Father’s Day Quotes 2022 Hindi WhatsApp Messages: जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है और इस बार फादर्स डे 2022, 19 जून को मनाया जा रहा है और इस दौरान हर बच्चा पिता को विश मैसेज यानी बधाई संदेश (Father’s Day Quotes) देने की इच्छा से शानदार बधाई मैसेज की तलाश में रहता है। कई बार कुछ दिन पहले भी चीजें प्लान की जा सकती हैं, कि कैसे? और कब? पिता को मैसेज भेजकर बधाई दी जाए।
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो यहां दी गई फादर्स डे विशेज (Fathers Day wishes),Father’s Day Quotes और व्हाट्सएप मैसेज (Fathers Day Messages) का उपयोग कर सकते हैं।
- मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हजारो गलतियों को माफ़ करने वाले “माँ – बाप” दुबारा नहीं मिलते..!! I Love You Mom-Dad
Father’s Day Quotes
1. हसमाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Father’s Day 2021 Papa
2. पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
Happy Father’s Day 2021!!
3. सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं। I
Happy Father’s Day 2021!! Love You Papa
4. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं
Wish You Happy Father’s Day 2021!!
5. तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आंखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
Father’s Day Quotes Day 2022
बेटियों के लिए फादर्स डे मैसेज (Happy Father’s Day Messages 2022 for Daughter)
1. पापा मुझे यकीन है कि आप मेरे लिए कोई राजकुमार ही ढूंढेंगे,
लेकिन मेरे लिए राजा सिर्फ आप ही होंगे!
मुझे इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया डैडी!
2. मुझे पता है कि मैं चाहे आपको तोहफा दूं,
फूल दूं या चॉकलेट दूं,
लेकिन आपको जो चीज सबसे ज्यादा खुशी देती हैं वो है मेरे चेहरे की मुस्कान
और इसलिए मैं जब भी आपको देखती हूं, हमेशा खुश हो जाती हूं।
आई लव यू डैडी!
3. पापा मेरे अच्छे और बुरे समय में हमेशा मेरा साथ देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया, मुझे नहीं पता कि आप बिना कहे कैसे मेरी हर जरूरत को समझ जाते हैं। आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। हैप्पी फादर्स डे पापा।
4. Fathers, be good to your daughters.
You are the god and the weight of her world.
Happy Father’s Day 2022!
5. Every girl may not be a queen to her husband,
But she is always a princess to her father
बच्चों के लिए फादर्स डे मैसेज (Happy Father’s Day Messages 2022 for Son and Children)
1. प्यारे पापा सच्चे पापा बच्चों के संग बच्चे पापा
करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी फादर्स डे 2021
2. सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papa…Happy father’s Day 2022
3. पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो
कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
Happy Father’s Day
4. मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
Happy Father’s Day 2021
5. मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौन-सी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था
Happy Father’s Day