कोवैक्सीन या Covishield में से कौन है ज्यादा असरदार और जानें सब कुछ

कोवैक्सीन या Covishield में से कौन है ज्यादा असरदार और क्या है कीमत, जानें सबकुछ.

भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एकसाथ दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दी है.

Covid 19 vaccine: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. डीसीजीआई के डायरेक्टर वीजी सोमानी ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (कोवैक्सीन) के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति का आधिकारिक ऐलान किया.

2 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश
DCGI के फैसले के साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एक साथ दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दी है. दोनों ही वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच स्टोर हो सकती हैं. वीजी सोमानी ने कहा कि आपात इस्तेमाल के लिए मंजूर की गई दोनों वैक्सीन पूरी तरह से महफूज हैं.

1 साल बाद मिली वैक्सीन (Covid-19 Vaccine)

करीब एक साल तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के बीच भारत को 2 वैक्सीन मिल गई हैं. कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (covaccne) नाम की वैक्सीन लोगों तक किस तरह से पहुंचेगी. इसके लिए पूरे देश में ड्राई रन चल रहा है. हालांकि सबसे पहले वैक्सीन डॉक्टर, नर्स, हेल्थ वर्कर्स या फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगी.

स्वदेशी वैक्सीन (Indigenous COVID vaccine)
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (कोवैक्सीन) पूरी तरह से स्वदेशी है. ये वैक्सीन हैदराबाद लैब में तैयार की गई है. वहीं, कोविशील्ड (Covishield) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford) और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने मिलकर बनाया है.

कितनी असरदार हैं ये वैक्सीन (Vaccine Effect)
डीसीजीआई (DCGI) के मुताबिक, कोवैक्सीन (कोवैक्सीन) का टीका पूरी से सुरक्षित पाया गया है. पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में 800 लोगों को टीका दिया गया था. इसके अलावा कई जानवरों पर भी परीक्षण किया गया है. वैक्सीन का तीसरा ट्रायल चल रहा है और टीका 26,000 लोगों को दिया गया है.

कोविशील्ड (Covishield) को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ने 23745 से अधिक विदेशी प्रतिभागियों के डेटा की जांच की और यह 70.42 प्रतिशत तक असरदार है. भारत में आयोजित दूसरे और तीसरे ट्रायल में 1600 लोगों को टीका लगाया गया था.

कोवैक्सीन की कीमत (Corona Vaccine Price)

भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की कीमतों को लेकर ऑफिशियल तौर से कोई जानकारी नहीं दी है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने पहले कहा था कि कोविशील्ड (Covishield) की कीमत लगभग 400 रुपये होने की संभावना है, जबकि कोवैक्सीन (कोवैक्सीन) की कीमत 100 रुपये से कम हो सकती है.

secret of success सफलता का रहस्य क्या है ? सफलता के मूल मंत्र जानिए । success mantra
success definition सफलता की परिभाषा क्या है ? diligence यानि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है । जानिए कैसे ?
web hosting  क्या है? सम्पूर्ण जानकारी donate का महत्व और आवश्यकता विस्तार-पूर्वक जाने। 
Conference क्या है ? Conference Call कैसे करे ? – जानिए। web hosting free Top Company जानिए WordPress Blog के लिए

software के प्रकार और परिभाषा क्या है ? जानिए

happy wedding anniversary wishes

महाभारत की सम्पूर्ण कथा! Complete Mahabharata Story In Hindi

Network marketing quotes-नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स हिंदी में

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान क्या है ?

पहला अध्याय – Chapter First – Durga Saptashati

ऐसी सोच बदल देगी जीवन
कैसे लाए बिज़्नेस में एकाग्रता
SEO क्या है – Complete Guide In Hindi बड़ी सोच से कैसे बदले जीवन
सफलता की राह कैसे चले अमीरों के रास्ते कैसे होते है
कैसे सोचे leader की तरह
किस तरह बड़ी सोच पहुँचाती है शिखर पर
क्या आप डर से डरते हो या डर को भगाते हों ? गौमाता के बारे में रोचक तथ्य
सक्सेस होने के रूल
हेल्थ ही असली धन है
चैम्पीयन कैसे बने   

Google search engine क्या है ? जानिए विस्तार पूर्वक

Google Translate Uses – गूगल अनुवाद ऐप जानिए क्या है ?

 

 

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Leave a Comment

%d bloggers like this: