स्वयं के अद्वितीय कौशल और क्षमताओं का उपयोग करना। दूसरों को अपने दिमाग में न आने दें और लक्ष्य पर नजर रखें और आप वहां पहुंच जाएंगे।

Check also –  Success define सफलता की परिभाषा क्या है?

छात्रों के लिए मोटिवेशनल कोट्स

आपकी  सफलता में साथ देने के लिए और आपको प्रोत्साहित करने के लिए कुछ मोटिवेशनल कोट्स (Education Quotes in Hindi) नीचे दिए गए हैं।

  1. “कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां
    अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे । “
  2. ” केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
  3. किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता l “
  4. “समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l “ “ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है l”
  5. “शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो l”
  6. “एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो है सिर्फ शिक्षा l”  – अमिताभ बच्चन
  7. “विधा एक कामधेनु के समान है जो हर मौसम में अमृत प्रदान करती है वह विदेश में एक माता के समान है जो रक्षण एवं हितकारी होती है l इसलिए विधा को एक गुप्त धन कहा गया है l” – चाणक्य
  8. “जिस दिन एक सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए तब मान लीजिएगा कि आप कामयाब हो गए l” – डॉक्टर अब्दुल कलाम
  9.  “शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है l” – नेल्सन मंडेला
  10. “हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है इसीलिए अपने  लक्ष्य पर काम करो l”
  11. “आपने शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है l”
  12. . “अपनों को संकट में डाल कर कार्य संपन्न करने वालों की विजय होती है कायरों कि नहीं ।” – जवाहर  लाल नेहरू
  13. “शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होताl शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता हैl”
  14.  “जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वो जुर्म का दरवाजा बंद कर देता है l”
  15. . “यह एक विधार्थी जीवन की कड़वी सच्चाई है कि आजकल परीक्षा के परिणाम में विधार्थी कितने भी नंबर ला दे तब भी उसका परिवार कभी खुश नहीं होता l इसीलिए नंबर के बदले सीखने पर ज्यादा ध्यान दें  l”
  16. “हिसार योजनाओं पर विजय पाना हंसाने लेकिन जो अपने ऊपर विजय पा रहे वही सच्चा विजाई है। –गौतम बुद्ध
  17. “सफल और असफल विधार्थी में एक ही फर्क होता है एक सफल विधार्थी शिक्षा के अलावा किसी ओर चीज पर ध्यान नहीं देता जबकि असफल विधार्थी शिक्षा के अलावा सब पर ध्यान देता है l”
  18. ” तपस्या धर्म का पहला और आखिरी कदम है । –महात्मा गांधी

Check Out: what is life in Hindi? जीवन क्या हैं, जीवन का उद्देश्य क्या हैं?

मोटिवेशनल कोट्स फॉर सक्सेस

‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले भारत रत्न और मशहूर वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम। जिन्होने भारत को प्रगतिशील बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।भारत के राष्ट्रपति रह चुके अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स नीचे दिए गए हैं-

  • इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।
  • शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।
  • विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।
  • अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
  • छोटा लक्ष्य अपराध हैं; महान लक्ष्य होना चाहिए।
  • शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
  • किसी भी मिशन की सफलता के लिए, रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं।
  • इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
  • जीवन एक कठिन खेल हैं। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।
  • यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।

Related Posts

Dream Bigger Dream Anything बड़े सपने देखो कोई भी सपने देखो

habits of successful people. आदते आपका भविष्य तय करती है ।

champion के निर्णय कुछ ऐसे होते है । जो उसे success बनाते है ।

9 thoughts on “Best Motivational Quote Of All Time प्रेरणादायक विचार : मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी”

Leave a Comment

%d bloggers like this: