Friday, April 19, 2024
HomeMotivationalQuotes For Self Development : आत्म विकास के लिए Best विचार

Quotes For Self Development : आत्म विकास के लिए Best विचार

Quotes For Self Development – आत्म विकास के लिए विचार इस दुनिया में हर इंसान खुद को बेहतर बनाना चाहता है और जीवन में सफलता को हासिल करना चाहता है लेकिन हर इंसान सफलता को प्राप्त नहीं कर पाता है क्योंकि जीवन में आने वाली कठिनाइयां और परेशानियां हम को आगे नहीं बढ़ने देती है जिसकी वजह से हम कभी भी खुद को बेहतर नहीं बना पाते हैं जब हमारे जीवन में परेशानियां और कठिनाइयां आती है तो हमको कुछ भी समझ नहीं आता है उस समय क्या करें और क्या ना करें?

जिसकी वजह से हम और भी ज्यादा परेशान होने लग जाते हैं और तनाव में रहते हैं लेकिन अगर दोस्तों आपको जीवन में आगे बढ़ना है तो उन कठिनाइयों का सामना करते हुए आपको अपने कार्य को करते रहना है और हिम्मत के साथ जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना करना है आपकी हिम्मत को बढ़ाने के लिए हम आपके साथ कुछ Quotes For Self Development In Hindi लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप अपनी हिम्मत को दोगुना कर सकते हैं और खुद को बेहतर बना सकते हैं।

Quotes For Self Development

आत्मविश्वास का होना आपको किसी भी चुनौती के लिए तैयार करता है। आत्मविश्वास का न होना आपके ज्ञान को भी कम कर देता है और आत्मविश्वास का होना आपके कम ज्ञान को भी बढ़ा देता हैं। आत्मविश्वास पर अनमोल विचार  (Self Confidence Quotes in Hindi) आपके जीवन में आने वाली Opportunity को प्राप्त करने में Helpful तो होंगे।

Quotes For Self Development

Self Development Details

Name Of Article Quotes For Self Development
Self Development Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

Also read –  diligence यानि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है

Quotes For Self Development In Hindi

“सफल होने के लिए नहीं, बल्कि मूल्यवान बनने के लिए प्रयास करें।

“अपनी सफलता को तिगुना करने का सबसे तेज़ तरीका व्यक्तिगत विकास में अपने निवेश को दोगुना करना है।”

“हम जो हैं, वही रहकर हम वह नहीं बन सकते जो हमें होना चाहिए।”

“जीवन की चुनौतियाँ आपको अपंग बनाने वाली नहीं हैं, वे आपको यह पता लगाने में मदद करती हैं कि आप कौन हैं।”

“अगर संघर्ष नहीं है, तो कोई प्रगति नहीं है।”

“जब तक आप बेहतर नहीं जानते, तब तक अपना सर्वश्रेष्ठ करें। फिर जब आप बेहतर जानते हैं, तो सर्वश्रेष्ठ करें।”

“यह स्वीकार करना कि आप वह नहीं हैं जहाँ आप होना चाहते हैं, यह आपके जीवन को बदलने के लिए एक प्रारंभिक बिंदु है।”

जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है! It is important to have goals in life!

” कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजो की जरुरत होती है, सही समय, सही सोच और सही तरीका।

” निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालो की राय बदल जाती है।

” आप अपना भविष्य नही बदल सकते पर अपनी आदते तो बदल सकते है और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देंगी।

” अधिक योग बने बिना कभी भी दूसरों से बराबरी का दावा मत करना ”

” विचारों में बदलाव बेहद जरूरी है तभी हम नई चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम हो सकते हैं ‘

” कार्य सफल नहीं होता है बल्कि उसकी गलत दिशा सफल हो जाती है ”

What’s Self Development : सेल्फ डेवलपमेंट क्या होता है?

” धरती पर कभी भी कोई भी तो चीज पूर्ण रूप से समान नहीं हो सकती है ”

” आपको हर जगह सुनते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए ”

” अगर आप जो कर रहे हैं वह करना आपको पसंद नहीं है तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते ”

” आपको भविष्य के अंदर झांकना होगा और पता करना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं ”

जब भी हमें कोई रास्ता नजर नहीं आता है तो भगवान हमको एक रास्ता जरूर दिखाता है ”

अगर आपने अपनी आदतें नहीं बदली तो आपकी जिंदगी कभी नहीं बदल सकती है ”

कौन कहता है कि आपके पास हंसने का मौका नहीं है एक बार रखने का प्रयास तो करें ”

” डर की समाप्ति ही खुशी का रास्ता होती है और यह रास्ता आपके मन से होकर गुजरता है ”

” जीवन में जोखिम नहीं उठाना ही सबसे बड़ा जोखिम होता है ”

” अमीर बनने के साथ-साथ खुश और खुशनसीब भी बनी है ”

” महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में कभी शिकायत नहीं करते हैं ”

” जीवन में सफल होने के लिए फोकस के साथ कार्य करें ”

” ‘ आप इस दुनिया को जैसे नजरो से देखेंगे आपको यह दुनिया वैसे ही नजर आएगी ”

” बहादुर वो नहीं है, जो निडर होता है
बहादुर वह है जो डर से भागता नहीं है बल्कि उससे लड़ता है ”

लक्ष्य भी जरुरी। क्यों ? The goal is also necessary. Why?

” लक्ष्य कितनी ही दूर क्यों न हो
यदि हम धैर्य रखकर आगे बढ़ते रहे
तो लक्ष्य तक एक दिन जरूर पहुँचते है ”

” अगर दुनिया में सब कुछ सहज होता तो हम कभी भी धैर्यवान और बहादुर नहीं बन पाते ”

” महानता कभी भी गिरने में नहीं होती है बल्कि हर बार गिरकर उठने में होती है ”

” आप जब इस दुनिया से चले जाएंगे तो जो कार्य आपने कीये है उसी के लिए आप जाने जाएंगे ”

शिकायतें नहीं करते : Quotes for self development

” जिंदगी में शिकवे तो सभी करते हैं
पर जो मौज से जीना जानते हैं,
वह कभी भी शिकायतें नहीं करते ”

” मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

” अगर आपको कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हटकर चलिए,
भीड़ साहस तो देती है लेकिन आपकी पहचान छीन लेती है।

” अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना,
कुदरत का नियम है की जिस पेड पर सबसे अधिक मीठे फल होते है
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है।

” याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए बुरे वक्त को भी लड़ना पड़ता है।

” कामयाब अपने लिए नहीं हो सको तो उनके लिए कामयाब बनो जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।

आशा करते हैं कि Quotes For Self Development In Hindi आपको जरूर पसंद आए हुए अगर आप इनको पढ़ने के बाद खुद के अंदर बदलाव करते हैं तो आप असल में जीवन में आगे बढ़ रहे होते हैं अगर आपको यह सभी Quotes For Self Development In Hindi अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Related Posts

Quality of life “आदते” आपके जीवन की quality तय करती है 

to dollar rate : रुपये से जुड़े रोचक तथ्य, कभी 13 डॉलर के बराबर था 1 रुपया

यमुना को प्रणाम, वनवासियों का प्रेम 2024

 

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular