दोस्तों अगर सुबह खूबसूरत हो तो फिर पूरा दिन अच्छा बीतता है. अगर आप अपने दोस्तों और लव से गुड मॉर्निंग बोलने के लिए Good Morning quotes in hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट पर आपको Good Morning Quotes In Hindi, Love Good Morning Quotes, Romantic Good Morning Shayari, Khubsurat Good Morning Shayari, Good Morning Shayari For Friends, Funny Good Morning Shayari In Hindi, 2 Line Good Morning Shayari For GF/BF मिलेंगे जिन्हें आप अपने दोस्तों और लव को शेयर करके गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं।
Good Morning Love Quotes
ज़िन्दगी की सुबह तुम्हारे साथ हो न ख़त्म कभी हमारा साथ हो तेरी मुस्कान के साथ मेरा दिन गुज़रे उस दिन की कभी न रात हो
सुबह गुड मॉर्निंग बोल कर जानू उठाती है जान है मेरी बहुत सताती है जब कभी प्यार से देखूं उसे तो मुझसे लिपट जाती है
हर सुबह तुमको देखना हर वक़्त तुमको सोचना तुम्हारी याद में खो जाना और तुम्हारा हो जाना
तेरा साथ सोचना तुझे ख़्वाबों में खोजना तेरी मुस्कुराहटें मेरे साथ हो ऐसे जैसे सूरज की खिलती किरण हो जैसे
तेरे ही ख्याल में खो जाना तुझे अपने दिल में बसाना इतनी सी ख्वाहिश है मेरी तेरा हमसफ़र बनकर तेरी ज़िन्दगी में रौशनी कर जाना
Romantic Good Morning Shayari
नयी किरण सूरज के जितने पास हो काश उतने नज़दीक हमारा साथ हो गुड मॉर्निंग बोल के तू जगाये तेरे लबों में मेरे नाम की मिठास हो
तुम्हारे लबों की हसी से मिटटी मेरी उदासी है तुम्हारा साथ ही काफी है तुमको सुबह देखूं रोज़ बस ये अहसास ही काफी है
सूरज बिन चाँद हो जैसे तेरे साया मुझसे दूर हो वैसे तेरे बिना मेरी रात ना ढलें और तू मेरा दिन हो जैसे
उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी कितनी बार कहा हैं सुबह-सुबह याद आया ना करो
चाँद सूरज का भी अजीब खेल है जैसे इन दोनों का मेल है एक जाता है दूसरा आता है एक रात तो दूसरा रौशनी कर जाता है
Khubsurat Good Morning Shayari
खूबसूरत सुबह सपना सुहाने हो मेरे और तेरे आशियाने हो रख दूँ तेरी बाँहों में सर अपना तेरे ये सरे सपने मेरे हो
तू साथ है तो ज़िन्दगी खूबसूरत है वरना ये जिस्म तो मिटटी की मूरत है जो देख के मुस्कुराऊँ मैं तेरे चेहरे की वो सूरत है
ख़ूबसूरत मोहब्बत के सफर में तेरी यादों में दिन निकल जाये तू मेरे पास आये और मेरी बाहों में सिमट जाये
मेरी ज़िन्दगी में तेरे साथ हो ऐसा नया सवेरा लाया हूँ तेरे जैसा तेरी जरुरत मुझे आ पड़े ऐसे एक लम्हा न गुज़ारे तेरे बिन जैसे
Good Morning Shayari For Friends
सूरज के किरण जैसे हमारी दोस्ती जगमगाए मेरी तेरी दोस्ती चले जन्मों तक दूसरे देख के ये दोस्ती उनकी जल जाये
दोस्त की मिसाल हो हमारी इस तरह से दिन की शुरुआत हुई है गुड मॉर्निंग से जिसे तरह से
जब तक दोस्ती है निभाएं जरूर सुबह की चाय तुमको पिलायेंगे ज़रूर जो उठ गए तो ठीक वरना पानी डाल के उठाएंगे ज़रूर
उठो दोस्त सूरज निकल आया है चंदा मामा की तरफ से नया पैगाम लाया है हो सब की सुबह खूबसूरत नया सूरज नए दिन की पहचान लाया है
सुनो दोस्तों सूरज तुम्हे उठाता है नया दिन ये लाता है रोज़ ढलता है ना उम्मीदी के साथ फिर हर सुबह नयी उम्मीद जगाता है
success rules सफलता आन्तरिक नियमो से मिलती है ।
Funny Good Morning Shayari In Hindi
स्टेटस पढ़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं चल अब उठ जा सुबह हो गयी चल गुड मॉर्निंग बोल
पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास
मेरी हर गलती ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों की तुम कौन से शरीफ हो
काम ऐसा करो की TV पे आओ CCTV पे नहीं
जब तुम सुबह सुबह गुड मॉर्निंग बोलने आते हो तो दिल करता हैं आंख बंद किये किये ही तुम्हें कस के थप्पड़ मार दू और फिर से सो जाऊ
2 Line Good Morning Shayari in Hindi
खुशियाँ भी चली आती हैं मेरे पास जब सुबह होती हैं मेरी आपके साथ
सुबह आँख खुलते ही आ गयी याद तुम्हारी हो गयी मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी
ये सुबह तब हसीन होगी जब एक हाथ में चाय का कप और दूसरे हाथ में तेरा हाथ होगा
काश कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे के मेरी आँख खुले तेरी आवाज से
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
3 thoughts on “Good Morning quotes in hindi : सुप्रभात शायराना अंदाज मे”