Best Motivational Quotes on Relation in Hindi । Best Relation Love Quotes in Hindi Thoughts on Relationship Between Husband and Wife
love quotes on relationship in Hindi मित्रों हमने आपके लिए बेहतरीन thoughts/quotes on relationship in Hindi. जैसे कि best relation love quotes in Hindi, heart touching, rishte, cute, life, healthy, goods, and best love quotes on the relationship in Hindi लाए हैं।
Best Relationship Quotes in Hindi : रिश्तों पर अनमोल सुविचार
Contents
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम
और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम
और नजरिया ज्यादा हो।
अपना और पराया क्या है,
मुझे तो बस यही पता है,
जो भावनाओं को समझे वो अपना,
और जो भावना से परे हो वो पराया,
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना,
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया।
relationship quotes in hindi
एक चाहत होती है,
अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है,
कि मरना अकेले ही है,
मित्रता एवं रिश्तेदारी ‘सम्मान’ की नही ”भाव” की भूखी होती है,
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए,
दिमाग से नही।
कुछ रिश्ते बस online होते हैं,
जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं,
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,
फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइए,
अगर अपना कोई खामोश है तो,
खुद ही आवाज लगाइए।
Rishtey Quotes । रिश्तों पर अनमोल सुविचार
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि
शरारते करों पर साजिशे नहीं।
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,
जो हमें मुफ्त मिलती हैं,
मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है,
जब ये कहीं खो जाती हैं।
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले
एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा,
कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।
जो रिश्ता हमको रूला दें,
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं,
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें,
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं,
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए,
उससे बड़ कर रिश्ता कोई नहीं।
love quotes on relationship in hindi
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे।
love quotes on relationship
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
3 thoughts on “love quotes on relationship : रिश्तों पर अनमोल सुविचार”