क्या शिवालय मंदिर मे भगवान नंदी ने पिया दूध ?
Contents
राजस्थान के कई जिलों में इस समय भगवान (Nandi) नदीं के दूध पीने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में नीमराना से भी एक वीडयो वायरल हो रहा है. जहां भगवान शिव के मंदिर में नंदी दूध पीते हुए नजर आ रहे हैं.
नीमराना शहर बाबा खेतानाथ महाराज जी के मंदिर में भगवान Nandi ने पीया दूध
नीमराना शहर बाबा खेतानाथ महाराज जी के मंदिर में भगवान (Nandi) नंदी के दूध पीने की वीडियो वायरल हो रहा है. ये मंदिर नीमराना इलाके के जोशीहोड़ा क्षेत्र में आता है. यहां भक्तों के द्वारा भगवान नंदी को दूध पिलाया गया तो नंदी ने दूध पी लिया. हालांकि जी राजस्थान इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
प्रतापगढ़ में नंदी ने पीया पानी
प्रदेश सहित जिले में फिर एक बार भगवान के पानी पीने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस बार जिले के शिव मंदिरों में नंदी महाराज पानी पी रहे हैं. जैसे ही लोगों को पता चला नंदी महाराज पानी पी रहे हैं भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. नंदी महाराज को दूध और पानी पिलाने के लिए लोग कतार में लग गए.
देवी प्रतिमाओं के जल पीने की खबरों के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में उमड़े रहे हैं. गौरतलब है कि कई वर्षों पहले भी देशभर में ऐसी ही खबरें आने के बाद हलचल मच गई थी. कई लोग इसे अंधविश्वास (blind faith in rajasthan) बताते रहे तो कई लोग इसे वैज्ञानिक कारण बताते रहे. यह ताजा घटना शनिवार को शिव मंदिरों की है. यहां लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर नंदी महाराज के मुख के पास पानी ले जाने से वे पी रहे हैं.
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें |