Friday, April 19, 2024
Homeधार्मिक कहानियाँभरतजी के बाण से हनुमान्‌ का मूर्च्छित होना, भरत-हनुमान्‌

भरतजी के बाण से हनुमान्‌ का मूर्च्छित होना, भरत-हनुमान्‌

भरतजी के बाण से हनुमान्‌ का मूर्च्छित होना, भरत-हनुमान्‌ संवाद

दोहा :
*देखा भरत बिसाल अति निसिचर मन अनुमानि।
बिनु फर सायक मारेउ चाप श्रवन लगि तानि॥58॥
भावार्थ:- भरतजी ने आकाश में अत्यंत विशाल स्वरूप देखा, तब मन में अनुमान किया कि यह कोई राक्षस है। उन्होंने कान तक धनुष को खींचकर बिना फल का एक बाण मारा॥58॥

चौपाई :

* परेउ मुरुछि महि लागत सायक। सुमिरत राम राम रघुनायक॥
सुनि प्रिय बचन भरत तब धाए। कपि समीप अति आतुर आए॥1॥

भावार्थ:- बाण लगते ही हनुमान्‌जी ‘राम, राम, रघुपति’ का उच्चारण करते हुए मूर्च्छित होकर पृथ्वी पर गिर पड़े। प्रिय वचन (रामनाम) सुनकर भरतजी उठकर दौड़े और बड़ी उतावली से हनुमान्‌जी के पास आए॥1॥
* बिकल बिलोकि कीस उर लावा। जागत नहिं बहु भाँति जगावा॥
मुख मलीन मन भए दुखारी। कहत बचन भरि लोचन बारी॥2॥
भावार्थ:-हनुमान्‌जी को व्याकुल देखकर उन्होंने हृदय से लगा लिया। बहुत तरह से जगाया, पर वे जागते न थे! तब भरतजी का मुख उदास हो गया। वे मन में बड़े दुःखी हुए और नेत्रों में (विषाद के आँसुओं का) जल भरकर ये वचन बोले-॥2॥
* जेहिं बिधि राम बिमुख मोहि कीन्हा। तेहिं पुनि यह दारुन दुख दीन्हा॥
जौं मोरें मन बच अरु काया॥ प्रीति राम पद कमल अमाया॥3॥
भावार्थ:- जिस विधाता ने मुझे श्री राम से विमुख किया, उसी ने फिर यह भयानक दुःख भी दिया। यदि मन, वचन और शरीर से श्री रामजी के चरणकमलों में मेरा निष्कपट प्रेम हो,॥3॥
* तौ कपि होउ बिगत श्रम सूला। जौं मो पर रघुपति अनुकूला॥
सुनत बचन उठि बैठ कपीसा। कहि जय जयति कोसलाधीसा॥4॥
भावार्थ:- और यदि श्री रघुनाथजी मुझ पर प्रसन्न हों तो यह वानर थकावट और पीड़ा से रहित हो जाए। यह वचन सुनते ही कपिराज हनुमान्‌जी ‘कोसलपति श्री रामचंद्रजी की जय हो, जय हो’ कहते हुए उठ बैठे॥4॥
सोरठा :
* लीन्ह कपिहि उर लाइ पुलकित तनु लोचन सजल।
प्रीति न हृदय समाइ सुमिरि राम रघुकुल तिलक॥59॥
भावार्थ:- भरतजी ने वानर (हनुमान्‌जी) को हृदय से लगा लिया, उनका शरीर पुलकित हो गया और नेत्रों में (आनंद तथा प्रेम के आँसुओं का) जल भर आया। रघुकुलतिलक श्री रामचंद्रजी का स्मरण करके भरतजी के हृदय में प्रीति समाती न थी॥59॥
चौपाई :
* तात कुसल कहु सुखनिधान की। सहित अनुज अरु मातु जानकी॥
लकपि सब चरित समास बखाने। भए दुखी मन महुँ पछिताने॥1॥
भावार्थ:- (भरतजी बोले-) हे तात! छोटे भाई लक्ष्मण तथा माता जानकी सहित सुखनिधान श्री रामजी की कुशल कहो। वानर (हनुमान्‌जी) ने संक्षेप में सब कथा कही। सुनकर भरतजी दुःखी हुए और मन में पछताने लगे॥1॥

Overview

Article Name भरतजी के बाण से हनुमान्‌ का मूर्च्छित होना, भरत-हनुमान्‌
भरतजी के बाण से हनुमान्‌ का मूर्च्छित होना, भरत-हनुमान्‌ Click here
Category Badisoch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click here

 

* अहह दैव मैं कत जग जायउँ। प्रभु के एकहु काज न आयउँ॥
जानि कुअवसरु मन धरि धीरा। पुनि कपि सन बोले बलबीरा॥2॥
भावार्थ:- हा दैव! मैं जगत्‌ में क्यों जन्मा? प्रभु के एक भी काम न आया। फिर कुअवसर (विपरीत समय) जानकर मन में धीरज धरकर बलवीर भरतजी हनुमान्‌जी से बोले-॥2॥
* तात गहरु होइहि तोहि जाता। काजु नसाइहि होत प्रभाता॥
चढ़ु मम सायक सैल समेता। पठवौं तोहि जहँ कृपानिकेता॥3॥
भावार्थ:-हे तात! तुमको जाने में देर होगी और सबेरा होते ही काम बिगड़ जाएगा। (अतः) तुम पर्वत सहित मेरे बाण पर चढ़ जाओ, मैं तुमको वहाँ भेज दूँ जहाँ कृपा के धाम श्री रामजी हैं॥3॥
* सुनि कपि मन उपजा अभिमाना। मोरें भार चलिहि किमि बाना॥
राम प्रभाव बिचारि बहोरी। बंदि चरन कह कपि कर जोरी॥4॥
भावार्थ:-भरतजी की यह बात सुनकर (एक बार तो) हनुमान्‌जी के मन में अभिमान उत्पन्न हुआ कि मेरे बोझ से बाण कैसे चलेगा? (किन्तु) फिर श्री रामचंद्रजी के प्रभाव का विचार करके वे भरतजी के चरणों की वंदना करके हाथ जोड़कर बोले-॥4॥
दोहा :
* तव प्रताप उर राखि प्रभु जैहउँ नाथ तुरंत।
अस कहि आयसु पाइ पद बंदि चलेउ हनुमंत॥60 क॥
भावार्थ:- हे नाथ! हे प्रभो! मैं आपका प्रताप हृदय में रखकर तुरंत चला जाऊँगा। ऐसा कहकर आज्ञा पाकर और भरतजी के चरणों की वंदना करके हनुमान्‌जी चले॥60 (क)॥
* भरत बाहु बल सील गुन प्रभु पद प्रीति अपार।
मन महुँ जात सराहत पुनि पुनि पवनकुमार॥60 ख॥
भावार्थ:-भरतजी के बाहुबल, शील (सुंदर स्वभाव), गुण और प्रभु के चरणों में अपार प्रेम की मन ही मन बारंबार सराहना करते हुए मारुति श्री हनुमान्‌जी चले जा रहे हैं॥60 (ख)॥

अंगद-राम संवाद, युद्ध की तैयारी

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


Hanuman’s becoming unconscious with the arrow of Bharatji, Bharat-Hanuman dialogue
Bharatji saw a very huge form in the sky, and then in the mind guessed that it was a demon. He pulled an arrow to the ear and struck an arrow without fruit.
As soon as the arrow sounded, Hanumanji fell unconscious on the earth chanting ‘Ram, Ram, Raghupati’. Hearing the beloved word (Ram Naam), Bharatji got up and ran and came to Hanumanji with great enthusiasm.
Seeing Hanumanji distraught, he took him to heart. Woke up a lot, but he did not wake up! Then Bharatji’s face became depressed. He was very sad in his mind and filled the water (of tears of sorrow) in the eyes and said these words-
The Creator, who alienated me from Shri Rama, again gave this terrible sorrow. If I have a sincere love for Shri Ramji’s feet in mind, speech and body,
And if Shri Raghunathji is pleased with me, then this monkey becomes free from tiredness and pain. On hearing this promise, Kapiraj Hanumanji sat up saying ‘Kosalapati Shri Ramachandraji’s Jai Ho, Jai Ho’.
Bharatji took the monkey (Hanumanji) from the heart, his body pulsed and water filled the eyes (tears of joy and love). By remembering Raghukulatilak Sri Ramachandraji, there was no love in Bharatji’s heart.
(Bharatji said-) O Tat! Sukhnidhan, including younger brother Lakshman and mother Janaki, is said to be the master of Shri Ramji. The monkey (Hanumanji) briefly told the story. Hearing this, Bharatji became sad and repented in his mind.
Oh God! Why was I born in the world? Not a single work of God came. Then knowing the Kuwasar (opposite time), having patience in the mind, Balveer said to Bharatji Hanuman.
Hey Tat It will be late for you to leave, and the work will be spoiled as soon as the morning starts. (So) you climb on my arrow with the mountain, I will send you to the place where the shrine of grace is Shri Ramji.
Hearing this talk of Bharatji (once), arrogance arose in Hanumanji’s mind that how would the arrow move from my burden? (But) considering the influence of Shri Ramchandraji, he worshiped the feet of Bharatji and folded his hands and said-
Hey Nath! Oh, Lord! I will leave you immediately with your majesty in my heart. Having said this, Hanumanji walked after getting orders and worshiping the feet of Bharatji.
Maruti Shri Hanumanji is going on admiring the mind of Bharatji’s muscle power, modesty (beautiful nature), virtue and immense love at the feet of God.
parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. […] Hey Tat It will be late for you to leave, and the work will be spoiled as soon as the morning starts. (So) you climb on my arrow with the mountain, I will send you to the place where the shrine of grace is Shri Ramji. Hearing this talk of Bharatji (once), arrogance arose in Hanumanji’s mind that how would the arrow move from my burden? (But) considering the influence of Shri Ramchandraji, he worshiped the feet of Bharatji and folded his hands and said- Hey Nath! Oh, Lord! I will leave you immediately with your majesty in my heart. Having said this, Hanumanji walked after getting orders and worshiping the feet of Bharatji. Maruti Shri Hanumanji is going on admiring the mind of Bharatji’s muscle power, modesty (beautiful nature), virtue and immense love at the feet of God. […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular