आप भी बन सकते हैं smart-
स्मार्टनेस से किसी भी आदमी की पहचान होती है । स्मार्टनेस अथवा decision making का मतलब है – सही समय पर सही निर्णय (decision) लेने की क्षमता । कई लोगों को सोचने-समझने में बहुत वक्त लगता है । ऐसे लोग कई मामलों में पिछड़ जाते हैं । ऐसे में व्यक्ति में यह स्मार्टनेस चाहिए कि, हमें इस वक्त क्या करना है। यदि हम सोचने में ही समय बर्बाद कर देंगे तो शायद हम कभी आगे नहीं बढ़ पाएँगे।smart होंना एक ऐसा आकर्षक गुण है, जिसके माध्यम से आप लोगो के प्रिय बन जाते है । आप जिस क्षेत्र में कार्यरत होते है,उसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र के लोग आपकी प्रशंसा करते है । smart बनना अच्छा है, परन्तु यह सोचनें मात्र से संभव नहीं है । इसके लिए आपको अपनें अन्दर कुछ विशेष आदतें विकसित करनी होगी ।
Article about | Success Define |
Category | Badisoch |
Telegram | |
---|---|
Written by | Dr.PS,yadav |
Dream Big बड़ा सोचो, सपनें, डरों से बड़े होने चाहिए । | SEO क्या है – Complete Guide In Hindi |
Other Post on this site | बच्चो को काबिल बनाये कैसे? |
यह भी पढ़े– कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है
आकर्षक व्यक्तित्व-
आप भी ऐसा आकर्षक व्यक्तित्व पा सकते है । परंतु उसके लिए महँगे कपड़े या महँगी गाडि़याँ होना जरूरी नहीं है । smart होनें के लिए ,रचनात्मक कार्यों के साथ- साथ अपने कौशल को विकसित करना होगा । पर्याप्त प्रेरणा और दृढ़ संकल्प के साथ, कोई भी व्यक्ति अपनी decision making क्षमताओं का विस्तार कर अपनें आप को smart बना सकता है । साथ ही उसके लिए आपकी चाल-ढाल और बातचीत का ढंग अच्छा होना चाहिए। आपकी चाल आपके दिल का हाल बताती है । झुकी गर्दन, सुस्त चाल जहाँ आपके व्यक्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, वहीं सधी हुई चाल आप में गजब का आत्मविश्वास व उत्साह भर देती है । हल्के-फुल्के और तेजी से उठते कदम आपके खुशनुमा व्यक्तित्व के परिचायक होते हैं ।
आज दुनिया तेजी से भाग रही है । अब वह वक्त नहीं रहा, जब हम घंटों बैठकर सबकी राय लेकर किसी भी निर्णय को लेते थे । कई बार हमारे समक्ष ऐसी स्थितियाँ निर्मित होती हैं, जब हमें त्वरित निर्णय लेने पड़ते हैं । ऐसे में व्यक्ति में यह स्मार्टनेस चाहिए कि हमें इस वक्त क्या करना है । अर्थात स्मार्टनेस का मतलब है – सही समय पर सही decision निर्णय लेने की क्षमता का होना ।
यह भी पढ़े- सफलता (success) की राह
कैसे पाएँ आकर्षक व्यक्तित्व ?
- आपके कपड़े हमेशा साफ-सुथरे होना चाहिए । तड़कीले-भड़कीले या मैले कपड़े न पहनें ।
- आपकी वाणी में मिठास व व्यवहार में शिष्टाचार होना चाहिए ।
- कंधे या गर्दन झुकाकर नहीं चलें ।
- स्टाइलिश दिखने के चक्कर में ज्यादा हाई हील न पहनें ।
- चलते समय आगे-पीछे मुड़कर ज्यादा न देखें ।
- प्रभावशाली व्यक्ति लोगो के प्रति इमानदार होता है । अतः सदा ईमानदार बने रहे
यह भी पढ़े – वैचारिक जहर से बचो विकास करो।
decision making से smart बननें के सामान्य तरीके-
अच्छे लोगो के साथ रहे– हमारे आस-पास अनेक प्रकार के लोग होते है । परन्तु smart बननें के लिए हमें हमेशा अच्छे लोगो के साथ रहनें का प्रयास करना चाहिये ।अच्छे लोगो के साथ रहनें से उनके अनुभवों को जाननें का अवसर प्राप्त होता है । साथ ही आप उनसे अच्छे गुण सीख सकते हो । जो भविष्य में आपके काम आता है ।
हमेशा प्रसन्न मुद्रा में रहें– एक अच्छी मुस्कान आपके चेहरे की रोनक को कई गुना बढ़ा देती है । इसलिए आप हमेशा खुश रहे । खुश रहने से आपको आपके आसपास का सारा वातावरण भी सुन्दर दिखाई देने लगता है । साथ ही लोग आपसे दोस्ती करने के लिए आपके पास आते है । ऐसे में आप स्वय प्रसन्न रहें, और दूसरो को भी खुश रखनें की कोशिश करें ।
व्यावहारिक बने– एक प्रसिद्ध व्यक्ति हमेशा अपनें अच्छे व्यवहार के कारण ही प्रसिद्द हो जाता है । एक smart व्यक्ति बननें के लिए आपको सिर्फ अपनी लुक पर ही नहीं, बल्कि अपने व्यव्हार के बारें में भी ध्यान देना चाहिए । क्योंकि एक अच्छा व्यवहार ही आपकी स्मार्टनेस का आधार होता है । और आपको एक नई पहचान देता है । लोगो के साथ किया गया व्यवहार तथा आपके decision ही आपको नायक अथवा खलनायक बनाते है ।
गलतियों से सीखे और निर्णय लेनें में निपुण बने-smart व्यक्ति अपने किसी भी निर्णय को लेने से पूर्व उसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभावों के बारे में अच्छी तरह से विचार कर लेते है । जैसे कि अगर आप कोई व्यापार शुरु कर रहे हो तो आप उस व्यापार से जुडी सारी जानकारियों को इक्कठा कर ले । और उन जानकारियों के आधार पर देखे, कि आपके व्यापार के लिए क्या जरुरी है ? और क्या नही ? किसी भी व्यक्ति के जीवन में गलती करना स्वाभाविक है । परन्तु एक smart व्यक्ति ही अपनी गलतियों से सीखता है । और ना सिर्फ वह अपनी गलती को सुधारता है, बल्कि भविष्य में उस प्रकार की गलती नही करता है । अपनी गलतियों से सीखनें से हमेशा एक नया अनुभव प्राप्त होता है । गलतियाँ आपको आपके जीवन में अनुभव कराती है । और आपको आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाती है ।
यह भी पढे –
उत्कृष्ट विचार प्रभावशाली बनाते है– अधिकांशतः यह देखा जाता है, कि जब कोई दो लोग आपस में बात कर रहे होते है, उनके मध्य में कोई तीसरा व्यक्ति अपनी बात रख देता है । एक smart व्यक्ति जब कोई बोल रहा होता है, तो एक अच्छे श्रोता की तरह उनकी बात पर ध्यान देता है । साथ ही उनकी बात के समाप्त होने पर वह अपने विचार को बड़े ही आदरपूर्वक उसके समक्ष प्रस्तुत करता है । इससे आपके विचारो को लोग अच्छी तरह सुनते है । और आपको एक समझदार और सुलझा हुआ व्यक्ति मानते है । ये छवि एक smart व्यक्ति के लिए आवश्यक है । इस प्रकार आप कुछ सामान्य habits अपनाकर काफ़ी smart और प्रभावशाली बनकर सफलता की उचाईयो को छु सकते हो ।
success rules सफलता आन्तरिक नियमो से मिलती है ।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
10 thoughts on “smart एवं प्रभावशाली आप भी बन सकते हैं । जानिए कैसे ?”