Good Morning quotes in hindi : सुप्रभात शायराना अंदाज मे

दोस्तों अगर सुबह खूबसूरत हो तो फिर पूरा दिन अच्छा बीतता है. अगर आप अपने दोस्तों और लव से गुड मॉर्निंग बोलने के लिए Good Morning quotes in hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.

इस वेबसाइट पर आपको Good Morning Quotes In HindiLove Good Morning Quotes, Romantic Good Morning Shayari, Khubsurat Good Morning Shayari, Good Morning Shayari For Friends, Funny Good Morning Shayari In Hindi, 2 Line Good Morning Shayari For GF/BF मिलेंगे जिन्हें आप अपने दोस्तों और लव को शेयर करके गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं।

Good Morning Love Quotes

ज़िन्दगी की सुबह तुम्हारे साथ हो 
न ख़त्म कभी हमारा साथ हो 
तेरी मुस्कान के साथ मेरा दिन गुज़रे 
उस दिन की कभी न रात हो
सुबह गुड मॉर्निंग बोल कर जानू उठाती है
जान है मेरी बहुत सताती है 
जब कभी प्यार से देखूं उसे तो 
मुझसे लिपट जाती है
हर सुबह तुमको देखना 
हर वक़्त तुमको सोचना
तुम्हारी याद में खो जाना 
और तुम्हारा हो जाना

तेरा साथ सोचना 
तुझे ख़्वाबों में खोजना 
तेरी मुस्कुराहटें मेरे साथ हो ऐसे 
जैसे सूरज की खिलती किरण हो जैसे
तेरे ही ख्याल में खो जाना
तुझे अपने दिल में बसाना 
इतनी सी ख्वाहिश है मेरी 
तेरा हमसफ़र बनकर
तेरी ज़िन्दगी में रौशनी कर जाना

Romantic Good Morning Shayari

नयी किरण सूरज के जितने पास हो
काश उतने नज़दीक हमारा साथ हो
गुड मॉर्निंग बोल के तू जगाये 
तेरे लबों में मेरे नाम की मिठास हो
तुम्हारे लबों की हसी से
मिटटी मेरी उदासी है
तुम्हारा साथ ही काफी है
तुमको सुबह देखूं रोज़ 
बस ये अहसास ही काफी है
सूरज बिन चाँद हो जैसे
तेरे साया मुझसे दूर हो वैसे
तेरे बिना मेरी रात ना ढलें
और तू मेरा दिन हो जैसे
उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी
कितनी बार कहा हैं 
सुबह-सुबह याद आया ना करो

चाँद सूरज का भी अजीब खेल है
जैसे इन दोनों का मेल है
एक जाता है दूसरा आता है
एक रात तो दूसरा रौशनी कर जाता है

Khubsurat Good Morning Shayari

खूबसूरत सुबह सपना सुहाने हो 
मेरे और तेरे आशियाने हो 
रख दूँ तेरी बाँहों में सर अपना
तेरे ये सरे सपने मेरे हो
तू साथ है तो ज़िन्दगी खूबसूरत है
वरना ये जिस्म तो मिटटी की मूरत है
जो देख के मुस्कुराऊँ मैं
तेरे चेहरे की वो सूरत है
ख़ूबसूरत मोहब्बत के सफर में 
तेरी यादों में दिन निकल जाये 
तू मेरे पास आये
और मेरी बाहों में सिमट जाये
मेरी ज़िन्दगी में तेरे साथ हो ऐसा
नया सवेरा लाया हूँ तेरे जैसा
तेरी जरुरत मुझे आ पड़े ऐसे
एक लम्हा न गुज़ारे तेरे बिन जैसे

Good Morning Shayari For Friends

सूरज के किरण जैसे हमारी दोस्ती जगमगाए 
मेरी तेरी दोस्ती चले जन्मों तक
दूसरे देख के ये दोस्ती उनकी जल जाये
दोस्त की मिसाल हो हमारी इस तरह से
दिन की शुरुआत हुई है 
गुड मॉर्निंग से जिसे तरह से
जब तक दोस्ती है निभाएं जरूर 
सुबह की चाय तुमको पिलायेंगे ज़रूर
जो उठ गए तो ठीक
वरना पानी डाल के उठाएंगे ज़रूर
उठो दोस्त सूरज निकल आया है
चंदा मामा की तरफ से नया पैगाम लाया है
हो सब की सुबह खूबसूरत 
नया सूरज नए दिन की पहचान लाया है
सुनो दोस्तों 
सूरज तुम्हे उठाता है
नया दिन ये लाता है
रोज़ ढलता है ना उम्मीदी के साथ
फिर हर सुबह नयी उम्मीद जगाता है

success rules सफलता आन्तरिक नियमो से मिलती है ।

secret of success सफलता का रहस्य क्या है ? सफलता के मूल मंत्र जानिए । success mantra
success definition सफलता की परिभाषा क्या है ? web hosting service अथवा एक वेब होस्ट की आवश्यकता क्या है?
web hosting  क्या है? सम्पूर्ण जानकारी What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है?

Funny Good Morning Shayari In Hindi

स्टेटस पढ़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं
चल अब उठ जा सुबह हो गयी चल गुड मॉर्निंग बोल
पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस
ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास
मेरी हर गलती ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों
की तुम कौन से शरीफ हो
काम ऐसा करो की TV पे आओ
CCTV पे नहीं
जब तुम सुबह सुबह गुड मॉर्निंग बोलने आते हो
तो दिल करता हैं 
आंख बंद किये किये ही
तुम्हें कस के थप्पड़ मार दू
और फिर से सो जाऊ

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

खुशियाँ भी चली आती हैं मेरे पास
जब सुबह होती हैं मेरी आपके साथ
सुबह आँख खुलते ही आ गयी याद तुम्हारी
हो गयी मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी
ये ‪सुबह‬ तब हसीन होगी‬
‪जब‬ एक ‪हाथ‬ में ‎चाय‬ का ‪कप‬
और दूसरे हाथ में तेरा हाथ होगा
काश कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे
के मेरी आँख खुले तेरी आवाज से
ऐसी सोच बदल देगी जीवन
कैसे लाए बिज़्नेस में एकाग्रता
लाइफ़ की क्वालिटी क्या है
बड़ी सोच से कैसे बदले जीवन
सफलता की राह कैसे चले अमीरों के रास्ते कैसे होते है
कैसे सोचे leader की तरह
किस तरह बड़ी सोच पहुँचाती है शिखर पर
क्या आप डर से डरते हो या डर को भगाते हों ? गौमाता के बारे में रोचक तथ्य
सक्सेस होने के रूल
हेल्थ ही असली धन है
हीरे की परख सदा ज़ौहरी ही जाने
What is Web Hosting in Hindi
 SEO क्या है – Complete Guide In Hindi
चैम्पीयन कैसे बने

Google search engine क्या है ? जानिए विस्तार पूर्वक

Google Translate Uses – गूगल अनुवाद ऐप जानिए क्या है ?

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

3 thoughts on “Good Morning quotes in hindi : सुप्रभात शायराना अंदाज मे”

Leave a Comment

%d bloggers like this: