Saturday, April 20, 2024
Homeबड़ी सोचSafalta Ki Kunji : कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह...

Safalta Ki Kunji : कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है

Safalta Ki Kunji: – यूं तो जीवन में सफल होने के कई रास्ते हैं. लेकिन यह निर्भर करता है कि आप कौन सा तरीका या आदतें चुनते हैं. आइए जानते हैं ऐसे आठ नियम, जो खोलते हैं हर सफलता का रहस्य. याद रहे यदि सफलता चाहते हो, ”बाज़ो के साथ उड़ना चाहते हो, तो बतखो के साथ न तैरे”कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जिनसे सफल होने में सहयोग मिलेगा। अर्थात सफलता प्राप्ति के लिए  कुछ negative आदते छोडनी  एवं कुछ positive आदते अपनानी होंगी ।।

Safalta Ki Kunji

माना जाता है कि सफल लोगों में एक बात समान होती है. वह कुछ ऐसी खास आदतें अपना लेते हैं, जिन्हें कैसे भी हालात हों, उन्हें जरूर दोहराते हैं. फिर भी लोगों के सफलता का मापदंड अलग-अलग होता है. कोई पैसा चाहता है तो कोई शोहरत, कोई अच्छी जिंदगी जीना चाहता है तो कोई ऐशोआराम. इसमें कुछ सफल होते हैं तो कुछ असफल. जीवन में सफल होने के कई उपाय हैं, लेकिन सफल लोगों के अपनाए उपाय अपेक्षाकृत कम परिश्रम वाले होते हैं.

COVID-19 से बचाव, के लिए अपनाएं आयुष मंत्रालय के ये टिप्स

Safalta Ki Kunji Details

Name Of Article Safalta Ki Kunji
Safalta Ki Kunji 2024
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

Also read –  Top 10+ Best positive thoughts in Hindi सकारात्मक विचार हिन्दी मे

सफलता प्राप्ति के लिए अपनाने योग्य बिंदु –

आपना हुलिया सुधारे,साफ सुथरे कपड़े  पहने तथा जूते चमकाए। अपने आत्मविश्वास को मजबूत करे। अपने व्यवसाय में बेहतर देने की कोशिश करे ,ग्राहक स्वयं  आपके पास  रुकेगा।खोने (customer) का डर दिल से निकाल दे। कुछ इस तरह सोचें “ईश्ववर वही करता है,जो हमारे लिए अच्छा होता है।वह नही करता,जो हमे अच्छा लगता है”।अर्थात जो होगा अच्छा होगा।

हमेशा बड़ा सोचिए, प्लानिंग छोटी-छोटी करें

ज्यादातर लोग अपना लक्ष्य बेहद छोटा तय करते हैं, जिसे पाकर खुश हो जाते हैं. जबकि कुछ बहुत बड़ा लक्ष्य रख कर कोशिश तो करते हैं, लेकिन नाकाम रह जाते है, इसलिये आप अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें, लेकिन उसे पाने के लिए कार्ययोजनाओं का बेहद छोटा या संतुलित रखें.

अपनी पसंद को परखें, फिर तय करें काम

अगर आपका आपकी रूचि अनुसार है तो उसमें अपना 100 प्रतिशत देते हैं. मगर आप काम अच्छे से करते हैं इसके बावजूद बदले में कुछ नहीं मिलता है तो समझिये कि आप सफलता के मार्ग पर है।

जीवन में संतुलन बनाना जरूरी 

हमारे जीवन में निरंतर कई तरह की लड़ाइयां चलती हैं. पारिवारिक और व्यावसायिक, शांति और कलह आदि. ऐसे में हम परफेक्ट नहीं हो सकते, लेकिन इसे हम कैसे डील करते हैं, यही सफलता तय करता है.

नाकामी का डर हटाएं, सफलता सुनिश्चित करें 

कहा जाता है कि असफलता का मतलब है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया जाना. यानी असफलता किसी काम को दुबारा और अच्छे तरह से करने का मौका देता है. इसी तरह जब आप तय करते हैं कि चाहे कुछ भी हो, कितना भी मेहनत पड़े, हमें लक्ष्य पाना ही है, यही संकल्प सफल बनाता है.

Check here –  Dream Bigger Dream Anything बड़े सपने देखो कोई भी सपने देखो

कर्मठी बनें, नए विचारों से जुड़ें

आमतौर पर कुछ लोग अपना लक्ष्य तय करने के बाद उसके मुताबिक परिश्रम नहीं करते, जिससे सफल नहीं हो पाते हैं. मगर ध्यान रखें कि मंजिल तक पहुंचने के लिए चलना ही होगा. इसी तरह नए विचार नई क्रांति को जन्म देते हैं, ऐसे में नए विचार, नई योजनाओं को जुड़ने का प्रयास करते रहें.

अपनी क्षमता पर भरोसा रखें

कोई भी काम शुरू करने से पहले अपने मन को यह पूरी तरह समझा दें कि मैंने जो सपना देखा है उसे मैं पूरा कर सकता हूं, जो व्यक्ति अपनी सोच को, अपनी मानसिक दशा को हमेशा सकारात्मक रखता है, उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता, क्योंकि जैसे ही हम नकारात्मक सोचना शुरू करते हैं, हम अपने लक्ष्य से दूर होते जाते हैं.

निराशा की भावना रोक नहीं सकती

कभी- कभी हम जब सफलता की राह पर अग्रसर होते हैं तो कुछ निराशात्मक बातें सामने आतीं हैं, अगर उन बातों पर ध्यान न देकर सिर्फ लक्ष्य के बारे में सोचते हैं तो हमें सफलता मिलती है. सफल होने के लिए आपको एक सामान्य आदमी से ज्यादा काम करना होगा, तभी आप टॉप पर पहुंच सकते हो.

सदैव अंतर्मन की सुनिए और उसे ही मानिए

जब भी हम कोई काम करते हैं, हम अपने आप से बातें करते हैं। हमें हमेशा अपने मन की सुनकर ही निर्णय करना चाहिए. क्योंकि ये मन ही होता है जो आपको सब कुछ सच-सच बताता है

Related Posts

चाणक्य नीति पांचवा अध्याय । Chanakya Neeti Fifth Chapter

type of computer (कंप्यूटर के प्रकार) कौनसे है ?

COVID-19 से बचाव, के लिए अपनाएं आयुष मंत्रालय के ये टिप्स

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

46 COMMENTS

  1. उमीद नही छोड़ना कल का दिन आज से
    बेहतर होगा।????????

  2. अच्छी सोच वाले लोग हमेशा आगे बढ़ ते ही चले जाते हैं।।

  3. […] self confidence quotes हमारे आत्मविश्वास को मजबूत कर हमे success बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है| कुछ महत्वपूर्ण self confidence quotes इस प्रकार है, […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular