Relationship Quotes In Hindi : रिश्ते दुनिया का सबसे खुबसूरत अहसास है. बिना रिश्तों के इन्सान ज़िन्दगी अपनी जी ही नहीं सकता है. अपनी ज़िन्दगी को खुबसूरत बनाने और लोगों के साथ अपने रिश्ते अच्छे बनाने के लिए अगर आप भी गूगल पर हिंदी में रिश्ते कोट्स ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
तो दोस्तों इस वेबसाइट में आपको लव रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी, रिलेशनशिप स्टेटस इन हिंदी, रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी एंड इंग्लिश, हसबैंड वाइफ रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी, फैमिली रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी, फेक रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी, सैड रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी और अधिक छवियां के साथ मिलेंगे जो आपकी ज़िन्दगी में रिश्तों को और भी खुबसूरत बनायेंगे
दोस्तों, जीवन में अकेला रहना नामुमकिन हैं। इसलिए भगवान् ने हमें कुछ रिश्ते हमारे जन्म से पहले ही मिले होते है और कुछ बादमें, लेकिन इस रिश्तों को निभाना ये हमारे हाथ में है। हम सभी के जीवन में रिश्ते बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। वहीं जरूरी नहीं है कि हम हर रिश्ते को खुश रख सके या फिर दुख की घड़ी में सभी रिश्ते हमारे साथ हो।
Relationship Quotes In Hindi
कभी – कभी करीबी रिश्तों में भी आपसी मतभेद की वजह से कड़वाहट पैदा हो जाती है, तो कई बार रिश्तों के टूटने तक की नौबत आ जाती है। रिश्ते बड़े नाजुक होते हैं, इसलिए हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए और इनकी अहमियत को समझना चाहिए।
वहीं इस आर्टिकल में आज हम आपको रिश्तों पर कुछ अनमोल विचार (Relationship Quotes) उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि आपको अपने रिश्तों को और अधिक मजबूती प्रदान करने में मद्द करेंगे।
इसके साथ ही आपको इनके महत्व को भी समझने में मद्द मिलेगी। यही नहीं आप इन Relationship Quotes को अपने सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम आदि पर भी अपने करीबियों और रिश्तेदारों से शेयर कर सकते हैं और उन्हें अपनेपन का एहसास दिला सकते हैं। और इन्हें पढ़कर आप अपने रिश्तें को और भी मजबूत बना सकेंगे –
Relationship Quotes In Hindi
Name Of Article | Relationship Quotes In Hindi |
Relationship Quotes In Hindi | Click Here |
Category | Badi Soch |
Official Website | Click Also |
Relationship Quotes In Hindi
हर रिश्ते की बुनियाद एक दुसरे पर भरोसा होता है अगर भरोसा नहीं तो रिश्ता शीशे की तरह चकनाचूर हो जायेगा
किसी भी रिश्ते में मिठास लानी है तो एक दुसरे के अच्छे बुरे वक़्त में साथ दें
कुछ रिश्ते पैदा होते ही विरासत में मिलते हैं और कुछ को हम बनाते हैं जैसे दोस्ती
रिश्ते वो होते हैं जिन्हें पाला जाता है प्यार से, एक दुसरे को झेल के और अच्छे बुरे समय में एक दुसरे का हाथ थाम के
रिश्ता दिलों से निभाया जाता है वरना दिमाग का इस्तेमाल तो दुश्मन भी करता है Check Also-धैर्य साथ छोड़ने लगे तो मुस्कुराकर एक क़दम और चले।
Long Distance Relationship Quotes In Hindi
रिश्ता बचाने का एक अच्छा उपाय है कि जब सामने वाला इन्सान गुस्सा करें तो आप सुन लें वो अभी गुस्से में हैं पर दिल से बहुत चाहता है
जीवन में रिश्तों का ना होना कुछ ऐसा है जैसे पेड़ की शाखों पर टूटने वाली पत्तियां
कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है प्यार से, विश्वाश से, बर्दाश्त से
अगर रिश्तों के लिए समय ना निकाला जाए तो एक दिन समय में से रिश्ते निकल जाते हैं
अगर रिश्ता निभाना इतना ही आसान होता तो इतने सारे सैड गाने नहीं बने होते
Relationship Status In Hindi
कभी भी आपको लगे कि इस रिश्ते से बाहर निकल आना चाहिए तो ज़रा सोचना कि इस रिश्ते को शुरू ही क्यों किया था.
अगर आप रिलेशनशिप में आना चाहते हैं तो ROI के बारे में जरुर सोचें मतलब ये कि आपने जितना दिया क्या आपको उससे उतना ही वापस मिला.
अगर आप लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं तो उनके साथ अच्छे रिश्ते बनायें
खुबसूरत लोग रिश्ते बनाते हैं और रिश्ते उनकी ज़िन्दगी को खुबसूरत कर देते हैं
रिश्ता वो नहीं जो सिर्फ एक तरफ से ही निभाया जा रहा हो ऐसे रिश्तों की उमर बहुत छोटी होती है
Matlabi Relationship Status In Hindi
अगर आपकी ज़िन्दगी खुबसूरत रिश्तों से भरी है तो डेली Celebrate करे क्योंकि कुछ रिश्ते पैदा होने के बाद छोड़ जाते हैं
जो रिश्ते जितना जिंदगी को बेहतर बनाते हैं वो रिश्ते उतना ही दुःख भी देते हैं
रिश्ते निभाना सबकी बस की बात नहीं होती है इसलिए लोग मोहब्बत कम और धोखा ज्यादा देते हैं
अक्सर रिश्तों में टकरार आती है और अगर टकरार ना हो ना तो ख़बरदार हो जायें शायद रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा होगा
रिश्ते दुनिया की अनमोल चीजों में से एक है क्योंकि आप बाजार से सामान तो खरीद सकते हैं लेकिन भरोसा करने लायक रिश्ते नहीं ख़रीद सकते
Sad Relationship Quotes In Hindi
हक़ीक़त क्या है आँखों के सामने नजर आता है धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है
कुछ लोग बेवफ़ाई करने के बाद भी माफ़ी की उम्मीद कैसे कर सकते है मोहब्ब्त के नाम पर धोखा देकर ये लोग वफ़ा की उम्मीद कैसे रख सकते है
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया.. नैनों का धोखा दिल ने चुकाया
दिल में रख तुम्हें मैंने अपने दिल को ही है भूला रखा, इश्क़ में मुश्किल है नही जानां खुद को धोखा देना
किसी के बुरे प्रभाव से खुद को छिपाए रखना क्योंकि तुझे मंजिल के सफर में कायम है रहना इससे पहले कि कुछ गलत हो जाए, खुद को धोखे के जहर से बचाए रखना
Relationship Quotes In Hindi And English
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से, बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो Koi Toote To Use Sajna Sikho, Koi Ruthe To Use Manana Sikho, Rishte To Milte Hai Mukaddar Se, Bas Unhe Khoobasurati Se Nibhana Sikho
जिंदगी में किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं, दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं Zindagi Mein Kisi Ke Sath Kaafi Hai, Kandhe Par Kisi Ke Hath Kafi Hai, Door Ho Ya Paas Fark Nahi Padta, Sache Rishto Ka To Bas Ehsaas Kaafi Hai
छोटी सी है जिंदगी हंसकर जियो, भुला के गम सारे दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो, अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो Choti Si Hai Zindagi Hans Ke Jiyo, Bhula Ke Gham Saare Dil Se Jiyo, Udaasi Mein Kya Rakha Hai Muskura Ke Jiyo, Apne Liye Na Sahi Apno Ke Liye Jiyo
प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है, प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है Pyaar Kisi Ke Sath Rehne Ka Naam Nahi Hai, Pyar To Kisi Ke Bagair Na Rah Pane Ka Naam Hai.
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए, क्योंकि कहने से फैसले होते हैं, और चुप रहने से फासले होते हैं Jo Bhi Dil Mein Ho Saaph-saaph Kah Dena Chaahiye, Kyonki Khane Se Faisale Hote Hai, Aur Chup Rehne Se Fasale Hote Hai
Respect Relationship Quotes In Hindi
रिश्ते की कदर करना सीखो यारों दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं जो धोखे के मारे हैं
जिस रिश्ते में इज्ज़त ना हो तो वो रिश्ता बहुत ही जल्द खत्म हो जाता है
जिस किसी से भी रिश्ता रखना उसकी इज्ज़त करना और उस रिश्ते की भी
प्यार ज़रूरी है लेकिन उससे भी ज़्यादा इज्ज़त है
जिस रिश्ते में इज्ज़त ना हो उस रिश्ते की उमर छोटी होती है
बेस्ट फैमिली रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी
पुरे विश्व में परिवार का नाम पहले स्थान पर आता है
आप जीवन के बारे में सोच रहे हैं कि यह सब क्या है, लेकिन दिन के अंत में यह सब परिवार के बारे में हैं
जब मुसीबत आती है तो यह आपका परिवार है जो आपका साथ देता है
मुझे लगता है कि एकजुटता पारिवारिक जीवन का एक अति-महत्वपूर्ण घटक है.
किसी शहर में एक बड़ा प्यार ख्याल रखने वाला पर और मन से करीब रहने वाला परिवार ही ख़ुशी है।
गुड मॉर्निंग के साथ हिंदी में अच्छे विचार
सभी रिश्ते खूबसूरत होंगे लेकिन शर्त यह है कि रिश्तों में शरारते हों मगर साजिश नहीं
रिश्तों की डोर तब कमजोर होती है, जब इंसान ग़लतफहमी में, पैदा होने वाले सवालों का जवाब, खुद ही बना लेता है
कहते है की रिश्ते में, “Sorry” और “Thanks” नहीं होने चाहिए, लेकिन हकीकत मे, यही दो लफ्ज रिश्तों को बचाते है
रिश्ता दो दिलों का होता है और उन दो दिलों में विश्वास का बीज़ ना बोया तो अपने आप धोख़े का बीज पनप जाता है
रिश्तों में अगर ज़रा सी भी कड़वाहट बने तो तुरन्त ही उसे मिठास में बदल डालें अन्यथा ये कड़वाहट आपका रिश्ता बर्बाद करने के बीज का सबब बनेगी
Relationship Life Quotes In Hindi
एक मिनट लगता हैं, रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में, और सारी उम्र बीत जाती हैं, एक रिश्ते को बनाने में
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए, लेकिन जहाँ कदर ना हो, वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं
लड़िये, रुठीये पर बातें बंद न कीजिये, बातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है, गुम होते है शब्द, बंद होती है जुबाँ, संबंध की डोर एसे में और उलझ जाती है
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है, जो तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है Read More-Target audience क्या है
Sad Relationship Status In Hindi
पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा
अच्छा चलता हूँ मतलब पड़े तो फिर याद कर लेना
ज़िंदा तो दिख रहे है पर अंदर से मर गये है इस मरने की वजह मत पूछना यारो कुछ अपने ही दिल दर्द से भर गये है
नसीब नसीब की बात होती है कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है
एक बात बोलू दिल से प्यार करने वाले तो बहुत मिल जाते है लेकिन कदर करने वाला कोई कोई होता है
एटीट्यूड रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी
प्यार है तो ठीक है अगर Attitude है तो Baby तू अपने ही घर मे ठीक है
रिश्ता वो नही जिसमे Attitude और Ego हो, रिश्ता वो है, जिसमे एक रूठने मे Expert हो, तो दूसरा मनाने मे Perfect हो
Fake Relationship Status In Hindi
सच्चे प्यार की कदर कहां है, इस “दुनिया” को, यहां हर कोई अपना “फायदा” सोचकर रिश्ता बनाता है
“प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो “दुनिया” समझ में न आती”
“मेरा “लहू” पीकर, तेरा तो “रोम-रोम” निखर गया, तेरा “प्यार” झूठा था, वादे करके “मुकर” गया”
जो लोग सुन्दर व् खूबसूरत लगते हैं, अक्सर वैसे लोग हीं “झूठा” प्यार करने वाले निकलते हैं”
“बहुत गुरुर था इस नासमझ “दिल” को तुम्हारी “मोहब्बत” पर, कमबख्त “बेवफाई” झेल नहीं पाया और “टूट” कर बिखर गया”
रिश्तों की कदर करें, क्योंकि उसे खोना आसान है, पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल
कभी भी दूसरों की बातें सुनकर अपने रिश्ते को खत्म मत करिए रिश्ते अपने होते हैं, दूसरों के नहीं
कई बार ज़िंदगी में बहुत सोच समझकर लिए गए फैसले भी गलत साबित हो जाते है
रिश्ता तोड़ दो ना पर हमें यूँ भरी महफ़िल में बदनाम मत किया करो Also Read-Parents ही बच्चो को काबिल बनाये कैसे?
Relationship Status In Hindi English
दर्पण हमारा सच्चा यार ही होता है, क्योंकि जब हम रोते है, तो वह कभी नहीं हसेगा Darpan Hamara Sacha Yaar Hi Hota Hai, Kyon Ki Jab Hum Rote Hai, To Vah Kabhi Nahi Hasega.
जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो Jaruri Nahi Ki Insaan Pyar Ki Murat Ho, Sundar Aur Behad Khoobsurat Ho, Acha To Vahi Insaan Hota Hai, Jo Tab Aapke Sath Ho, Jab Aapako Usaki Jarurat Ho.
किसी को नजरों में ना बसाओ, क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं, बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ, क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं Kisi Ko Nazron Mein Na Basao, Kyonki Najaron Mein Sirph “Sapane” Basate Hai, Banana Hi Hai To Dil Mein Basao, Kyon Ki Dil Mein Sirf “Apna” Basate Hai.
कोई मुझ से पूछ बैठा “बदलना” किसे कहते हैं? सोच में पड़ गया हूँ, मिसाल किस की दूँ? “मौसम” की या “अपनों” की Koi Mujh Se Puch Baitha “Badalna” Kise Kahte Hai? Soch Mein Pad Gaya Hoo, Misaal Kis Ki Du? “Mausam” Ki Ya “Apano” Ki.
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज़ हैं जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो Har Rishte Mein Vishwaas Rahane Do, Zuban Par Har Waqt Mithaas Rehne Do, Yahi To Andaz Hai Zindagi Jine Ka, Na Khud Raho Udas, Na Doosron Ko Rehne Do.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आपको कैसे लगें कमेंट करके हमे ज़रूर बताइयेगा और इन रिलेशनशिप कोट्स या रिश्ते कोट्स को अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और अपनी फॅमिली के साथ सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, Whatsapp, Instagram पर शेयर करना ना भूलें धन्यवाद.
Related Post-
महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य का समग्र इतिहास
6 thoughts on “Relationship Quotes In Hindi : रिश्ते पर अच्छे विचार”