Saturday, April 20, 2024
Homeधार्मिक कहानियाँBABA KHETANATH JI (बाबा खेतानाथ) अहीरवाल क्षेत्र के महान संत जिन्होंने त्याग-तपस्या...

BABA KHETANATH JI (बाबा खेतानाथ) अहीरवाल क्षेत्र के महान संत जिन्होंने त्याग-तपस्या के साथ कुरितियों को किया दूर।

BABA KHETANATH JI (बाबा खेतानाथ) अहीरवाल क्षेत्र में अनेक महान संत हुए हैं जिन्होंने समाज में ज्ञान, चरित्र और शिक्षा के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया है।  बाबा खेतानाथ जी, बाबा गरीबनाथ, बाबा मोहनराम, स्वामी शरणानंद, बाबा जयराम नाथ, बाबा बस्तीनाथ, बाबा रामदेव जैसे अनेक संतों ने समाज को उचित दिशा प्रदान की है। इन संतों में एक महान संत बाबा खेतानाथ हुए हैं, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के उत्थान में लगा दिया। बाबा खेतानाथ का जन्म अहीरवाल क्षेत्र के सीहमा ग्राम, नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ के यदुकुल में रामसिंह यादव एवं मीना देवी के घर कार्तिक सुदी अष्टमी (गोपा अष्टमी) विक्रमी संवत् 1973 सन् 1916 में हुआ।

Latest News:आप सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि ब्रह्मानिषट तपोमूर्ति श्री 1008 अवधूत श्री खेता नाथ जी महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि ( निर्वाण पर्व ) पर तथा बाबा श्री सोमनाथ जी महाराज की 25 वीं पुण्यतिथि ( निर्वाण पर्व ) दिनांक 22 जनवरी 2024 पौष मास शुक्ल द्वादशी को उनकी पावन स्थली बाबा मस्त नाथ आश्रम जोशी होड़ा नीमराणा (अलवर) में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। अतः आप सभी इस पावन पर्व पर अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर संत दर्शन का लाभ ले और अपना जीवन सफल बनाएं !

2 जनवरी 2024 भंडारा एवं सत्संग संपूर्ण रात्रि
3 जनवरी 2024, हवन एवं प्रसाद वितरण
बाबा खेता नाथ की जय हो

मस्तनाथ आश्रम जोशीहोड़ा में हुआ भंडारा एवं संत समागम
नीमराना. मेले के दौरान मंच पर बैठे अस्थल बोहर आश्रम के मठाधीश बाबा बालक नाथ व अन्य संत।

BABA KHETANATH JI Overview 2024

Full Name BABA KHETANATH
Nick Name  Maharaj-Ji
Profession Spiritual Guru
Gender Male
Category
News
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official website
Check Here

BABA KHETANATH JI  important Dates 2024

बाबा खेतानाथ जी की 32वी पुण्य तिथि पर आश्रम पर तैयारिया शुरु।
सत्संग दिनांकः- 02 जनवरी 2024 सम्पूर्ण रात्रि
मेला एवं हवनः- 03 जनवरी 2024
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।

बाबा खेतानाथ जी की दीक्षा तथा संत पथ पर आगे बढ़ना 

सन् 1932 में वैराग्य भाव के चलते इन्होंने घर त्याग दिया। 1936 में बाबा मस्तनाथ आश्रम, अस्थल बोहर, रोहतक हरियाणा में संत जयलाल नाथ से दीक्षा लेकर संत पथ पर आगे बढ़े।
बाबा खेतानाथ ने आजीवन आध्यात्म और समाजोत्थान के कार्य किए। बाबा ने सामाजिक सुधार और जागरूकता का काम आजादी के आंदोलन से शुरू कर दिया। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के बाद पूरे देश में स्वतंत्रता प्राप्ति की ललक तेज हो गई थी। ऐसे में बाबा खेतानाथ भी आंदोलन से जुड़ गए और अहीरवाल क्षेत्र में सक्रिय रहे।

बाबा खेतानाथ

स्वतंत्रता आन्दोलन और समाजोत्थान मे बाबा खेतानाथ जी का योगदान 

Baba khetanath ji इसी दौरान कई बार नारनौल, नाभा, पटियाला, भटिंडा और फरीदकोट की जेलों में बंद रहे। आजादी के दिन 15 अगस्त 1947 को नारनौल चौक पर तिरंगा बाबा खेतानाथ ने ही फहराया था। आजादी के बाद भी आध्यात्मिक साधना और समाजोत्थान का काम अनवरत जारी रहा। हरियाणा और राजस्थान में विस्तृत अहीरवाल क्षेत्र महाराज की कर्मस्थली रहा।

शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान

बाबा खेतानाथ का शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान है। महाराज की प्रथम कर्मस्थली बीजवाड़ चौहान रहा, जहां 1956 में मिडिल स्कूल को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराया और जन सहयोग से उसके भवन का निर्माण कराया। खेतानाथ (BABA KHETANATH) ने अपने जीवन काल में अहीरवाल क्षेत्र में विद्यालय, कॉलेज, औषधालय, आश्रम, छात्रावास, प्याऊ, पोखर, मंदिर, कुएं और गोशालाओं का निर्माण कराया। इनमें विद्यालय सर्वाधिक हैं। इनके अतिरिक्त कितनी ही संस्थाओं के निर्माण में इनकी प्रेरणा, सलाह और योगदान रहा।

BABA KHETANATH JI ने बुराइयों के उन्मूलन के लिए किया कार्य

Baba khetanath ji सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, मृत्युभोज, व्यसन आदि के उन्मूलन के लिए जीवन भर कार्य करते रहे। वे भांग, गांजा और धूम्रपान आदि व्यसनों को पसंद नहीं करते थे। और न ही इनका सेवन करते थे। झाड़-फूंक, गंडा-डोरी जैसे अंधविश्वासों से कोसो दूर थे। बाबा की प्रेरणा से अहीरवाल क्षेत्र में अपने बड़े बुजुर्गों की याद में धर्मशालाओं और विद्यालयों में कमरे बनवाने का प्रचलन शुरू हुआ। जो आज तक जारी है।

बाबा के निर्माण कार्यों को देख कर उन्हें ‘अहीरवाल क्षेत्र का कुम्भा’ कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। आध्यात्मिक क्षेत्र में भी उनका अपना अलग स्थान है, वे हठयोग, सहजयोग, समत्वयोग व अन्य योगिक क्रियाएं करते थे। बाबा खेतानाथ भक्तियोग, ज्ञानयोग और कर्मयोग की त्रिवेणी थे। अहीरवाल क्षेत्र की जनता की मांग पर बाबा ने राजनीतिक भूमिका भी अदा की। बाबा मुण्डावर पंचायत समिति, जिला-अलवर राजस्थान के प्रधान रहे। अंतिम दिनों में बाबा मस्तनाथ आश्रम, जोशीहोड़ा, नीमराणा, जिला-अलवर (राज.) में रहे और 28 दिसम्बर 1990 को ब्रह्मलीन हो गए।

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular