NEET UG Cut Off for Government College:- एनटीए की ओर से नीट यूजी 2023 के काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 एग्जाम क्वालीफाई कर लिए हैं वह नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के तहत ही देश के सभी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस एवं बीडीएस के कोर्सेज पर एडमिशन मिलेगा। एमसीसी ( MCC ) के तरफ से देश के सभी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस के 15 परसेंट ऑल इंडिया कोटे के सीट पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है वे प्राइवेट एवं सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस का कोर्स कर सकते हैं।
इस काउंसलिंग की प्रक्रिया में सिर्फ नीट क्वालिफाइड स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इस काउंसलिंग के द्वारा सभी मेडिकल कॉलेज के 15 परसेंट सीटों पर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2023 क्वालीफाई कर लिया है और वह काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वह यह सोच रहे हैं कि 2023 में उन्हें कितने कट ऑफ मार्क्स पर सरकारी एमबीबीएस कोर्स मिल सकता है उनके मन में यह प्रश्न चल रहा है तो ऐसे में इसके बारे में यहां पर बताया गया है नीट यूजी 2023 कट ऑफ एमबीबीएस कोर्स के लिए इस वर्ष कुछ ज्यादा जा सकता है।
NEET UG Cut Off for Government College 2023
NEET UG Cut Off for Government College is the minimum score or rank required to secure admission in a government medical college for undergraduate programs. The cut off varies each year and is determined by factors such as the number of available seats, the difficulty level of the exam, and the performance of students. It is important for aspiring medical students to aim for a high score in NEET UG in order to increase their chances of securing admission in a prestigious government college. However, it is also worth noting that cut offs can vary from state to state and college to college, so it is advisable to research and stay updated on the specific cut off requirements of the colleges you are interested in.
नीट यूजी का आयोजन इस वर्ष 7 मई को किया गया था जिसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इस वर्ष करीब 2000000 विद्यार्थियों ने neet-ug एग्जाम में शामिल हुआ था जिसमें से की 4145976 विद्यार्थी ही क्वालीफाई कर पाए हैं लेकिन देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1.77 लाख सीटें ही उपलब्ध है। ऐसे में इस बार क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है तो नीट यूजी 2023 के तहत 15 परसेंट सीटों पर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस वर्ष ऑल इंडिया कोटा से नीट यूजी 2023 के तहत एडमिशन लेने के वाले स्टूडेंट्स को अच्छा खासा कट ऑफ करना होगा तभी उन्हें एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल पाएगा।
NEET UG Cut Off for Government College Overview
Article Name | NEET UG Cut Off for Government College: सरकारी कॉलेज के लिए चाइये इतने मार्क्स, आपको मिलेगा या नहीं |
Category | Education |
Telegram | |
---|---|
NEET UG Cut Off for Government College | Click here |
नीट यूजी 2023 क्वालीफाइंग मार्क्स
The cut off is the minimum score required for a candidate to be eligible for admission to a government college. It is important to note that cut off marks can differ for different categories, such as General, OBC, SC, and ST. Candidates who score above the cut off marks are considered for admission, while those who score below may have other options available to them. It is advisable for aspiring medical students to stay updated with official notifications and consult reliable sources to know the specific cut off marks for government colleges in order to make informed decisions about their future education.
भारत एवं विदेश के किसी भी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज से एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री करने के लिए अभ्यर्थियों का neet-ug क्वालीफाई होना जरूरी है बिना neet-ug क्वालीफाई किए स्टूडेंट मेडिकल कोर्सेज नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने नीट यूजी 2023 एग्जाम में शामिल हुए थे और बे मेडिकल कोर्स करने के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनका नीट यूजी 2023 क्वालिफाइड होना जरूरी है नीट यूजी के रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए के तरफ से क्वालीफाइंग मार्क्स जारी किया गया है जो कि इस प्रकार है।
- जनरल कैटेगरी के अभ्यार्थियों के लिए : 720 -137
- जनरल कैटेगरी के पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए: 136-121
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए : 136- 107
- अन्य पिछड़ा वर्ग पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों के लिए: 120-107
- अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों के लिए : 136 – 107
- अनुसूचित जाति के पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए : 120 -107
- अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए : 136 – 107
- अनुसूचित जनजाति के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: 120 – 107
Click here:- SBI PO Cut Off Marks 2023
नीट यूजी कट ऑफ 2023 एमबीबीएस कोर्स के लिए
NEET UG Cut Off for Government College is the minimum qualifying score that a candidate must obtain in order to secure admission into a government medical college. The cut off marks are determined by various factors such as the number of seats available, the difficulty level of the exam, and the performance of the candidates. Generally, the cut off scores for government colleges tend to be higher compared to private colleges, as there is a high demand for limited seats. It is important for aspiring medical students to aim for a score above the cut off in order to increase their chances of getting admission into a government college.
देश में करीब 54000 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें हैं । ऐसे में नीट यूजी 2023 एग्जाम क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या करीब चार लाख है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष 2023 में एमबीबीएस कोर्स के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कट ऑफ हाई रह सकता है। यह कट ऑफ काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद फर्स्ट राउंड का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता हो पाएगा। मगर एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले राउंड की काउंसलिंग में एमबीबीएस कोर्स के लिए 640 प्लस मार्क्स वाले कैंडिडेट को ही सरकारी एमबीबीएस की सीट मिल पाएंगे। यह कट ऑफ काउंसलिंग का पहला राउंड का रिजल्ट जारी होने के बाद सही आकलन किया जा सकता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 क्वालीफाई कर लिया है | वे काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
NEET UG Cut Off for Government College FAQ’S
What is the minimum marks to get government college in NEET?
In order to secure admission to an MBBS program at a government college that accepts the NEET exam, candidates from the unreserved category need to achieve a minimum score of 700 or more. On the other hand, candidates from the reserved category need to attain a score of 100 or above.
What is the cut off rank for NEET 2023 for government colleges?
The NEET cutoff 2023 for general category is 720-137, for SC/ST/OBC category is 136-107, for general- PH category is 136-121 and that for Sc/ST/OBC- PH is 120-107.
Is 540 a good score in NEET?
Achieving a score of 540 or more guarantees admission to a reputable medical college in your home state, particularly in MP. If you score 510 or above, you can secure seats in state colleges and also have the option of applying through the All India Quota on a partial basis. A score of 490 or higher ensures admission to state colleges, but does not allow for admission through AIQ.
Can I get MBBS with 525 marks in NEET?
An average score for candidates falls between 500-525, which typically results in a rank between 60855 - 85025. While it may be challenging or even impossible to secure admission into a government college with this ranking, there is a high likelihood of gaining admission to a private medical college in India.