habits of successful people – दुनिया के वीआईपी लोग पूरे दिन productive या ऊर्जावान रहते है । क्योंकि वे लोग इन अच्छी habits को follow करते है । विदित रहे, गाड़ी चाहे कितनी भी महंगी क्यों न हो उसे ईंधन की जरूरत होती ही है ।
इसी प्रकार हमे भी ऊर्जावान या productive बने रहने के लिए सुबह -सुबह कुछ समय body health ,कुछ समय mental health तथा कुछ समय soul health पर लगाना चाहिए । यह हमारी habits मे सुमार होना चाहिए । दुनिया के successful people इन magical morning habits को follow करते है ।
best habit of successful people. सफल आदते
- दुनिया के अधिकांश सफल लोग सबसे पहले सुबह उठकर मुस्कुराते हुए पाँच बार गहरी सांस लेते एवं छोडते है । इस मुस्कुराहट के साथ प्रक्रिया मे ऐसा महशूश करते है,मानो विजय करने आ रहा हू ।बिल्कुल तनाव -रहित रहते है ।
- सभी वीआईपी लोग सुबह उठते ही भगवान का शुक्रिया जरूर अदा करते है । क्योंकि नींद मे इंसान मृत समान होता है ।और पुनः जब उठता है,तो यह प्रकृति या भगवान का आशीर्वाद ही है ।अतः भगवान का शुक्रिया और अच्छे दिन की आशावादी भाव के साथ शुरुआत करनी चाहिए ।सफल लोग यही करते है ।विदित रहे केवल ज्ञान से ही नहीं,अपितु आचरण से सफलता मिलती है ।इसलिए इन सभी habits को daily routine मे अपनाना चाहिए । स्पष्ट dream अथवा लक्ष्य habit of successful people
- आपके घर मे आपके dream या vision board लगे होने चाहिए ।अर्थात आपका लक्ष्य या vision board जो आप achieve करना चाहते हो,वह आपके शयन कक्ष मे आपके सामने वाली दीवार पर जरूर होना चाहिए ।जिससे ब्रह्मांड अथवा subconscious mind मे यह संदेश जाए ।और आपका ब्लू प्रिंट बन जाए । vision board पर वो सब होने चाहिए ।जैसे -आप जो गाड़ी,घर,अवार्ड चाहते है ।यहाँ तक कि आपके सामने वह तस्वीर भी होनी चाहिए ।जहां आप (देश या विदेश के प्र्शिद्ध या पर्यटक स्थल की तस्वीर ) घूमने जाना चाहते है ।और यह board शयन कक्ष के अलावा आपके office , study room मे रखो तो और best रहेगा । अतः हर सुबह अपना vision board जरूर देखे और चाहत के साथ देखे । ऐसा सोचे मानो आप बहुत जल्द ही अपना dream या लक्ष्य achieve कर रहे है ।
- सुबह – सुबह अपने बच्चे kids को hug या आलिंगन मे ले । positive energy के साथ । और यदि अपने जीवन साथी को hug कर सकते है तो hug करे या आलिंगन मे ले । सुबह – सुबह अपनी positive energy उनमे transferकरे।
- रोज सुबह अपने से बड़ो के पैर छूकर आशीर्वाद ले । यह हमारी शदियो पुरानी best habit है जो हमे सफलता के साथ – साथ नम्रता भी सिखाती है ।
- spirituality से ब्रह्माण्ड का connection है । इसलिए रोजाना 10 minute सुबह – सुबह meditation करे और positive एवं अच्छे की आशा करे । क्योकि इसका संबंध subconscious mind से है । वैसे भी ‘जितने बड़े सपने उतना बड़ा संघर्ष‘ करना पड़ता है । इसी प्रकार यदि बड़े सपने साकार करने है तो इन अच्छी habits को अपनाकर खुद को charge करना जरूरी है । याद रहे mobile चाहे कितना ही महंगा हो चार्ज करना ही पड़ता है । इसी प्रकार आप कितने ही intelligent हो, आपको सिद्धांतों का पालन करना ही चाहिए । habits ही आपका भविष्य तय करती है ।
- हर दिन सुबह motivational पुस्तके पढे या speech सुने या www.badisoch.in सर्च कर पढे । कम से कम 20 मिनट mind charging हेतु जरूर समय निकाले । और लगभग आधा घंटा morning walk या body charging हेतु समय निकाले ।दुनिया के लगभग सभी सफल लोग इन habits को अपनाया है ।और habits ही आपका भविष्य तय करती है ।
habits of successful people. आदते आपका भविष्य तय करती है । Details
Name Of Article | habits of successful people. आदते आपका भविष्य तय करती है । |
habits of successful people. आदते आपका भविष्य तय करती है । | Click Here |
Category | Badi Soch |
Telegram | |
---|---|
Official Website | Click Here |
यह भी पढे –
Best Habits जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है ।
जिम्मेवारी निभाओगे तो सफलता भी पाओगे ।
सोच बदल देगी आपके जीने की यह कहानी जानिए कैसे ?
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
10 thoughts on “habits of successful people. आदते आपका भविष्य तय करती है ।”