जीवन के अच्छे विचार 2023 Best Jivan Ke Acche Vichar Status In Hindi

जीवन के अच्छे विचार – Achhe Vichar in Hindi (जीवन के अच्छे विचार) : अगर आपको जीवन में सफल होना हैं तो आपको अपने मन में अच्छे विचार लाने चाहिए।। अच्छे विचार जो आपकी लाइफ बदल देंगे आज हम इस पोस्ट में Achhe Vichar in Hindi लाये हैं जो आपको जरुर पढने चाहे । और अपने दोस्तों को भी भेजने चाहे ताकि उनको भी कुछ अच्छी प्रेरणा मिले जिंदगी जीने का असली मकसत क्या है? यह पता चले । इस पोस्ट में हमने Achhe Suvichar, प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, Achhe Vichar Images आदि पोस्ट किया है ।

Best Jivan Ke Acche Vichar Status In Hindi

जहर मे भी इतना जहर नही होता

जितना जहर दूसरों के लिए

लोग जहन मे रखते हैं।

Zahar Me Bhi Itna Zahar Nhi Hota

Jitna Zahar Dushro Ke Liye

Log Zahan Me Rakhte Hai.

 

अगर आपने दर्द में भी मुस्कुराना सीख लिया

तो समझिए आपने जिन्दगी जीना सीख लिया

Agar Aapne Dard Me Bhi Mushkurana

Sikh Liya To Samajhiye Aapne Zindagi

Jeena Sikh Liya.

 

अपने जख्मों को लोगों को दिखाने से पहले

जरा सोच लेना चाहिए क्योंकि आजकल लोग

जख्मों पर मरहम नही नमक लगाते हैं।

Apne Zakhmo Ko Logo Ko Dikhane Se

Pahle Zara Soch Lena Chahiye Kyoki

Aajkal Log Zakhmo Par Marham Nhi

Namak Lagate Hai.

Best Jivan Ke Acche Vichar Status In Hindi 2023

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है !
यदि आप एक सुखी जीवन जीना चाहते हैं,
तो इसे एक लक्ष्य से बांधें न कि लोगों या चीजों से !
हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं,
अगर हमारे पास आगे बढ़ने की हिम्मत हो !
व्यक्ति को कभी भी मौके !
का इंतजार नहीं करना चाहिए !
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं !
मन पर नियंत्रण रखना सीखे,
क्युकि अनियंत्रित मन ही आपके और आपकी,
सफलता के बिच का काँटा है !
जिंदगी में महान बनने के लिए,
किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती,
अच्छे संस्कार की हमें इंसान बनाते हैं !
“सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,
उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना !

“बुरा वक्त भी हमे कुछ नया सीखा जाता है, कुछ नया नहीं तो, हमे अपने और पराये की पहचान करा ही जाता है।”

“कुसंगति वाले इंसान से दूर ही रहना चाहिए क्युकि आप भले कितने ही समझदार हो, चालाक क्यू ना हो, कभी ना कभी आप उसकी वजह से मुश्किल में जरूर पड़ेंगे।”

“मेरी कमियों, खामियों को मुझसे कहे, किसी और से नही, क्युकि अगर मेरे अंदर कमी है तो बदलना मुझे है, न की उन्हें।”

Jivan Ke Acche Vichar Quotes In Hindi 2023

जीवन साइकिल चलाने जैसा है,
बैलेंस बनाये रखने के लिए आपको चलते रहना है।
गरीब वह है जिसके पास ज्ञान की दौलत नहीं है !
धनहीन ज्ञानी गरीब कभी नहीं होता !
यदि आप गुस्से के एक पल में धैर्य रखते हैं,
तो आप दुःख के सौ दिनों से बच जाएंगे !
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर छांव हमेशा ठंडी देता हैं !

“वह एक दयालु ह्रदय है, जो किसी व्यक्ति से कोई अपेक्षा न रखता हुआ उसकी मदद करता है।”

जीवन के अच्छे विचार

“अगर आपमें अकेले चलने का हौसला है, तो खुद पर यकींन रखो और अपने रास्ते चलते रहो। भले ही आज तुम्हारे पीछे कोई न हो पर एक दिन तुम्हे सुनने  के लिए हजारो, लाखो की भीड़ होगी और तुम सबका नेतृत्व कर रहे होगे।”

जीवन के अच्छे विचार

जीवन के अच्छे विचार 2023

“यदि आपको जिंदगी में सफल होना है तो आपको मेहनत तो करनी होगी और यदि आपको अपनी जिंदगी में ‘ज्यादा सफल’ होना है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होगी।” (जीवन के अच्छे विचार )

जीवन के अच्छे विचार
Related Post:- 

Leave a Comment

%d bloggers like this: