Successful Motivational Quotes in Hindi– निराशा, एक ऐसी बीमारी है, जिसकी चपेट में एक बार कोई आ गया तो उसका उभरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अधिकांश लोग नये काम की शुरुआत तो बहुत उत्साह के साथ करते है। लेकिन, अपने द्वारा तय समय सीमा में अगर सफलता हासिल नहीं होती तो, कुछ समय बाद ही सारा उत्साह खत्म होने लगता है।
इसका सबसे बड़ा कारण होता है, उदासीनता यानी खुद में मोटिवेशन की कमी। काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए मोटिवेशन Motivation की बहुत जरूरत होती है। अर्थात successful motivational quotes in Hindi ब्रैन टॉनिक का काम करते है।
Successful Motivational Quotes in Hindi
“प्रगति के लिए प्रयास करें, पूर्णता के लिए नहीं”।” “शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्यों का निर्माण करना है, न कि केवल वे जो पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते हैं। “यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है। ऐसी हिंदी मोटिवेशनल कोट्स (Motivational quotes in Hindi) आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजबूत करते हैं, आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते हैं। इस दुनिया में कोई चीज और मुकाम ऐसा नहीं जिसे हम हासिल नहीं कर सके। अगर हमें किसी मुकाम को पाने का लक्ष्य निश्चय को साथ किया है तो कितनी ही अध्याय उस मंज़िल को पाने के लिए सामने क्यों ना आए हम उन बाधाओं से लड़ते हुए अपनी मंजिल को बढ़ते रहेंगे हम उसको हासिल कर सकते हैं।
Successful Motivational Quotes in Hindi Details
Name Of Article | Successful Motivational Quotes in Hindi |
Successful Motivational Quotes in Hindi | Click Here |
Category | Badi Soch |
Official Website | Click Also |
बिना मोटिवेशन के अगर हम कोई काम कर भी लें तो उस काम रुचिकर नहीं लगेगा। और ना ही वह काम ढंग से होगा। आज हम आपके साथ शेअर कर रहे हैं, दुनिया के सबसे पावरफुल successful motivational quotes in Hindi जो आपकी जिंदगी बदल देगें। चाहे कितने मुश्किल हालात हो सफलता आपके कदम चूमेगी।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इंतेहान होता है।
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होती है।।
Also read – श्री राम-भरत-संवाद, पादुका प्रदान, भरतजी की बिदाई
successful motivational quotes in Hindi
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं।
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।।
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं।
जिसे लोग कहते हैं,
“तुम नहीं कर सकते।।”
मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो।
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो।।
दुनिया की कोई परेशानी।
आपके साहस से बड़ी नहीं है।।
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो, कभी हताश मत होना।
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो, समंदर कभी सूखा नहीं करते।।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते।
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते।।
Read also – जीवन में 10 बातें हमेशा काम आती हैं, तरक्की के लिए है ये जरूरी
बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है।
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।।
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं।
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।।
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो।
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है।
सुनो,
मत करना भरोसा गैरों पर।
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर।।
उठो, जागो ,बढ़ो और तब तक मत रुको।
जब तक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये।।
रास्ते बदलो मत,
रास्ते बनाओ।
Check here – ये सोच आपको पहुँचाएगी सफलता के शिखर पर
शुरुआत करने के लिए,
महान होने की जरूरत नहीं है।
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है।।
इंसान असफल तब नहीं होता, जब वह हार जाता है।
असफल तब होता है, जब वो ये सोच ले कि,अब वो जीत नहीं सकता।।
मजबूत होने में मजा ही तब है।
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो।।
जिंदगी को सफल बनाने के लिए।
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।।
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है।
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है।।
Also check – सफलता के मूल मंत्र जानिए । अथवा successful motivational quotes in Hindi
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है। लेकिन,कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो।।
सफ़र में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है।
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।।
आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे, अगर अपने आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे।
और यदि जो आप, अपने आप को समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।।
Related Posts
श्री राम-भरत-संवाद, पादुका प्रदान, भरतजी की बिदाई
friends अधिक हो या न हो friendship मित्रता लाजवाब होनी चाहिए ।