what’s software in Hindi: कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है? हिंदी में जानकारी

what’s software- अर्थात software को आप अपनी आँखों से नहीं देख सकते हो। और न ही हाथ से छू सकते। क्योंकि सॉफ्टवेयर का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता। यह एक आभासी वस्तु है, जिसे केवल समझा जा सकता है। आप इस लेख को एक Software पर ही पढ़ रहे है। जी हाँ, एक Software पर आपने सही पढा। जिसका नाम हैं वेब ब्राउजर।

 

what's software

दरअसल, Computer अपना कार्य अकेला नही कर सकता है। Computer को अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है। ये उपकरण तथा प्रोंग्राम्स ही Computer को डब्बे मात्र से कार्य क रने लायक अर्थात Computer बनाते है।

what’s software in Hindi and English?

Software is a set of instructions, data or programs used to operate computers and execute specific tasks.

software is the opposite of hardware, which describes the physical aspects of a computer. Software is a generic term used to refer to applications, scripts and programs that run on a device. It can be thought of as the variable part of a computer, while hardware is the invariable part.

save water ways
save water paragraph
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
save water essay
what is cloud computing virtualization in hindi
save a tree save a life 
importance of a tree

सॉफ्टवेयर निर्देशों, डेटा या प्रोग्राम का एक सेट है जिसका उपयोग कंप्यूटर को संचालित करने और special कार्यों को निष्पादित करने के लिए किया जाता है।

सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के विपरीत है, जो कंप्यूटर के भौतिक पहलुओं का वर्णन करता है। सॉफ़्टवेयर एक सामान्य शब्द है जिसका उपयोग किसी डिवाइस पर चलने वाले एप्लिकेशन, स्क्रिप्ट और प्रोग्राम को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। इसे कंप्यूटर के परिवर्तनशील भाग के रूप में माना जा सकता है, जबकि हार्डवेयर अपरिवर्तनीय भाग है।

 How to Create a Computer Program in Hindi? सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं?

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर बनाना थोडा-सा कठिन कार्य हैं। क्योंकि इस कार्य को करने के लिए आपके पास जरूरी Programming Languages की अच्छी जानकारी और बहुत सारा धैर्य होना जरूरी हैं। तभी आप एक पेशेवर सॉफ़्टवेयर डवलपर बन सकते हैं।

सॉफ्टवेयर बनाने के लिए दर्जनों प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास किया गया हैं। जिनके द्वारा आप अलग-अलग जरुरत के लिए सॉफ्टवेयर बना सकते हैं।

आप सभी भाषाओं के विशेषज्ञ तो नही बन सकते हैं। लेकिन असंभव भी नही हैं। अर्थात आप सीख सकते हैं। मगर शुरुआत के लिए आप Java, C, C++ बुनियादि भाषाओं को सीखकर कर सकते हैं। और Computer Coding में अपना हाथ आजमा सकते हैं।

एक सामान्य डेस्कटॉप में इस्तेमाल होने वाले कुछ सॉफ्टवेयर का नाम तथा उनका काम

सभी यूजर्स अलग-अलग उद्देश्य के लिए कम्प्यूटर का उपयोग करते है। इसी उपयोग के आधार पर उनके सॉफ़्टवेयर भी बदल जाते हैं।

लेकिन, कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे होते है जो लगभग हर कम्प्यूटर में इंस्टॉल होते है। इनके बिना किसी का भी काम नही चल सकता है। इसलिए, इस टेबल को ध्यान पूर्वक देखे और पता लगाएं आपके कम्प्यूटर में कौनसा सॉफ्टवेयर नहीं है?

सॉफ्टवेयर का नाम सॉफ्टवेयर का काम सॉफ्टवेयर का प्रकार
AVG, McAfee, Norton कम्प्यूटर की सुरक्षा एंटीवायरस प्रोग्राम
VLC, Windows Music Player आवाज सुनाना साउंड प्रोग्राम्स
Computer Drivers हार्डवेयर कम्युनिकेशन यूटिलिटी
Gmail, Outlook, Thunderbird ईमेल संचार
Chrome, Firefox, Edge इंटरने ब्राउजिंग वेब ब्राउजर
Paint, Photoshop ग्राफिक संभालना ग्राफिक सॉफ्टवेयर
Word, Notepad, WordPad विभिन्न डॉक्युमेंट्स बनाना वर्ड एडिटर
MS Excel स्प्रेडशीट्स बनाना स्प्रेडशीट प्रोग्राम
Presentation प्रेजेंटेशन, स्लाइड्स बनाना प्रेजेंटेशन प्रोग्राम

what’s software use, किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग कैसे करें?

  • स्टेप: #1 – स्टार्ट मेनु में जाएं।
  • स्टेप: #2 – इस्तेमाल के लिए सॉफ्टवेयर ढूँढ़े।
  • स्टेप: #3 – अब इस सॉफ्टवेयर को ओपन करें।
  • स्टेप: #4 – सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद इस्तेमाल करें।

किसी भी सॉफ़्टवेयर का सही ढ़ंग से इस्तेमाल करने के लिए इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए। अगर, प्रशिक्षण की सुविधा नहीं है, तो सॉफ्टवेयर के साथ आए उसके मैन्युल तथा हेल्प सेंटर से मदद लें।

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको Software क्या होता है?  परिभाषा तथा Computer Software, कैसे बनाते है ?

हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि आपको सॉफ्टवेयर के बारे में कुछ भी समझ ना आए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

3 thoughts on “what’s software in Hindi: कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है? हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment