rpm full form क्या है ? अर्थात आरपीएम (RPM) किसी वस्तु के एक्सिस (Axis) के चारो तरफ चक्कर लगाने की गति को मापने की इकाई (Unit) है| किसी भी वाहन (Vehicle) जैसे कार (Car) या बाइक (bike) का पहिया (wheel) एक मिनट मे कितने चक्कर (circle) लगाता है? इसी घूर्णन को RPM यानी की रिवॉल्यूशन पर मिनट यानी एक मिनट मे कितने चक्कर लगाता है कहा जाता है| Revolutions per minute (abbreviated rpm, RPM, rev/min, r/min, or with the notation min−1) is the number of turns in one minute. It is a unit of rotational speed or the frequency of rotation around a fixed axis.
Rpm full form क्या है?
Contents
RPM का फुल फॉर्म Revenue Per 1000 Impression (आर पी एम) होता है| दोस्तों Revenue Per 1000 Impression (RPM) की कोई fix earning नहीं होती और न ही इसका कोई fix rate होता है| कि अगर आपको इतने impression मिले है तो आपको इतने पैसे मिलेंगे| RPM आपके Estimate Earning पर depend करता है|
rpm full form in Google AdSense ? अर्थात क्या आप जानते हैं कि गूगल एडसेंस (Google AdSense) मे आरपीएम (RPM) जितनी अधिक होती है, ब्लॉगर और यूट्यूबर (Blogger and youtuber) की कमाई भी उतनी ही अधिक होती है| अगर आप अपनी आमदनी (Earnings) बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपना आरपीएम (RPM) बढ़ाना होगा| और आरपीएम (RPM) बढ़ाने के लिए सीटीआर (CTR) और सीपीसी (CPC) दोनों ही बढ़ाने होंगे|
What does RPM mean in Google AdSense? गूगल एडसेंस में आरपीएम का मतलब क्या है?
गूगल एडसेंस (Google AdSense) में आरपीएम RPM को एडसेंस में आरपीएम पेज (RPM page) कहा जाता है| इसका मतलब यह होता है कि, आपने एक हजार पेज (One thousand pages) से कितनी कमाई (Earnings) की है? क्योंकि औसत कमाई (average Earnings) ही पेज आरपीएम होता है| ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एक पेज पर 3 से लेकर 5 तक विज्ञापन (ads) हो सकते हैं|
ऐसी सोच बदल देगी जीवन |
कैसे लाए बिज़्नेस में एकाग्रता |
SEO क्या है – Complete Guide In Hindi | बड़ी सोच से कैसे बदले जीवन |
What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है? |
एक पेज व्यू (Impressions) पर उतने ही इंप्रेशन (Impressions) होते हैं, जितने विज्ञापन (ads) होते हैं| इसलिए इंप्रेशन (Impressions) पेज व्यू (Impressions) से हमेशा अधिक होते हैं| पेज आरपीएम (RPM) सीटीआर (CTR) और सीपीसी (CPC) दोनों पर ही निर्भर करता है| अर्थात इसे
आप इस तरह समझ सकते है, कि गूगल एडसेंस (Google AdSense) मे आरपीएम (RPM) जितनी अधिक होती है| ब्लॉगर और यूट्यूब (Blogger and youtube) की कमाई भी उतनी ही अधिक होती है| अगर आप अपनी आमदनी (Earnings) बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपना आरपीएम (RPM) बढ़ाना होगा| और आरपीएम (RPM) बढ़ाने के लिए सीटीआर (CTR) और सीपीसी (CPC) दोनों ही बढाने होंगे|
जैसे अगर 1000 पेज देखने से 20 हजार की कमाई होती है और आपका विज्ञापन इंप्रेशन (Ad impressions) 5000 है तो आपका पेज आरपीएम (Page RPM) 4 होगा|
rpm full form, अन्य वर्गों में rpm kya hota hai:
वर्ग : मनोविज्ञान (Psychology)
RPM full form in Psychology in Hindi
RPM full form का psychology में मतलब /अर्थ
Raven’s Progressive Matrics
वर्ग : चिकित्सा (Medical)
rpm ka full form in Medical in Hindi
RPM full form का चिकित्सा क्षेत्र में मतलब/अर्थ
– Remote Patient Monitoring
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
1 thought on “Rpm full form क्या है ? RPM का क्या मतलब होता है?”