सफ़लता में सलाह का योगदान –सामान्यतया गरीब अथवा मध्यमवर्गीय परिवारो में “यह देखने को मिलता है कि वे लोग अकसर किसी भी विषय में सलाह लेने में चूक करते है। अकसर ज्यादातर मामलो में वे अपने उन मित्रो अथवा नजदीकियों से सलाह लेते है, जिन्हे, उस विषय की कोई खास जानकारी (विशेषज्ञता) नहीं होती है। जब कि सफल आदमी, हमेशा “विषय विशेषज्ञ” अर्थात जिस विषय की सलाह लेंगे उन्ही लोगो से लेंगे, जो उस विषय का विशेषज्ञ या perfect knowledge रखता हो।
कभी-कभी सही मार्गदर्शन नही मिल पाने के कारण कई लोग सफलता के रास्ते से भटक जाते हैं। इसलिए समय के साथ-साथ सही मार्गदर्शन और प्रेरणा की जरूरत होती है, जो हमें सही रास्ते पर ले चलने के साथ ही हमारे भीतर ऊर्जा और उत्साह का संचार करते रहे।
Software Developers कैसे बने? | कैसे लाए बिज़्नेस में एकाग्रता |
SEO क्या है – Complete Guide In Hindi | बड़ी सोच से कैसे बदले जीवन |
विषय-विशेषज्ञ से सलाह लेकर स्वयं को सफल बनाएं
क्योकि यदि आप माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहते हो तो “क्या उस आदमी से सलाह लोगे जो आज तक माउंट एवरेस्ट पर कभी पंहुचा ही नहीं है”। चूकि, किसी भी क्षेत्र या विषय की जानकारी अथवा सलाह हमेशा उस क्षेत्र अथवा विषय का विशेषज्ञ ही अच्छी एवं उचित दे सकता है। इसलिए सफ़लता में सलाह का योगदान महत्वपूर्ण होता है । जैसे-
diligence यानि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है । जानिए कैसे ?
यदि ‘आप हाँकी खिलाडी बनना चाहते हो या टेनिस खिलाडी’ तो आपको कोई क्रिकेट खिलाडी सही या परफेक्ट जानकारिया उस खेल की (हाँकी एवं टेनिस की) बारीकिया नहीं सिखा सकता तथा ‘क्रिकेट’ की बारीकियां कोई टेनिस अथवा हाँकी खिलाडी नही सिखा सकता अथवा आपको best player बनने में best नहीं दे सकता है।अतः सलाह perfect person से ही लेना उचित है इसलिए इसे अपनाना चाहिए।।
यहाँ पर बड़ी सोच वाले लोग अपनी बेहतरीन सोच का उपयोग पर business अथवा सफलता प्राप्ति हेतु या कोई अन्य विषय पर सिर्फ उस ‘विषय के विशेषज्ञ’ से सलाह लेकर स्वयं को सफल बनाते है।
तथा वही पर छोटी सोच वाले अपनी अल्प समझ के कारण किसी विशेषज्ञ की बजाय ‘किसी भी मित्र या अन्य साथी’ से सलाह का चुनाव करते हुए अनजाने असफलता की ओर पहुचते है । क्योकि उन्हें सलाह के योगदान का महत्व का ज्ञान का अभाव जो था ।
अतः मैं तो यही कहूंगा कि सलाह हमेशा उस विषय के successful person अथवा विशेषज्ञ से लो तो आपकी भी उसमे (दोनों में ) सफल होने की सही राह निकलती है।
सफ़लता में सलाह का best योगदान-
इस प्रकार यदि आप किसी अमीर या businessman आदमी से सलाह लोगे तो वह आपको अमीर बनने या अच्छा businessman बनने के best ideas दे सकता है।वही कड़के आदमी से सिर्फ कड़के बनने की अथवा असफल होने की।
यह सलाह का ही अंतर था कि महाभारत युद्ध में पांडव विजयी तथा कोरव पराजित हुए । क्योंकि कोरवो का सलाहकार शकुनी तथा पांड्वो का भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण जी ।
सफलता को प्राप्त करना हो या इसे कायम रखना दोनों में best सलाह प्राप्ति की तरह ही अपनी knowledge का बहुत बड़ा योगदान रहता है। इसलिए इसे भी बढ़ाते रहना चाहिए। अन्यथा भोतिक विज्ञान के नियमानुसार कोई भी चीज बढ़ नही रही तो वह मर रही है ।अर्थात समय के साथ knowledge में भी निरंतर वृद्धि नही हो रही तो समय की मांग के अनुसार (भोतिक विज्ञानानुसार) वह घट भी रही है ,जो उचित नही है। इसलिए अपनी आमदनी का कुछ प्रतिशत (5 या 10 percent) अपनी knowledge बढ़ाने पर खर्च करना चाहिए। जो आपके सफलता प्राप्ति अथवा सफलता कायम रखने में बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण साबित होगी।
संक्षेप में किसी भी विषय में केवल उससे सम्बंधित विशेषज्ञ से जानकारी या सलाह तथा दिनों ,महीनो या हर वर्ष अपनी knowledge में वृद्धि करेंगे ,तो सफलता भी निश्चित रूप से प्राप्त होगी। याद रहे सफ़लता में सलाह का योगदान अति- महत्वपूर्ण होता है ।
यह भी पढ़े कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है
सफ़लता में सलाह के योगदान पर Best quotes
- कुछ लोग केवल सफल होने के सपने देखते है, जबकि अन्य लोग जागते है और इसके लिये कठिन मेहनत करते हैं।
- सफल होने का कोई राज़ नही हैं। यह आपके द्वारा की गयी तैयारी, कठिन परिश्रम और असफलता से सीखने का प्रतिफल हैं।English: There are no secrets to success. It is the result of preparation, hard work and learning from failure.– Colin Powell
- यदि आप अपने सपने साकार नही करेंगे तो कोई और खुद के लिए आपको भाड़े पर रख लेगा।English: If you don’t build your dream someone else will hire you to help them build theirs.– Dhirubhai Ambani
- यदि पहली बार में आप सफल नही होते है, तो इसका मतलब है आप अन्य औसत लोगों की तरह कर रहे हैं।English: If at first, you don’t succeed, you’re running about average.– M.H. Alderson
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Very good
thanks sir
कुछ बहुत सोच कर ना करने का,ओर कुछ बिना सोचे कर गुजरने का।नाम जिंदगी हैं।
अधूरे ख्यालो के फरमान लिए बैठे हैं
ओर
वो कहते है
रही बडी नाकाम जिंदगी।
बड़ा सोचो सदा सकारात्मक सोचो अच्छा सोचो सब अच्छा ही होगा|
यदि आप सच की रहा पर चल रहे है तो याद रखिये ईशवर सदा आपके साथ है
be positive thinks only धन्यवाद् sirji
Very nice motivation thought 👍👍
Thanks
Very good
thanks