Thursday, April 25, 2024
Homeबड़ी सोचजो होता है अच्छे के लिए होता है ! Whatever happens is...

जो होता है अच्छे के लिए होता है ! Whatever happens is for good!

जो होता है अच्छे के लिए  -” जो हो रहा है , अच्छा हो रहा है । जो होगा वो भी अच्छा होगा तुम अतीत का पश्चाताप न करो , भविष्य की चिंता मत करो , वर्तमान चल रहा है “- ये वचनामृत हैं पवित्र गीता के।

अब हम इन वचनों पर गहराई से ध्यान देते हैं तो क्या हम ऐसा मानते हैं कि जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है ? हमेशा नहीं ।
मैं भी यही सोचती थी कि हर चीज में भलाई छिपी हो ये आवश्यक नहीं लेकिन यहाँ कुछ ऐसी चीजें मैं आपको बताने वाली हूँ जिससे ये शायद आपकी सोच बदल जाए –

• आध्यात्मिक पहलू से देखा जाए तो I think कि ईश्वर सदैव सभी का कल्याण करते हैं कोई अच्छा हो या बुरा वे सभी का केवल हित करते हैं यदि वे दंड भी दें तो वह उनकी दया है जैसे रावण को मारकर भी उसे मोक्ष दिया ।

• स्टीव जाॅब्स जी के अनुसार जो एप्पल कंपनी के को-फाउंडर थे – अभी हमें शायद न पता चले लेकिन आगे चलकर जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो डाॅट्स कनेक्ट होते दिखाई देते हैं । कोई भी घटना अच्छी हो या बुरी पर एक दूसरे से लिंक होती है जो हमें नियत रास्ते पर ले जाती है । हर परिस्थिति एक दूसरे से connected रहती है इसी तरह एक असफलता नयी सफलता की ओर ले जाती है.

यदि हम अपने जीवन में ही झाँके तो लगेगा कि कुछ घटनाओं को अच्छा नहीं कहा जा सकता लेकिन वो अभी नहीं पता चलेगा पर जब हम आगे जाकर भविष्य में सोचेंगे तो लगेगा कि यदि वैसा न हुआ होता तो ऐसा कैसे होता अर्थात् हर चीज जो अस्तित्व में है के पीछे कोई कारण अवश्य है पर कुछ घटनाओं का तो शायद अंत तक कारण न पता चल पाये ।

जो होता है अच्छे के लिए होता है !

ये कहने से मेरा तात्पर्य यही है कि हमेशा Positive और अच्छा सोचा जाए, देखिए यदि हम ये मानते हैं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है तो प्रकृति से हमें वही वापस मिलता है और सच में हमें हर चीज में , हर घटना में कोई न कोई अच्छाई मिलने लग जाती है ।
जब से मैंने ये मानना शुरू किया है तबसे मुझे मुश्किल और नकारात्मक जैसी सभी परिस्थितयों हों उनमें सकारात्मक पक्ष मिल जाता है और उस स्थिति में भी मैं निराश नहीं होती ,
महत्त्वपूर्ण ये है कि हम positive महसूस करते हैं तो ये positiveness फिर हमें बाकी सब चीजों को सँभालने की energy देता है ।
दोस्तों , होता क्या है कि जब हम किसी problem में होते हैं तो सिर्फ प्राॅब्लम के बारे में सोचते हैं solution नहीं सोचते क्योंकि उस वक्त केवल वो ‘ टेंशन ‘ ही दिमाग में रहती है लेकिन फिर बाद में जब हम शांत दिमाग से सोचते हैं तो लगता है कि तब ऐसा भी  तो कर सकते थे लेकिन उस वक्त सूझा ही नहीं ।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आप का दिमाग तब स्थिर नहीं था ।
यहाँ जो होता है अच्छे के लिए होता है का विश्वास काम आएगा क्योंकि आप घबराएँगे नहीं और समस्या के हल की ओर ध्यान देंगे । इसी विश्वास से लोग बड़ी-बड़ी मुसीबतों का भी सामना कर लेते हैं – :
” एक आशावादी हर कठिनाई में अवसर ढूँढ़ लेता है और एक निराशावादी हर अवसर में कठिनाई ढूँढ़ लेता है ” ।

फिर आप – आगे क्या होगा , कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए की आशंका से बचे रहेंगे क्योंकि तब शायद आप उतने भयभीत नहीं रहेंगे ।
पहले मुझे भी लगता था कि ‘ आगे क्या होगा ‘ लेकिन जब से अपनी मैंने लाइफ से सीखना शुरू किया है तब से ऐसा लगता है कि हर चीज हमें कुछ नया सिखाती है , हर परिस्थति का कोई अर्थ है बस जरूरत है तो उस अर्थ को खोजने  की ।

जो होता है अच्छे के लिए होता है

जो होता है अच्छे के लिए होता है Details

Name Of Article जो होता है अच्छे के लिए होता है
जो होता है अच्छे के लिए होता है Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

भगवान जो करता है अच्छा ही करता है  कहानी 

ये कहानी है दो ऐसे गाँव की जहाँ की खुशहाली और समृधि हमेशा बनी रहती थी, इन गाँव का नाम था नंदी और रोहड़. ये शहर से सटे दो ऐसे गाँव थे जो सबसे ज्यादा धनी और अमीर थे.

लेकिन  इन दोनों गाँव में कुछ विभिन्ताएं थीं. नंदी गाँव के लोग भगवान को बहुत ज्यादा मानते थे लेकिन रोहड़ गाँव के लोग ज्यादातर लोग नास्तिक थे, भगवान को नहीं मानते थे.

नंदी गाँव के लोग सच्चाई के राह पर चलते थे लेकिन रोहड़ गाँव के लोग लोभी और मतलबी थे.

एक बार की बात है दोनों गाँव में महामारी आती है जिसकी वजह से नंदी गाँव की सीमाओं को सुरक्षा देने वाले सारे कुत्ते मर जाते हैं. वहीं रोहड़ गाँव के कुछ ही कुत्ते मरते हैं.

महामारी फैलते फैलते अन्य जानवरों तक पहुंचती है और नंदी गाँव के सारे जानवर मर जाते हैं. वहीं रोहद गाँव में इसका इतना ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता.

कुछ समय बाद नंदी गाँव में एक नई घटना घटित होती है की जिस तालाब से नंदी गाँव को पानी आता था वो तालाब धीरे धीरे सूखने लग जाता है. ज्सिकी वजह से अब नंदी गाँव के लोगों को पानी की बहुत दिक्कत आती है.

तालाब सूखने से सारे हरे भरे खेतों में सूखा पड़ने लग जाता है, सारे पेड़ पौधे मुरझाने लग जाते हैं. तब नंदी गाँव के लोग निर्णय करते हैं कि अब वे जा के रोहड़ गाँव के लोगों से मदद मांगेगे.

परन्तु रोहड़ गाँव के लोग लोभी और लालची होते हैं, उनके पास सब कुछ जोने के बावजूद भी वे नंदी गाँव के लोगों की मदद नही करते.

अब नंदी गाँव के लोग हर जगह से फंस चुके होते हैं. उनके पास ना जानवर होते हैं, ना खेतों में हरियाली और ना गाँव को सुरक्षा देने वाले कुत्ते. तो वह अपनी किस्मत को कोसते हैं , भगवान से कहते हैं कि भगवान ने उनके साथ बहुत बुरा किआ.

तो वो सभी भगवान के सहारे गाँव से हट के मंदिरों में रहना शुरू कर देते हैं.

एक रात बहुत सरे चोर और डाकू नंदी गाँव में प्रवेश करते हैं. तो जब वो लुटेरे गाँव में प्रवेश कर रहे होते हैं तो वो देखते हैं कि गाँव की सीमा को सुरक्षा की कोई विवसथा ही नहीं है.

यहाँ न कोई जानवर नहीं है, ना गाँव में हरियाली है, अर्थात इस गाँव में कोई नहीं रहता. ये सोच कर लुटेरे आगे बढ़ जाते हैं.

आगे बढ़ कर जब वो रोहड़ गाँव में पहुँचते हैं तो देखते हैं कि गाँव के सुरक्षाकर्मी भी हैं, कुत्ते भी भोंकने लगते हैं. लुटेरे सारे कुत्ते और सुरक्षाकर्मीओं को मार देते हैं और देखते हैं कि गाँव में हरियाली है, जानवर है, इंसान है.

तो सारे लुटेरे गाँव में फैल जाते हैं. जब वे सब कुछ लूट लेते हैं तो सारे गाँव को आग लगा देते हैं, सारे लोगों को मार देते हैं और भाग जाते हैं.

अगली सुबह जब आस पास के गाँव वालों को इसका पता चलता है कि रोहड़ गाँव में  अब कोई भी नहीं बचा, पूरा गाँव शमशान बन चुका है तो नंदी गाँव में किसी को हानि तक नहीं पहुंची.

तब नंदी गाँव के लोगों को समझ आता है कि भगवान ने उनके लिए जो भी दिक्कतें और परेशानियाँ दी, उनमें उनका ही भला था. अर्थात जो होता है अच्छे के लिए ही होता है.

Read More-Comments कैसे करे? जो आपके लिए फायदेमंद हो।

इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमारे जीवन में जो भी अच्छी या बुरी घटनाएँ होती हैं उनके पीछे भगवान ने आपके लिए कुछ बेहतरीन और बड़ा सोचा होता है, बस शर्त है कि आप खुश रहें!!

दोस्तों , जिंदगी एक पाठशाला है जहाँ हम कुछ सबक सीखने आते हैं और जब तक हम वे सबक सीख नहीं लेते जिंदगी बार-बार वैसी परिस्थतियाँ उत्पन्न करती रहती है , इसीलिए हर situation में खोजिए कि आखिर जिंदगी हमें क्या संदेश देना चाहती है और सबक लीजिए , जब हम एक के बाद एक सारे सबक सीखते जाएँगे तो हमारे जीवन का उद्देश्य पूरा हो सकेगा . इसलिए परिस्थतियों के होने का मतलब समझिए ,उनमें अच्छाई ढूँढ़िए तथा अपने जीवन को सकारात्मक बनाइये ।

ये लेख आपको कैसा लगा कृपया कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताइए ।


Whatever happens is for good!

“What is happening is going to be good. Whatever will happen will be good. You do not repent of the past, do not worry about the future, the present is going on” – these are the words of the Holy Gita.

Now we pay close attention to these words, then do we believe that whatever happens is for the good? Not always
I also used to think that it is not necessary to have goodness hidden in everything but here I am going to tell you some things that might change your thinking –

• From the spiritual point of view, I think that God always cares for all, be it good or bad they only serve everyone, even if he punishes, it is his mercy like killing Ravana and giving him salvation.

• According to Steve Jobs G, who was the co-founder of the Apple company – we may not know right now, but when we look back later, the data appears to be connected. Any event, good or bad, is linked to each other that takes us to the intended path. Every situation is connected to each other, similarly a failure leads to new success.

If we peep in our life, then it will feel that some events cannot be called good but they will not be known right now, but when we go ahead and think in the future, then it would seem that if it had not happened then how would it have meant that everything that existed There is definitely a reason behind this, but some incidents may not be known until the end.

Also Read-Artificial Intelligence क्या है और कैसे काम करता है?

By saying this, I mean that always be thought positive and good, see if we believe that what happens is for good then by nature we get the same back and in truth we get something in everything, in every event Neither does any goodness get found.
Ever since I started believing this, I have a positive side in all situations like difficult and negative and in that case I am not disappointed,
It is important that if we feel positive, then this positiveness then gives us the energy to handle everything else.
Friends, what happens is that when we are in a problem, we only think about the problem, we do not think the solution because at that time only that ‘tension’ remains in the mind but then later when we think with a calm mind, it seems It is said that at that time, we could have done this too but at that time I did not even think.

This happened because your mind was not stable then.
Whatever happens here for good will be believed because you will not panic and focus on solving the problem. With this belief, people also face big troubles -:
“An optimist finds opportunity in every difficulty and a pessimist finds difficulty in every opportunity”.

Then you – what will happen next, you will avoid the possibility of something going wrong because then maybe you will not be as scared.
Earlier I also used to think ‘what will happen next’ but ever since I started learning from my life, it seems that everything teaches us something new, every situation has a meaning, just need it, then to find that meaning Of.

Friends, life is a school where we come to learn some lessons and until we learn those lessons, life keeps on creating the same situations again and again, so in every situation, find out what life wants to give us and take lessons. , When we learn all the lessons one after the other, then the purpose of our life will be fulfilled. Therefore, understand the meaning of being in situations, find goodness in them and make your life positive.

How did you like this article, please tell us through the comments.

Also Read-

success definition सफलता की परिभाषा क्या है ?

problem solver बनो problem creator नहीं,जानिए क्यों ?

कैसे बने champion ( चैम्पियन ) दौलत के खेल में

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular