Tuesday, April 23, 2024
Homeबड़ी सोचधैर्य साथ छोड़ने लगे तो मुस्कुराकर एक क़दम और चले।

धैर्य साथ छोड़ने लगे तो मुस्कुराकर एक क़दम और चले।

धैर्य से हर समस्या पर विजय ।

धैर्य एवं उत्साह-पूर्वक हर कठिनाई और संकट का मुकाबला किया जा सकता है । इसलिए जब भी ‘जीवन पथ’ पर कोई कठिनाई या संकट नजर आयें, सबसे पहले मुस्करा देना। या यूँ कहे,धैर्य-पूर्वक  हर कठिनाई का डटकर मुकाबला कर अपने सामने ‘बौना’ मानना। क्योंकि इन्सान जितनी बड़ी समस्या या संकट से टकराकर आगे बढ़ जाता है। उतनी ही बड़ी उपलब्धि उसके साथ-साथ चलती है। या यूँ कहे ‘हमेशा संकट रूपी farm में ही उपलब्धियों  की फसल लहलहाती है।”बस हमें धैर्य बनाये रखना चाहिए।

यह भी पढ़े   कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है

धैर्य एवं positive सोच के साथ एक प्रयास ओर ।

”मन के हारे हार है, मन के जीते जीत” इसलिए  चैम्पियनो  की मानसिकता को अपनाए तथा हमेशा किसी भी प्रकार के संकट के समय स्वयं को विजेता की अनुभूति कराये।

जब भी समस्याओ से आहत हो, या आप पर निराशा,चिंता,दुःख, या आत्म बल की कमी का भाव हावी हो  अर्थात आपके शरीर (body) में cortisol harmons release हो ,तो आप अपने विचारों में सृजन करो। अर्थात उत्साह आशा एवं सुख का भाव जागृत करो चाहे अभ्यास पूर्वक ही और टेस्टस्टोरेन  hormons को body में increase करो। जो cortisol hormones के विपरीत काम करेगा। अर्थात आप खुशी,आशा एवं उत्साह को महसूस करोगे।

 

याद रखे, हमेशा संकट का समय एवं विपरीत परिस्थितियां ही हमे हमारी पहचान कराते है। तथा हमारी क्षमता और योग्यता को तराशता है। इसलिए संकट का घबकर नहीं मुस्कुराकर सामना करना चाहिए ।

यह भी पढ़े  सोचों तो leader की तरह

100 Best of Narendra Modi Motivational Quotes - Good Morning ...

 

धैर्य साथ छोड़ने लगे तो मुस्कुराकर एक क़दम और चले। Details

Article Name धैर्य साथ छोड़ने लगे तो मुस्कुराकर एक क़दम और चले।  
Category बड़ी सोच
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click here

जब भी आपका धैर्य साथ छोड़ने लगे,तो जरुर ”चैम्पियनो की बायोग्राफी पढ़े”।अथवा सफल लोगो से motivational speech सुने। इससे धैर्य बनाये रखने में काफ़ी सहयोग मिलेगा। मानसिक रूप से सदा मजबूत रहे ।यह सोचे ईश्वर ने हमे तरासने के लिए ऐसी परिस्थतियां increase की है।जो थोड़े समय के लिए है।आगे अनुकूल समय और परिस्थतियां होंगे । और हम नई बड़ी उपलब्धियों के साथ ‘जीवन पथ’ पर सदा आगे बढेंगे। और

 

धैर्य

विश्वास-पूर्वक जब आप ऐसा सोचंगे तब सचमुच subconcisous mind की शक्ति  या संदेश से खुशिया आपके चहरे पे तथा  उपलब्धियां आपके साथ-साथ चलेंगी। इसलिए ‘जीवन पथ’ पर सदा आशा और उत्साह के साथ-साथ आगे बढ़ते चलो मगर घबराकर नहीं मुस्कुराकर आगे बढ़ो। ऐसे मनोभावो से सफलता आपके साथ होंगी और कठिनाईया आपसे दूर अर्थात समाप्त होंगी।

https://badisoch.in/badi-soch/best-motivational-quote-of-all-time/

 

धैर्य

यह भी पढ़े   जानिए,आप महत्वपूर्ण बन रहे है,अथवा महत्वहीन ।


 

धैर्य
धैर्य साथ छोड़ने लगे तो मुस्कुराकर एक क़दम और चले।

 

Patiently conquer every problem.

Every difficulty and crisis can be fought with patience and enthusiasm. So whenever there is any difficulty or crisis on the life path, first of all, smile. Or simply say, to face every difficulty and face it as ‘dwarf’. Because a person goes ahead with a problem or crisis. An equally great achievement goes along with it. Or simply say, “It is always the crop of achievements in a crisis-prone field.” Just we must be patient.,

यह भी पढ़े   कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है

An effort with positive thinking.

“Mana ki loser haar, win mana ko jeet”, so adopt the mentality of champions and always feel yourself a winner in any kind of crisis.

Whenever problems are hurting you or you have a feeling of disappointment, anxiety, sorrow, or lack of self-strength, that is, cortisol hormones release in your body, then you create in your thoughts i.e. enthusiasm, feeling of hope and happiness. Awake even if practiced and increase testosterone hormones in the body. Which will work in contrast to cortisol hormones? That is, you will feel happiness, hope, and enthusiasm.

Remember, we always identify us at the time of crisis and adverse situations. And our ability and ability are polished. Therefore, you should not face a crisis with a smile.

यह भी पढ़े  सोचों तो leader की तरह

100 Best of Narendra Modi Motivational Quotes - Good Morning ...

Whenever you start leaving your patience together, you must “read the biography of champions”. Or listen to motivational speech with successful people. This will help you to maintain patience mentally and always be strong. So think that God has increased the situation to give us our abilities, which is for a short time. There will be favorable times and circumstances. And we will always move forward on the life path with new big achievements. And

 

धैर्य

When you think like this, then with the power or message of a truly subconscious mind, happiness will be on your face, and achievements will go with you. Therefore, always keep moving forward on the life path with hope and enthusiasm, but do not panic and go ahead with a smile. Success in such feelings will be with you and difficulties will be away from you.

धैर्य

           

यह भी पढ़े   जानिए,आप महत्वपूर्ण बन रहे है,अथवा महत्वहीन ।

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular