Conference Call क्या है? Better conference calls कैसे करे? – जानिए better conference calls के बारे मे Hindi मे पूरी जानकारी।
हैलो दोस्तों आपका स्वागत है आज हम आपको Conference Call क्या है? Better conference calls कैसे करे? के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप mobile से better conference calls Kaise Kare के बारे में भी जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। अर्थात better conference calls क्या है? conference calls कैसे करे? Hindi मे पूरी जानकारी। हमे उम्मीद है की, आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आयेगी।
आप सभी ने Conference Call के बारे में तो जरूर सुना होगा। यह एक टेलीफोन या मोबाइल Call है, जिसमें एक साथ एक समय में कई लोग बात कर सकते है। इसका क्रेज अब काफी बढ़ गया है। Corporate Office, Business में Conference Call From Mobile पर ही बात होती है। आपने कई लोगों को Conference Call करते हुए देखा होगा।
Conference call क्या है?
Contents
कॉन्फ्रेंस कॉल का मतलब होता है, दो या दो से अधिक लोगों का अलग-अलग जगह पर होकर भी एक साथ बात करना। यह बहुत सारे लोगों का एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर आ जाना कॉन्फ्रेंस कॉल कहलाता है। यहां पर हम बहुत सारे लोगों से एक साथ बात करते हैं।
Conference Call का मतलब कई लोग एक समय में अपने Android Phone से एक साथ बात कर सकते है। जैसे अगर आपके बहुत सारे दोस्त है और वे अलग-अलग शहर में रहते है और आपको उनसे बात करनी है, तो इस Condition आप सबको अलग-अलग Call करते है। लेकिन अगर आपको सभी से एक ही बात करनी है, तो उसके लिए आप Conference Call की Help ले सकते है। इससे आप सभी दोस्त एक साथ एक ही Call पर Group में बात कर सकते है। इससे आपको सबसे अलग-अलग Call करने की जरूरत भी नही होगी और आपका समय भी खराब नही होगा।
Conference Call की आवश्यकता क्यो होती है?
दोस्तों कॉन्फ्रेंस कॉल की आवश्यकता तब सबसे ज्यादा होती है, जब हम किसी ऑफिस में काम करते हैं और हमें सब मेंबर्स को एक साथ सूचना देना होती है। उदाहरण के लिए अगर आपको बॉस ने कहा कि यह इंफॉर्मेशन सबको बता देना। तब आप एक-एक करके सब मेंबर्स को कॉल करेंगे। अब ऐसे में अगर आपको पता है कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे किया जाता है? तब आप इसका यूज करके सब मेंबर्स को कॉन्फ्रेंस कॉल पर ले कर एक साथ वह इंफॉर्मेशन सभी मेंबर्स को दे सकते हैं। इससे आपको फोन लगाकर बार-बार एक ही बात नहीं करना पड़ेगी। और आपका समय भी बच जायेगा।
Mobile मे कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करे?
दोस्तों कॉन्फ्रेंस कॉल करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। हम यहां पर आपको xiaomi के मोबाइल की सहायता से कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे किया जाता है? यह बतायेंगे।
यदि आप कोई सा दूसरा स्मार्ट फोन का उपयोग कर रहे हैं तो, उसमें आपको थोड़ा change देखने को मिल सकता है। लेकिन पूरी प्रोसेस यही होगी। तो चलिए और बिना देर किए शुरू करते हैं, और आपको बताते हैं कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे किया जाता है?
Step1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल को on कीजिए। और अपने मोबाइल के contact list में जाए। और उस व्यक्ति को कॉल करें, जिससे आप सबसे पहले बात करना चाहते हैं।
Step2- अब पहले वाले व्यक्ति को कॉल करने के बाद आप उस व्यक्ति के फोन उठाने तक wait करें। जब वह व्यक्ति कॉल उठा ले, तब आप उसे hold पर रख दे। और फिर आपके मोबाइल में Add Call नाम से बटन होगा उस पर क्लिक करें।
Step 3- अब आप जैसे ही Add बटन पर क्लिक करोगे, उसके बाद आपके सामने contact list open होगी। यहां पर आपको contact पर क्लिक करना है।
Step4- अब आप contact list मैं उस व्यक्ति के नाम के ऊपर क्लिक करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं। कॉल करने के बाद जब वह व्यक्ति कॉल उठा लेगा तो फिर आपको यहां पर Merge वाला option दिखेगा। आपको इस option पर क्लिक करना है।
Step5- जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे आपकी कॉल कॉन्फ्रेंस हो जाएगी। और आप उन दोनों व्यक्ति से बात कर सकते हो।
Step6- इस तरह आप अपने बाकी दोस्तों को भी Add करके कॉल कांफ्रेंस कर सकते हैं।
Landline number से Confrence Call कैसे करे?
दोस्तों landline number से भी कॉन्फ्रेंस कॉल करना आसान है। इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step1- सबसे पहले आप अपने landline फोन में डायल पैड पर दिए गए talk and flash बटन को दबाएं। और डायल के सुनने तक का वेट करें।
Step2- इसके बाद आप जिस व्यक्ति से सबसे पहले बात करना चाहते हैं, उसके landline number को डायल करें।
Step 3- अब आप उस व्यक्ति के फोन उठाने का wait करें। जब वह फोन उठा ले तो उसे होल्ड पर रखने के लिए कहें। लेकिन उस व्यक्ति को यह जरूर कहें कि वह फोन ना रखें। वरना कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होगा।
Step 4- आप दोबारा अपने फोन में talk या flash बटन को दबाएं और अपने फोन में उस व्यक्ति का landline डायल करें जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते हैं।
Step5- अब जब उस व्यक्ति के पास कॉल जाएगी और वह फोन उठा लेगा तो आपका कॉल कांफ्रेंस हो जाएगा। इस तरह आप दूसरे व्यक्ति को भी Add करके कांफ्रेंस कॉल पर ले सकते हैं।
Better conference calls कैसे लिया जाता है?
दोस्तों यह थे कुछ आसान से तरीके जिसकी सहायता से आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं। और सब के साथ एक साथ बात कर सकते हैं।
अब WhatsApp में कितने लोगों के साथ कर सकेंगे better conference calls जानिए
फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही ग्रुप वीडियो कॉल में पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाने का एलान किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। WhatsApp मैसेंजर के ग्रुप में अब एक साथ आठ आपस में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
इससे पहले सिर्फ 4 लोग ही एक बार वीडियो कॉलिंग कर सकते थे, हालांकि व्हाट्सएप का नया अपडेट अभी कुछ ही लोगों को मिला है, लेकिन धीरे-धीरे सभी लोगों को मिल जाएगा। यह फीचर ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों के लिए है।
better Conference Calls पर कितनी देर तक बात कर सकते हैं?
conference call meaning in हिन्दी ?
यह एक टेलीफोन या मोबाइल Call है जिसमें एक साथ एक समय में कई लोग बात कर सकते है।
Perfect knowledge about better conference calls.
Thank you very much