How To Save Water in Hindi
नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 तक 21 भारतीय शहरों में भूजल यानी ग्राउंड वॉटर के खत्म हो जाने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो इससे करीब 10 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. गौर करने वाली बात तो यह है कि इन शहरों में चेन्नई और दिल्ली जैसे देशों के नाम शामिल है, जोकि जल संकट का सामना कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में चेन्नई शहर से आई तस्वीरें किसी से छिपी नहीं है.
कई बार वहां हालात इतने खराब हो गए कि लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हुए. हॉस्टल, आईटी कम्पनीज और होटल सब या तो बंद करने पड़े, या फिर अनियमित तरीके से खोले गए. लोग पानी के लिए हाथा-पाई करते तक देखे गए. ऐसे में अगर जल्द ही इस समस्या पर काम नहीं किया गया, तो स्थिति और खराब हो सकती है. तो आइए आज उन तरीकों को जानते हैं, जिनकी मदद से पानी का संरक्षण संभव है.
How To Save Water Details
Name Of Article | How To Save Water in Hindi |
How To Save Water | Check here |
Category | Badi Soch |
Telegram | |
---|---|
Official Website | Click Also |
Also read – Happy Holi Wish 2023 in Hindi
पानी का क्या अर्थ है । Water Meaning in Hindi
पानी का एक सीधा सा अर्थ है जीवन, हमारे जीवन के लिए पानी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना महत्वपूर्ण जीवन के लिए भोजन है।
पानी के द्वारा ही सभी प्राणी, जीव-जंतु, पेड़ पौधे जीवित हैं यदि पानी नहीं होगा तो पृथ्वी पर जीवन संभव ही नहीं है।
पानी को अंग्रेजी भाषा में Water कहते हैं, Water का Hindi में अर्थ (Water Meaning in Hindi) है पानी। और पानी का अर्थ है जीवन। पानी हमारे जीवन का आधार है।
मानव जीवन में जल का महत्व । Importance of Water in Human Life
क्या आप जानते हैं पृथ्वी लगभग 75% जल से घिरी हुई है और इसका 97% जल समुंद्र में है। अब आप सोच रहे होंगे जब पृथ्वी पर इतना जल है तो आखिर जल की कमी कैसे होगी, लेकिन यह बात ध्यान देने वाली है कि पृथ्वी पर मौजूद कुल जल में से केवल 3% जल ही पीने योग्य है।
बाकी बचा हुआ जल खरा यानी पीने योग्य नहीं है। अब आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि पृथ्वी पर जल की तो कोई कमी नहीं है लेकिन पीने योग्य जल की काफी कमी है और आने वाले समय में इसका परिणाम देखने को मिल सकता है।
Also read – Experience Letter: Format, Sample, Tips & Examples
जल के दूषित होने के कारण । Due to water Contamination
जल को दूषित करने में सबसे बड़ा हाथ मनुष्य का ही है(how save water) । आज मनुष्य ने बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों कारखानों का निर्माण कर लिया है इन फैक्ट्रियों तथा कारखानों में अपने अनुसार वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है जिन्हें उपयोग में लाया जा सके।
लेकिन इन फैक्ट्रियों और कारखानों से निकलने वाले दूषित जल को नदियों झीलों या तालाबों में बहा दिया जाता है। जिससे नदियों या तालाबों का स्वच्छ जल भी पूरी तरह दूषित हो जाता है।
केवल इतना ही नहीं इन नदियों झीलों और तालाबों में उपस्थित दूषित जल को जीव जंतु पीते हैं जिसके कारण उनकी बहुत दर्दनाक मृत्यु होती है।
लेकिन how save water इस बात पर कोई ध्यान नहीं देता। बल्कि इस पर कोई विचार भी नहीं करता, यह एक काफी बड़ी समस्या है। अगर इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय काफी भयानक सिद्ध हो सकता है।
पानी की कमी का प्रभाव । Water Scarcity Effect
पानी की कमी से गरीब किसान आत्महत्या तक कर लेते हैं तथा इसके अलावा और कई सामाजिक मुद्दे हैं जो पानी की कमी के कारण समस्या का विषय बना हुआ हैं।
स्वच्छ पानी की कमी के कारण लोग अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के एक सर्वेक्षण के अनुसार यह सामने आया कि लगभग 16,632 किसान आत्महत्या कर लेते हैं क्योंकि पानी की कमी के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं। भारत और दूसरे कई देशों में आत्महत्या अशिक्षा तथा सामाजिक मुद्दों का कारण भी पानी की कमी है।
Read here – What Is Life : जीवन क्या है। जीवन की परिभाषा।
जल बचाने के महत्वपूर्ण तरीके । How To Save Water
जल मनुष्य के लिए प्रकृति का एक अनमोल उपहार है जल उन सभी महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है जिसके द्वारा धरती पर जीवन संभव है। जल को बचाना और इसका सदुपयोग करना हमारे लिए काफी आवश्यक है यदि हम इसे यूं ही व्यर्थ करते रहेंगे तो भविष्य में हमें पानी की कमी के कारण अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
हमेशा जरूरत पड़ने पर ही पानी के नल का उपयोग करें अन्यथा इसे बंद करके रखें। इस बात का खास ध्यान रखें कि फलों तथा सब्जियों को पानी से धोने के बजाए उन्हें पानी से भरे बर्तन में धोएं। जिससे पानी की बर्बादी कम होगी।
नहाते समय सावर की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करें। जिससे जितना उपयोगी होगा आप उतने ही पानी का प्रयोग करेंगे!पेड़ पौधों में पानी डालते समय पाइप की जगह Water Cane का प्रयोग करें। इससे आवश्यकता अनुसार पानी ही उपयोग होता है। और अगर हम पेड़ पौधों को पाइप से पानी देते हैं तो उससे काफी अधिक मात्रा में पानी बर्बाद हो जाता है।अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं जिससे अच्छी बारिश हो। और सभी नदी नाले उचित मात्रा में भर सकें।
गर्मी के मौसम में कूलर आदि में आवश्यकता से अधिक पानी ना डालें। केवल उतना ही पानी का उपयोग करें, जितने पानी की आवश्यकता हो।
How To Save Water- पानी की बचत के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं?
- पानी की सुरक्षा के लिए ग्लोबल वॉर्मिंग पर नियंत्रण की अत्यधिक आवश्यकता है क्योंकि ग्लेशियर लगातार पिघल रहे हैं जो पानी की सुरक्षा को लेकर एक काफी गंभीर विषय है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात हमें अपने मित्रों पड़ोसियों और सहकर्मियों को पानी बचाने के लिए जागरूक करना होगा जिससे वह भी पानी को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
- हमें अपने बागानों तथा उद्यानों में तभी पानी देना चाहिए जब उसकी आवश्यकता हो।
- टपकती हुई पाइपलाइन की सदैव जांच करनी चाहिए खास तौर पर फ्लश टैंक और नल पर।
- हो सके तो अपने वाहनों को बाग में ही धोएं जिससे वह पानी पेड़ पौधों में ही जाएगा और व्यर्थ नहीं होगा।
जल के महत्व पर कुछ महत्वपूर्ण लाइन
- H2O जल का रासायनिक नाम है जल में हाइड्रोजन के दो अणु और ऑक्सीजन का एक अणु उपस्थित होता है।
पृथ्वी का लगभग 75% भाग जल से गिरा हुआ है लेकिन इसमें से केवल 3% जल ही पीने योग्य है बाकी बचा हुआ से - जल खारा यानी पीने योग्य नहीं है।
- पृथ्वी पर अधिकांश मीठा जल नदियों या झीलों से नहीं बल्कि भूमि से प्राप्त होता है।
- जल के बिना किसी भी प्राणी का जीवन असंभव है।
- हम अपने घरों में जिस बिजली का प्रयोग करते हैं उसका उत्पादन भी जल से ही होता है।
- बिना जल के जीव जंतु या मनुष्य तो क्या पेड़ पौधे भी जीवित नहीं रह सकते।
- स्वस्थ रहने के लिए एक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 2 लीटर पानी पीना चाहिए।
- भूमि जल के साथ साथ वर्षा का जल भी काफी आवश्यक है क्योंकि वर्षा का जल भूमि जल के मुकाबले ज्यादा स्वच्छ माना जाता है। पेड़ पौधों में इसका काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है क्योंकि जब बारिश होती है तो पेड़ पौधों में
- भी हरियाली आ जाती है और नए पेड़ पौधों का निर्माण होने लगता है।
- जल के द्वारा ही फसलें विकसित हो पाती है और उनमें अच्छा अनाज उत्पन्न होता है।
Related Posts
friendship क्यो जरूरी ? जानिए विस्तार पूर्वक ।
How To Maintain The Discipline at School : स्कूल में अनुशासन का महत्व
जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है! It is important to have goals in life!
2 thoughts on “How To Save Water in Hindi: पानी की बचत कैसे करे?”