Tuesday, April 23, 2024
Homeबड़ी सोचITR (Income Tax Return) फाइल कैसे करे?जानिए।

ITR (Income Tax Return) फाइल कैसे करे?जानिए।

Income Tax ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। आप सबसे पहले कुछ अहम दस्तावेज जैसे PANAadhaar, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS आदि पास रखें। इसके अलावा ITR फॉर्म 7 तरह के होते हैं, ऐसे में आपको पहले पता होना चाहिए कि आप कैटेगरी के टैक्सपेयर हैं।

ITR (Income Tax Return) – आयकर रिटर्न ITR (Income Tax Return) वास्तव में आपकी आमदनी और खर्च का लिखित हिसाब-किताब है। केंद्र सरकार को आप विस्तार से यह जानकारी देते हैं, कि उस वित्त वर्ष में आपने अपनी नौकरी, कारोबार या पेशे से कितनी रकम कमाई है।  इसके साथ ही ITR (Income Tax Return), में आप सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स बचत के विकल्प में निवेश करने, जरूरी चीजों पर खर्च करने (री इम्बर्स्मेंट या बिल जमा करने पर टैक्स छूट के बारे में) और एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) चुकाने की जानकारी भी देते हैं।

कैसे भर सकते हैं घर बैठे Income Tax Return, 9 स्टेप में ऑनलाइन भरें

1 www.incometaxindiaefiling.gov.in क्लिक करें।
2 ‘E-File’ टैब पर जाएं और Income Tax Return लिंक पर क्लिक करें।
3. जिस साल का ITR भरना है. उसका साल चुनें।
4. अगर ‘Original’ भरना है तो उस पर क्लिक करें।
5. रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं तो ‘Revised Return’ पर क्लिक करें।
6. इसके बाद Prepare and Submit Online को चुनें फिर Continue को क्लिक करें।
7. भरे गए फार्म को सेव करते रहें. वरना किसी भी वक़्त भरी गई सभी जानकारियां गायब हो सकती है।

8. भरने के बाद Verification का पेज आएगा. आप चाहें तो उसी समय वेरिफाई कर दें. नहीं तो 120 दिन के अंदर वेरिफाई कर सकते हैं।
9. इसके बाद Previw and submit पर क्लिक करें और ITR को सबमिट करें।

ITR (Income Tax Return) भरना और इनकम टैक्स (Income Tax) जमा कराने में अंतर है

ITR (Income Tax Return) फाइल अर्थात ‘कोई व्यक्ति अगर कर योग्य आमदनी के दायरे में नहीं आता, तब भी वह ITR (Income Tax Return) भर सकता है। नियमित रूप से आयकर रिटर्न (ITR) भरने से वास्तव में आप अपनी आमदनी का एक दस्तावेजी साक्ष्य जमा कर लेते हैं। यह दस्तावेजी साक्ष्य किसी वक्त भी अपनी आमदनी साबित करने में आपके काम आ सकता है। देश के कानून के हिसाब से ITR (Income Tax Return) हर व्यवसाय या व्यक्ति को भरना चाहिए। आयकर रिटर्न (ITR) भरने का मतलब सरकार को  केवल   टैक्स चुकाना नहीं है। बल्कि  वित्त वर्ष की समाप्ति पर आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करके आप सरकार या इनकम टैक्स विभाग से यह भी कह सकते हैं कि आप इनकम टैक्स देनदारी के दायरे में नहीं आते है।

यह भी पढ़े –

कैसे बने champion ( चैम्पियन ) दौलत के खेल में

ITR (Income Tax Return) फाइल कैसे करे? जानिए।

ITR (Income Tax Return) फाइल हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • पैन नंबर
  • आधार
  • फॉर्म 16
  • फॉर्म 16 A
  • आप अपने सभी बैंक अकाउंट का 31 मार्च तक का स्टेटमेंट या अपडेटेड पासबुक तैयार रखें। हर अकाउंट में सालभर में मिले ब्याज का जोड़ निकालें। बचत खाते पर ब्याज साल में चार बार दिया जाता है।
  • अगर आपने कोई फिक्स्ड डिपाजिट किया है तो ब्याज आमदनी की जानकारी देनी चाहिए ।
  •  अगर आपने होम लोन लिया है तो उसके ब्याज के सर्टिफिकेट और खर्च के पेपर रखें।
  • ITR में आपको टैक्स बचत के लिए इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत किये गए निवेश की जानकारी देनी होती है, जिसके आधार पर आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है।
what is important of forest in Hindi वनों का महत्व और उपयोग क्या है? rich persons कैसे बने अमीर? जानिए अमीरों का रहस्य
Thyroid test कैसे चेक करें? जानिए अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब mainframe in computer in hindi : मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है? जानिए इसका इतिहास, घटक और उपयोग

Income Tax Return फाइल करने में रखें ध्यान-

  • टैक्स बचत के लिए कटौती बढ़ा-चढ़ाकर न दिखाएं।
  • अगर आपने आईटीआर में आमदनी कम और कटौती को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया तो आप पर कार्रवाई हो सकती है।
  • इनकम टैक्स रिटर्न में सभी बैंक अकाउंट की जानकारी दें।
  • बैंक का खाता चालू हो या वित्त वर्ष के बीच में बंद हुआ हो, रिटर्न भरते समय सबकी जानकारी दें।
  • अगर आईटीआर भरते समय कहीं भी कुछ कन्फ्यूजन होता है तो विशेषज्ञों की राय लेने में संकोच ना करें।

ITR ऑनलाइन फाइल कैसें करें?

इनकम टैक्स विभाग ने वित्तीय वर्ष ( Financial Year ) 2017-18 के लिए सभी फ़ार्म को फाइल करनें के लिए एक लिंक ई-फाइलिग सॉफ्टवेयर जारी किया था। इसमें एक्सेल  या जावा में कोई भी सॉफ्टवेयर डॉउनलोड किए बगैर केवल ITR 1 और ITR 4 को पूरी तरह ऑनलाइन भरा जा सकता है। इसके लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज अपने पास तैयार रखने होंगे और। ITR भरने का तरीका निम्नलिखित है:

  • सबसे पहलें इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिग वेबसाइट  पर जाएं।
  • यदि आप पहले रजिस्टर है तो, लॅाग-इन करें. अब अपने खाते पर जायें।
  • असेसमेंट वर्ष चुनें, सबमिशन मोड के अनुसार ITR फॉर्म का नाम (ITR-1 या ITR-4) चुनें फिर “Prepare and Submit Online” पर क्लिक करें।
  • यदि आपने पहले ऑनलाइन ITR फाइल किया था, तो आप उन जानकारियों को भी चुन सकते हैं। जो आपने ITR फॉर्म में पहले से भरे होगें। अब उन जानकारियों को चुनें जिन्हें आप पहले से भरना चाहते हैं। और “Continue” पर क्लिक करें। अब आप पहले पन्ने पर पहुँच जाएंगे जहां आप फ़ॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, फॉर्म भरने से पहले, शुरू में दिए गए ‘सामान्य निर्देश’ पढ़ लें जिससे गलती करने से बचा जा सके।
  • निर्देशों को पढ़ने के बाद आप अपनी आवश्यक जानकारी भरना शुरू कर सकते हैं, जैसे ‘General information‘, ‘Income details‘, ‘Tax details‘ ‘Taxes paid and verification‘ and और ITR के रूप में ’80G’
  • आप आधार OTP या EVC (इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड) का उपयोग करके या फिर ई-फाइलिंग की तारीख से 120 दिनों के भीतर ITR V का प्रिंटआउट हस्ताक्षर कर के, बैंगलोर के लिए भेजकर इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपनी टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
  • एक बार आपकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से रिटर्न फाइल हो जाने के बाद एक रसीद आपके रजिस्ट्रर्डईमेल पर भेज दी जाएगी।
  • आपके द्वारा ITR की पुष्टि करने के बाद, विभाग उसकी प्रक्रिया शुरू कर देगा और आपके रजिस्ट्रर्ड ईमेल आईडी पर ईमेल और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS कर के आपको इसके बारे में सूचित करेगा।यह जरूरी नहीं है कि केवल भारत सरकार की आधिकारिक साइट से ITR फाइल किया जाए कई प्राइवेट सेक्टर भी हैं जोITR (Income Tax Return) फाइल करते हैं। प्राइवेट सेक्टर इसके बदले में फीस लेते हैं।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular