Thursday, April 25, 2024
Homeबड़ी सोचSuccess: जीवन में सफलता का महत्त्व।

Success: जीवन में सफलता का महत्त्व।

जीवन में सफलता का महत्त्व ( Success)- क्या यह बात सच नहीं है कि इस दुनिया में हर कोई अपने जीवन में सफल होने का प्रयास करता है। मैंने अपने जीवन में आज तक ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा जो असफलता की इच्छा रखता हो। आपने एकलव्य का नाम अवश्य सुना होगा जो कि एक शूद्र जाती से था। महान महाकाव्य महाभारत में एकलव्य की कहानी कड़ी मेहनत का एक बड़ा उदहारण है, जिसने अपनी कड़ी मेहनत के कारण बिना किसी गुरु के संरक्षण में अपनी सफलता को साबित किया।

जब गुरु द्रोणाचार्य ने एकलव्य को धनुर्विद्या को सीखाने से मना कर दिया था, तब एकलव्य ने गुरु द्रोणाचार्य के इनकार करने के बावजूद भी उसने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ निश्चय के साथ खुद को एक सफल धनुर्धर साबित किया। इस निबंध के द्वारा मैंने सफलता के वास्तविक अर्थ और हमारे जीवन में सफलता के महत्त्व से आपको अवगत कराने की कोशिश की है। यह विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में काफी सहायक होगा।

जीवन में सफलता का महत्त्व

सफलता एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन को सार्थक बनाती है। जीवन में यह सीढ़ी का वह उच्चतम बिंदु है जहां हम सभी पहुंचना चाहते है। हम सभी ने सांप सीढ़ी का खेल अवश्य ही खेला होगा इस खेल में कई बार हमें साप काट लेते है, नहीं तो हम आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते। ठीक इसी प्रकार हमारी सफलता की कहानी है। सफलता की उच्चतम सीढ़ी तक पहुंचने के लिए हर कदम चुनौतियों से भरी होती है। हमें अपने जीवन में सफल होने के लिए इन सभी चुनौतियों का सामना करने और इन चुनौतियों से पार पाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Success

Success Details

Name Of Article जीवन में सफलता का महत्त्व
जीवन में सफलता का महत्त्व Check here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

Also read –  जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है! It is important to have goals in life!

सिधान्तो से सफ़लता

सफलता प्राप्ति के लिए निश्चित सिद्धांतो को अपनाना चाहिए । जो सर्वमान्य और श्रेष्ठ होते है । जो पर्याप्त होते है । फिर भी यदि हम इन दो सिध्स्न्तो को अपना ले । या सिर्फ दो habit में सुधार का लेंगे तब भी हम सफलता कीऊचाइयों को छूएंगे । इस ब्लॉग में उन दो महत्वपूर्ण सिधान्तो का वर्णन इस प्रकार है –1 आत्मसुधार से सफलता । 2 संगत सुधार से सफलता ।

आत्मसुधार से सफ़लता

जिस तरह मजबूत building या बड़ी building की नीवं का मजबूत होना जरुरी होता है । कुछ उसी तरह सफलता के लिए भी व्यक्ति के सिधान्तो का मजबूत होना जरुरी है । अपना वादा हो या इरादा हमेशा मजबूत होना चाहिए । किसी भी मामले या क्षेत्र में सफलता के लिए यह बहुत जरुरी है ।

यदि आपने अपना लक्ष्य बना लिया है । तो फिर उसे achieve करने के लिए आपका इरादा भी मजबूत होना चाहिए । किसी से कोई वादा किया हो तो ,उसे निभाना चाहिए । आपकी यह पहचान होनी चाहिए,कि ‘आप अपने वादे के पक्के है ।’ या आपके वादा का base मजबूत है ।

”अपना वादा पूरी सिद्दत से निभाओ । वह (promise ) चाहे आपने दूसरो से किया हो ,या अपने आप से । अर्थात वादा और इरादा baseful होना चाहिए । वादा और इरादा में पूर्णतया सच्चाई और ईमानदारी का समावेस होना चाहिए । या सच्चाई भी ईमानदारी पूर्वक होनी चाहिए ।”

संगत सुधार से सफ़लता

आप जिन लोगो के साथ रहते हो । आप उन्ही की तरह बन जाते होक्योंकि हम जिनके साथ रहते है । वे लोग हमारी life को सबसे ज्य्यादा प्रभावित करते है । यदि अपने आसपास negative ,toxic और demotivated लोगो को रखोगे तो आप भी उनके जैसे बन जाओगे । इसलिए positive लोगो की संगत अपनाये ।

माना की हर किसी को साथ (company ) की जरूरत होती है । लेकिन इसका मतलब यह नही ,कि आप demotivated या unproductive लोगो के साथ रहोगे । इसलिए positive और productive लोगो का साथ अपनाओ ।जो तुम्हे motivated  कर सके और best सलाह दे ।साथ ही अपने occupation या किसी भी क्षेत्र में best quality रखते हो । healthy और meaningful relationship रखे । जो तुम्हे inspired करे । try करे ।

जिनकी संगत से आप प्रेरणा प्राप्त करो ।और जीवन में सफल बनो । उन्हें अपनाना चाहिए । क्योंकि संगत का प्रभाव हर उम्र और हर किसी पर पड़ता है । चाहे कोई स्वीकारे या न स्वीकार करे ।

Important Point of Success

Success

“Everybody loves success but they hate successful people”. Every man loves success.  But the successful man hates. And having such a thought is a hindrance to achieving success. That is, it is okay to love success. But it is wrong to hate a successful person. Because A successful person should be respected. One should not hate. We want solidness. So There is every possibility of meeting it. Whether it is positive or negative. Therefore, we should also respect a successful person like success. We should not hate him.

Click here – सफलता (successful)

Self-Improvement For Success

To achieve success one must adopt certain principles. Those who are acceptable and superior. Those are enough. However, if we take these two principles or only improve two habits, we will still touch the heights of success. These two important principles are described in the blog as follows – Success by self-improvement.

Success by self-improvement

So Just like a strong building or a big building foundation needs to be strong. In the same way, for success, it is also important for a person to be strong. His promise or intention should always be strong. It is very important for success in any matter or field. If you have made your goal. Your intention must also be strong to achieve it. If you have made a promise to someone, you should fulfill it. You must recognize that you are firm in your promise. Or the base of your promise is strong. Follow your promise with the utmost integrity. That (promise) even if you have made it to others, Or by itself. That is, promise and intention must be base full. Promise and intention must consist entirely of truth and honesty. Or the truth must also be honest.

Success by the company

People you live with. You become like them. Because those we live with. They affect our lives the most. If you keep negative, toxic, and demotivated people around you, then you also like them. You will become. Therefore, follow the company of positive people. Everyone in the mind needs a company. But this does not mean that you will live with demotivated or unproductive people. To adopt positive and productive people. Who can motivate you and give you the best advice? Also, keep the best quality in your occupation or any field. Healthy And have a meaningful relationship. What inspires you. Try.

So Get inspiration from those with whom you belong. And be successful in life. They should be adopted. Because Sangat has an influence on every age and everyone. Whether one accepts or not.

Related Posts

लोक व्यवहार PDF: लोक व्यवहार पुस्तक हिंदी में पढ़े ।

Success define सफलता की परिभाषा क्या है?

Top 10+ Best positive thoughts in Hindi सकारात्मक विचार हिन्दी मे

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular