Tuesday, April 16, 2024
Homeधार्मिक कहानियाँभरतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताए। क्या आप जानते है ?

भरतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताए। क्या आप जानते है ?

भरतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताए

आइए जानते है विस्तार पूर्वक भरतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताए।

भरतीय संस्कृति – 

  • दो पक्ष – कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष !
  • तीन ऋण – देव ऋण एवं पित्र ऋण एवं ऋषि ऋण  !
  • चार युग – सतयुग , त्रेता युग , द्वापरयुग एवं कलियुग  !
  • चार धाम – द्वारिका , बद्रीनाथ , जगन्नाथ पूरी एवं रामेश्वरम धाम !
  • चारपीठ – शारदा पीठ ( द्वारिका ) , ज्योतिष पीठ ( जोशीमठ बद्रिधाम ) , गोवर्धन पीठ (जगन्नाथपूरी )एवं श्रेन्गेरिपीठ !
  • चार वेद – ऋवेद , अथर्वेद , यजुर्वेद एवं सामवेद !
  • चार आश्रम – ब्रह्माचर्य , ग्रहस्थ , बानप्रस्थ एवं सन्यास !
  • चार अन्तःकरण – मन , बुद्धि , चित्त , एवं अहंकार !
  • पञ्च गव्य – गाय का घी , दूध , दही , गोमूत्र एवं गोबर !
  • Overview

    Article Name भरतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताए। क्या आप जानते है ?
    भरतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताए। क्या आप जानते है ? Click here
    Category Badisoch
    Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
    Whatsapp badisoch whatsapp
    Telegram unknown.jpg
    Official Website Click here

     

  • कैसे हुआ जन्म और मृत्यु से परे भगवान शिव का अवतरण
  • पञ्च देव – गणेश , विष्णु , शिव , देवी और सूर्य !
  • पञ्च तत्व – प्रथ्वी , जल , अग्नि , वायु एवं आकाश !
  • छह दर्शन – वैशेषिक , न्याय , सांख्य योग , पूर्व मिसांसा एवं उतर मिसासा !
  • ऋषि – विश्वामित्र , जमदग्नि , भरद्वाज , गौतम , अत्री , वशिष्ट , और कश्यप !
  • सप्त पूरी – अयोध्या पुरी , मथूरा पुरी , माया पूरी ( हरिद्वार ) , कशी कांची ( शिन कांची – विष्णु कांची ) , अवंतिका और , द्वारिका पूरी !
  • सफल बिंदु

  • आठ योग – यम , नियम , आसन , प्राणायाम , प्रत्याहार , धारना , ध्यान एवं समाधि !
  • आठ लक्ष्मी – आग्ध , विद्या , सौभाग्य , अमृत , काम , सत्य , भोग एवं योग लक्ष्मी !
  • नव दुर्गा – शैल पुत्री , ब्रह्मचारिणी , चंद्रघंटा , कुष्मांडा , स्कंदमाता , कात्यायनी , कालरात्रि , महागौरी एवं सिद्धिदात्री !
  • दश दिशाए – पूर्व , पश्चिम , उत्तर , दक्षिण , इशान , नेत्रत्य , वायव्य , आग्नेय , आकाश एवं पाताल !
  • मुख्य दाश अवतार – मत्स्य , कच्छप , बराह , नरसिंह , बामन , परशुराम , श्री राम , कृष्ण , बलराम एवं कल्कि !
  • ब्रह्मास्त्र , नार्यनास्त्र , पाशुपत , आग्नेय अस्त्र , पर्जन्य अस्त्र या सर्प अस्त्र , पन्नग अस्त्र , गरुड अस्त्र , शक्ति अस्त्र , फरसा , गदा एवं चक्र ।
  • ग्यारह कौमार ऋषि – सनक , स्न्नंद , सनातन और सनत कुमार , मरीचि , अत्री , अंगीरा , पुलह , क्रतु , पुलस्त्य एवं वसिष्ट !
  • बारह मास – चेत्र , वैशाख , ज्येष्ठ , आषाढ़ , श्रावण , भाद्रपद , अश्विन , कार्तिक , मार्गशीर्ष , पौष , माघ एवं फागुन !
  • बारह राशी – मेष , ब्रषभ , मिथुन , कर्क , सिंह , तुला , ब्रश्रिच्क , धनु , मकर , कुम्भ , कन्या एवं मीन !
  • बारह ज्योतीर्लिंग – सोमनाथ , मिल्ल्कजुरना , महाकाल , ओम्कालेश्वेर , बैजनाथ , रामेश्वर , विश्र्वनाथ , त्रियम्वाकेश्वर , ,केदारनाथ , धुनेश्वर भीमाशंकर एवं नागेश्वर !
  • बारह विश्व की प्रारंभिक जातियां – देवऋषि , देवता , गन्धर्व , किन्नर , रुद्र , खस , नसग , गरुड़ व अरुण , दानव , दैत्य , असुर एवं वसु ।
  • कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है

  • चौदह मनु – स्वायम्भुव स्वरोचिष , उत्तम , तामस , रेवत , चक्षुष , वैवस्वत , अर्क , सवर्णी , बह्मा सवर्णी , धर्म सवर्णी , रूद्र सवर्णी , रौचक एवं भौत्य ।
  • स्म्रतिया – मनु , विष्णु , अत्री , हारित , याज्ञवल्क्य , उशना , अंगीरा , यम , आपस्तम्ब , सर्वत , कात्यायनी , ब्रहस्पति , पराशर , व्यास , शांख्य लिखित , दक्ष , शाततप , वशिष्ट !

ये हमारी भरतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताए है ।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular