Saturday, April 20, 2024
HomeNewsRTO किसे कहते हैं? RTO का FULL Form जानिए

RTO किसे कहते हैं? RTO का FULL Form जानिए

आप ने कभी न कभी RTO का नाम अवश्य ही सुना होगा, हो सकता है कि आप आर.टी.ओ ऑफिस भी गए हों लेकिन क्या आपको आरटीओ के कार्य अथवा Rto full form क्या है इसके बारे में पता है? अगर नहीं तो आज की पोस्ट में हम आपको आर.टी.ओ की विशेष जानकारी देंगे जिसमें RTO का मतलब व इसके द्वारा किये जाने वाले सभी कार्य सम्मलित होंगे। तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं।

 RTO Full Form अर्थात आर.टी.ओ का पूर्ण प्रपत्र ।

यदि आप आरटीओ का फुल फॉर्म जानने के लिए उत्साहित हैं तो, आपको बता दें कि RTO का अंग्रजी में Full Form होता है Regional Transport Office (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस)। ध्यान दें कि आर.टी.ओ को RT के नाम से भी जाना जाता है।

हिंदी में आर.टी.ओ का मतलब । RTO Full Form in Hindi

RTO का Full form केवल अंग्रजी में ही नहीं होता है, अपितु हिंदी में भी इसका सम्पूर्ण नाम होता है। बता दें कि हिंदी में आरटीओ का मतलब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होता है।

 RTO Full Form in Hindi = क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय

RTO

RTO क्या है? What is RTO

वर्तमान समय में हर दूसरा व्यक्ति वाहन का मालिक है। दिन व दिन सड़क पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में गाड़ियों से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी रखना अनिवार्य हो जाता है। अन्यथा सड़क व्यवस्था अनिंयत्रित हो जाएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई दशकों पहले, एक सरकारी निकाय को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। जो परिवहन से संबंधित सभी संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी। अब यहाँ से आर.टी.ओ का role आता है।

आर.टी.ओ भारत सरकार का एक संगठन है। जिसका मुख्य दायित्व वाहन मालिक व वाहन की महत्पूर्ण जानकारी का लेखा जोखा रखना है। यह एक ऐसी संस्था है, जिसके माध्यम से वाहन संबधी महत्पूर्ण कार्य सम्पन्न किये जाते हैं। एवं वाहन चालक और वाहन का डेटाबेस भी RTO के पास मौजूद होता है।

प्रत्येक राज्य व शहर का अपना अलग Regional Transport Office होता है। हर शहर का व्यक्ति अपने शहर केआर.टी.ओ ऑफिस में जा कर अपनी गाड़ी व अपनी जानकारी दर्ज करवा सकता है और गाड़ी का नंबर प्राप्त कर सकता है। आपको बता दें प्रत्येक वाहन चालक के लिए ऐसा करना जरूरी है। अन्यथा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर कार्यवाही की जाती है।

बता दें गाड़ियों की प्लेट पर नम्बर देते समय उस व्यक्ति को उसके क्षेत्र के मुताबिक Area Code दिया जाता है। जो प्रत्येक राज्य का अलग-अलग होता है। उद्धरण स्वरुप मध्यप्रदेश वाहन की नम्बर प्लेट पर MP लिखा होता है। जबकि उत्तरप्रदेश की पर UP लिखा जाता है। यह Area Code भी RTO के द्वारा ही वाहन चालक को प्रदान किया जाता है।

web hosting  क्या है? सम्पूर्ण जानकारी What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है?
Conference Call Kya Hai? Conference Call Kaise Kare? – जानिए?  Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

software के प्रकार और परिभाषा क्या है ? जानिए

महाभारत की सम्पूर्ण कथा! Complete 

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान क्या है ?

पहला अध्याय – Chapter First – Durga Saptashati

आर.टी.ओ के मुख्य कार्य । Functions of RTO

दोस्तों आरटीओ क्या होता है? समझने के बाद आइए जानते हैं कि, RTO के महत्पूर्ण कार्य कौन-कौनसे होते हैं।

1. ड्राइविंग लाइसेंस । Driving Licence
ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से वाहन चालक की योग्यता ज्ञात की जाती है। इसके लिए आरटीओ Driving Test लेता है। जब RTO ड्राइविंग टेस्ट लेकर संतुष्ट हो जाता है, तब वह वाहन मालिक को Driving Licence सौंपता है।

2. प्रदूषण टेस्ट । Pollution Test
RTO वाहनों का Pollution Level Test लेता है। यदि कोई वाहन अधिक प्रदूषण फैलाता है तो उसका License Cancel कर दिया जाता है।

3. वाहन पंजीकरण । Vehicle Registration
वाहन पंजीकरण यानी कि Vehicle Registration करवाना क़ानूनी नियम है और बिना नंबर के वाहन चलाना कानूनी अपराध है। अतः जो भी वाहन चालक इस नियम को तोड़ता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान भी है।

4. Insurance । बीमा
Insurance यानी गाड़ी का बीमा होता है। यदि आपको अपने वाहन का बीमा करवाना है तो आप RTO कार्यालय से अपने वाहन का Insurance करा सकते हैं।

आर.टी.ओ के अन्य कार्य क्या है?

  • वाहनों को परिवहन के लिए फिटनेस का अनुदान प्रमाण पत्र जारी करना भी RTO के अंतर्गत आता है।
  • आरटीओ द्वारा ही सार्वजनिक वाहनों के ड्राइवरों को बैच प्रदान किये जाते हैं।
  • RTO के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी किये जाते हैं।
  • Regional Transport Office एक्सीडेंटल वाहनों का मैकेनिकल निरीक्षण करता है।
  • आरटीओ वाहनों के रजिस्ट्रेशन को मेंटेन करता है।

भारतीय राज्यों के आर.टी.ओ Code

जैसा कि हम ऊपर आपको बता चुकें हैं कि प्रत्येक राज्य को एक Area Code दिया जाता है। आपको बता दें कि भारत सरकार के अंतर्गत राज्य सरकार और केंद्र सरकार आती हैं एवं दोनों के अलग-अलग Code होते हैं। तो चलिए आपको समस्त राज्यों के कोड भी बता देते हैं।

Andhra Pradesh – AP Arunachal Pradesh – AR
Assam – AS Bihar – BR
Chhattisgarh – CH Goa – GA
Gujarat – GJ Haryana – HR
Himachal Pradesh – HP Jammu and Kashmir – JK
Jharkhand – JH Karnataka – KA
Kerala – KL Madhya Pradesh – MP
Maharashtra – MH Manipur – MN
Meghalaya – ML Mizoram – MZ
Nagaland – NL Odisha – OD
Punjab – PB Rajasthan – RJ
Sikkim – SK Tamil Nadu – TN
Tripura – TR Uttarakhand – UK
Uttar Pradesh – UP West Bengal – WB

केंद्र शासित प्रदेशों के आर.टी.ओ Code :

Andaman and Nicobar Islands – AN Chandigarh – CH
Dadra And Nagar Haveli – DN Daman And Diu – DD
Delhi – DL Lakshadweep – LD
Pondicherry – PY

विभिन्न क्षेत्रों में आर.टी.ओ के फुल फॉर्म । RTO Full Form in various sectors

आर.टी.ओ का सिर्फ एक ही फुल फॉर्म या मतलब है अगर आप ऐसा समझते हैं तो आप गलत हैं। दरअसल ऊपर बताया गया RTO का फुल फॉर्म यातायात के लिहाज से है जबकि कुछ दूसरे क्षेत्रों में Rto के और भी मतलब होते हैं। चलिए आपको उनके बारे में भी बता दें हैं जिससे की कोई आप से पूछे तो आपको पता हो।

1. पर्यटन में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । What is RTO in Tourism

घूमने फिरने या टूरिज्म की बात आती है तो, आरटीओ का मतलब रीजनल टूरिज्म आर्गेनाईजेशन होता है।

RTO = Regional Tourism Organisztion

2. दूरसंचार में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । What is RTO Full Form in Telecommunication

दूरसंचार यानी कि टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में अगर आरटीओ सुनने में आता है तो इसका फुल फॉर्म यहाँ रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर है।

RTO = Radio Telephone Operator

3. कोडिंग में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । What is the Full Form of RTO in Coding

अगर आप सॉफ्टवेयर फील्ड में काम करते हैं या स्पष्ट रूप से कहें तो अगर आप कोडिंग कर रहे हैं तो आर.टी.ओ का मतलब यहाँ रियल टाइम आउटपुट होगा।

RTO = Real Time Output

4. प्रौद्योगिकी संगठन में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । What is RTO in College

शिक्षा संस्थान विशेषकर प्रौद्योगिकी सनास्थानों की आप अगर खोज कर रहे हैं तो आर.टी.ओ का पूर्ण प्रपत्र यहाँ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी आर्गेनाइजेशन है।

RTO = Research and Technology Organization

5. नेटवर्किंग में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । What is the Full Form of RTO in Networking

नेटवर्किंग के विषय पर अगर बात चल रही है और आरटीओ का जिक्र आये तो समझना रिकवरी टाइम ऑब्जेक्टिव कहा है।

RTO = Recovery Time Objective

6. बिज़नेस में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । What is RTO Full Form in Business

कंपनी या फिर बिज़नेस की बात चल रही और employee बोल रहा है आर.टी.ओ तो इसका मतलब रिटर्न टू ऑफिस है।

RTO = Return To Office

7. औद्योगिक उत्सर्जन में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । 

केमिकल प्रोसेस या यूं कहें कि औद्योगिक उत्सर्जन की बात हो रही हो तो आर.टी.ओ का फुल फॉर्म इस चीज में रीजनरेटिव थर्मल ऑक्सीडेशन है।

RTO = Regenerative Thermal Oxidation

8. संगीत में आर.टी.ओ का फुल फॉर्म । What is the Full Form of RTO in Music

किसी भी म्यूजिक कॉन्सर्ट में या संगीत के क्षेत्र में Rto से व्यक्ति का तात्पर्य रियली टेरेबिल ऑर्केस्ट्रा कहने से है।

RTO = Really Terrible Orchestra

निष्कर्ष आर.टी.ओ

तो दोस्तों ये थी आर.टी.ओ Full form के बारे में विस्तृत जानकारी। हम आशा करते हैं की, आप आर.टी.ओ के full form से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular