Friday, April 19, 2024
Homeबड़ी सोचtype of computer (कंप्यूटर के प्रकार) कौनसे है ?

type of computer (कंप्यूटर के प्रकार) कौनसे है ?

type of computer- कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” कहा जाता है। कंप्यूटर यह शब्द अंग्रेजी शब्द Compute से आया है। जिसका अर्थ,  गणना करना होता है। कंप्यूटर का पूरा नाम अर्थात  (Full form of computer) “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research” यह होता है।
C – Commonly, O – Operated, M – Machine, P- Particularly, U- Used, T – Technical, E – Educational, R – Research.

type of computer का वर्गीकरण

type of computer को तीन आधारों पर वर्गीकृत किया गया हैं।r

  • कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)
  • उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)
  • आकार के आधार पर (Based on Size)
  1. Analog Computer वे Computer होते है, जो भौतिक मात्राओ, जैसे- दाब (Pressure), तापमान (Tempressure), लम्बाई (Length), ऊचाई (Height) आदि को मापकर उनके परिमाप अंको में व्यक्त करते है।
  2. Digital Computer वह Computer होता है जो अंको कि गणना करता है।
  3. Hybrid Computer का अर्थ है अनेक गुण धर्मो वाला होना। अत: वे Computer जिनमे Analog Computer or Digital Computer दोनों के गुण हो Hybrid Computer कहलाते है।
  4. Special Purpose Computer ऐसे Computer है, जिन्हें किसी विशेष कार्य के लिये तैयार किया जाता है।
  5.  Desktop Computer एक ऐसा Computer है, जिसे Desk पर सेट किया जाता है। इसमें एक C.P.U., मोनिटर (Monitor), की-बोर्ड (keyboard), तथा माउस (Mouse) होते हैं।

type of computer कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)

1. एनालॉग कंप्यूटर Analog Computer In Hindi

एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computers) मापन के सिद्धांतों पर कार्य करता है। और जो भी माप प्राप्त होता है, उसे डाटा में परिवर्तित कर देता है। एनालॉग कंप्यूटर वॉल्टेज, तापमान और करंट आदि की मात्रा को मापने के लिए उपयोग किए जाते हैं। ये कंप्यूटर सीधे नम्बरों पर ऑपरेट नहीं करते हैं।

2. डिजिटल कंप्यूटर Digital Computer In Hindi

डिजिटल कंप्यूटर (Digital Computers) सूचना (Information) के डिजिटल रूप में काम करते है। ये कंप्यूटर ज्यादा शुद्धता और तेज गति से ऑपरेट करते हैं। ये कंप्यूटर गिनती (Operate By Counting) से कार्य करते हैं। डिजिटल कंप्यूटर सामान्य प्रयोजन अनुप्रयोगों और डेटा की विशाल मात्रा को प्रोसेस करने में उपयोग किये जाते हैं।

3. हाइब्रिड कंप्यूटर Hybrid Computer In Hindi

हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computers) डिजिटल और एनालॉग कंप्यूटर, दोनों ही कंप्यूटरों की विशेषताओं (Features) को प्रदर्शित करते है। हाइब्रिड कंप्यूटर सिस्टम सेटअप एक लागत प्रभावी जटिल सिमुलेशन को प्रदर्शित करने का तरीका प्रदान करता है। ‘हाइब्रिड कंप्यूटर’ एक नियंत्रक (Controller) के समान कार्य करते हैं। और लॉजिकल ऑपरेशन प्रदान करते हैं।

type of computer उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)

Computer को उद्देश्य के आधार पर दो भागो में Special Purpose और General Purpose के आधार पर वर्गीकृत किया गया हैं।

1. Special Purpose

Special Purpose Computer ऐसे Computer है जिन्हें किसी विशेष कार्य के लिये तैयार किया जाता है इनके C.P.U. की क्षमता उस कार्य के अनुरूप होती है जिसके लिये इन्हें तैयार किया जाता हैं। जैसे- अन्तरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, अनुसंधान एवं शोध, यातायात नियंत्रण, कृषि विज्ञान, चिकित्सा आदि ।

    2. General Purpose

General Purpose Computer ऐसे Computer है, जिन्हें सामान्य उद्देश्य के लिये तैयार किया गया है। इन Computer में अनेक प्रकार के कार्य करने की क्षमता होती है। इनमे उपस्थित C.P.U. की क्षमता तथा कीमत कम होती हैं। इन Computers का प्रयोग सामान्य कार्य हेतु जैसे- पत्र (Letter) तैयार करना, दस्तावेज (Document) तैयार करना, Document को प्रिंट करना आदि के लिए किया जाता हैं।

type of computer आकार के आधार पर (Based on Size)

type of computer को आकार के आधार पर हम निम्न श्रेणियों में बाँट सकते है –

  •  Super Computer

ये सबसे अधिक गति वाले Computer व अधिक क्षमता वाले Computer हैं। इनमे एक से अधिक C.P.U. लगाये जा सकते है व एक से अधिक व्यक्ति एक साथ कार्य कर सकते हैं। ये Computer सबसे महँगे होते है व आकार में बहुत बड़े होते हैं।   पहला ‘सुपर-कंप्यूटर’ वर्ष 1964 में बनाया गया था, जिसका नाम CDC 6600 था।

कुछ प्रसिद्ध सुपर कंप्यूटर है :

PARAM Super Computer भारत में

IBM’s Sequoia अमेरिका में

Fujitsu’s K Computer जापान में

  •  Mini Computer

Micro Computer से कुछ अधिक गति व मेमोरी वाले Computer Mini Computer कहलाते है इनमे एक से अधिक C.P.U. हो सकते है व ये Micro Computer से महँगे होते हैं। मिनी Computer का उपयोग यातायात में यात्रियों के लिये आरक्षण-प्रणाली का संचालन और बैंको के बैंकिंग कार्यों के लिये होता हैं।

कुछ मिनी कंप्यूटर के उदाहरण निम्नलिखित हैं :

K- 202
SDS- 92
Texas Instrument TI- 990

Main Frame Computer, Mini Computer से कुछ अधिक गति व क्षमता वाले Computer Main Frame Computer कहलाते हैं। ये Computer आकार में बहुत बड़े होते है। इनमे अत्यधिक मात्रा के Data पर तीव्रता से Process करने की क्षमता होती है। इसीलिए इनका उपयोग बड़ी कंपनियों, बैंको, रेल्वे आरक्षण, सरकारी विभाग द्वारा किया जाता हैं।

कुछ प्रसिद्ध मेनफ्रेम कंप्यूटर है:

Fujitsu’s ICL VME
Hitachi’s Z800

  •  Micro Computer

इस Computer को Micro Computer दो कारणों से कहा जाता है। पहला इस Computer में Micro Processor का प्रयोग किया जाता है। दूसरा यह Computer दूसरे Computer कि अपेक्षा आकार में छोटा होता है। Micro Computer आकार में इतना छोटा होता है, कि इसको एक Study Table अथवा एक Briefcase में रखा जा सकता हैं। यह Computer सामान्यतः सभी प्रकार के कार्य कर सकता है। इसकी कार्य प्रणाली तो लगभग बड़े कंप्यूटर्स के सामान ही होती है। परन्तु इसका आकार उनकी तुलना में कम होता हैं। इस Computer पर सामान्यतः एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता हैं।

  • Desktop Computer (type of computer)

Desktop Computer एक ऐसा Computer है ,जिसे Desk पर सेट किया जाता है। इसमें एक C.P.U., मोनिटर (Monitor), की-बोर्ड (keyboard), तथा माउस (Mouse) होते हैं। इन्हें हम अलग अलग देख सकते हैं। Desktop Computer की कीमत कम होती है, परन्तु इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना मुश्किल होता हैं।

 

computer ( कंप्यूटर ) क्या है ?इसके विकास के चरण। कैसे लाए बिज़्नेस में एकाग्रता
SEO क्या है – Complete Guide In Hindi बड़ी सोच से कैसे बदले जीवन
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है?

type of computer: निष्कर्ष

type of computer अर्थात कंप्यूटर के प्रकार को तीन आधारों पर विभाजित किया जाता है। जैसे कार्यप्रणाली के आधार पर, उद्देश के आधार पर और आकार के आधार पर। कार्यप्रणाली के आधार पर: Analog Computer, Digital Computer, Hybrid Computer. उद्देश के आधार पर: General Purpose Computer और Special Purpose Computer. आकार के आधार पर: Micro Computer, Mini Computer, Mainframe Computer और  Super Computer तथा निम्नलिखित कंप्यूटर के पार्ट्स होते हैं-

Processing Devices: Micro Processor, Mother Board, Graphics card, RAM, ROM, etc.
Input Devices: Mouse, Scanner, Touch Screen, WebCam. etc.
Output Devices: Monitor, Printer, Speaker, Projector, Plotter. etc.
Storage Devices: Hard Disk, Floppy Disk, CD DVD, etc.

यह भी पढ़े-

what is a virus computer hindi : कंप्यूटर वायरस क्या है? computer vision system toolbox

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

10 COMMENTS

  1. […] Computer का आविष्कार हो जाने के बाद लोगों के जीवन में इतना बदलाव आया है, कि आज बिना कंप्यूटर के लोग अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। Computer का उपयोग करके बड़े से बड़ा काम चुटकी में किया जा सकता है। अमेरिका जापान जैसे टेक्नोलॉजी में विकसित देशों के विकसित होने के पीछे का बहुत बड़ा कारण कंप्यूटर ही हैं। […]

  2. […] what is a virus computer– कम्प्यूटर वायरस या कम्प्यूटर विषाणु एक कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program) है, जो अपनी अनुलिपि कर सकता है. और उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना एक कंप्यूटर को संक्रमित कर सकता है. और उपयोगकर्ता को इसका पता भी नहीं चलता है. […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular