Mother Shayari Quotes – There is no substitute for the mother in this world and it is considered as the second form of God. Everybody loves the mother and want to share some poetic words like Mother Shayari to her. We have a beautiful collection of Mother Shayari in Hindi. You can send your favorite Shayari for Mother on this Mother’s Day.
In our world, there is no substitute for a mother, who is regarded as the second manifestation of God. Everyone adores their mothers and wishes to honor them with flowery tributes like Mother Shayari. We have a lovely collection of Hindi Mother Shayari. On this Mother’s Day, you can send your favorite Shayari to your mother.
Mother Shayari Quotes 2023
माँ एक ऐसा शब्द जिसका कोई भी जगह नही ले सकता, बिन माँ के ये सारा जग सुना सुना लगता है माँ ही एक ऐसी महिला है जो अपने बच्चो के लिए अपना सबकुछ त्याग करने को तैयार रहती है और जब हमे कभी भी कोई भी मुसीबत आती हो तो सबसे पहले मुख से यही निकलता है“माँ” माँ सृष्टि की जननी है, तो माँ के सम्मान में आज हम इस मदर डे पर माँ के लिए MAA Shayari Mother day Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने माँ के लिए शेयर कर सकते है.
‘मां’ को शब्दों में बांध पाना असंभव है, वह ममता का वो सागर है जिसमें भावनाएं हिलोरे लेती रहती हैं इसलिए तो कहा गया है कि अगर ईश्वर को देखना है तो मां को देख लेना चाहिए। ऐसे व्यक्तित्व पर कोई शायर अपने कलाम न लिखे, यह नहीं हो सकता। पेश हैं आपके सामने वो शेर जो मां के लिए लिखे गए हैं।
Check Also- Sad Love Quotes 2023
Mother Shayari Inspiring In Hindi
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता,,,,,
जिसे खुद से ज्यादा हमारी फिक्र रहती है
जिसके होंठो पर हर वक़्त हमारा जिक्र होता है
जो हमेशा अपने सिवा, हमारे लिए मांगती है
ये शख्स सिर्फ मां ही हो सकती है,,,,
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी…
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी,,,,,,
मां तेरे आशीर्वाद के बल पर
हर मुसीबत से पार पा लूंगा
मुझे किसी धाम की जरूरत नहीं मां
तेरे चरणों में, स्वर्ग मैं पा लूंगा,,,,,
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती हैं।
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है,,,,,
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा,,,,,
Mother Shayari Love Feelings In Hindi
Check Here- Best Graduation Quotes
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है मेरी
माँ की बदौलत है ऐ मेरे भगवान और
क्या देगा तू मुझे मेरी माँ ही मेरे सबसे
बड़ी दौलत है,,,,,
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी और फिक्र बहुत है,
मार डालता ये जहान कब का हमें,
पर मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत है,,,,,
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है मेरी
माँ की बदौलत है ऐ मेरे भगवान और
क्या देगा तू मुझे मेरी माँ ही मेरे सबसे
बड़ी दौलत है,,,,
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हँसा देगी
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी,,,,,,
ज़िन्दगी की पहली शिक्षक माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योँकि,
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ,,,,,
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा,,,,,
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हँसा देगी….
कभी भूल के भी ना “माँ” को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी,,,,
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है,,,
Mother Love Massages For You
उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया…….
हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ,हर पल जो
प्यार बरसाए है वो है माँ हर लम्हा अपने बच्चो
की फ़िक्र करती इस दुनिया में सबसे प्यारी
हस्ती वो है माँ ……
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की
सजावट देखी लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट
देखी ना ममता में कभी मिलावट देखी…..
खता हो गयी तो फिर मुझे सज़ा
सुना दो दिल में इतना दर्द क्यूँ है
ये वजह बता दो देर हो गयी याद
करने मे मुझे जरूर लेकिन तुमको
भुला देगे ये ख्याल तो मिटा दो…….
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता।
गलत फ़हमी रहती है थोडे दिन,
फ़िर आँखों में आंसुओं के सिवा,
कुछ नहीं होता…….
मा के बिना कुछ नहीं है। शायरी
Also Check- Education Quotes 2023
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता।
गलत फ़हमी रहती है थोडे दिन,
फ़िर आँखों में आंसुओं के सिवा,
कुछ नहीं होता…….
खता हो गयी तो फिर मुझे सज़ा
सुना दो दिल में इतना दर्द क्यूँ है
ये वजह बता दो देर हो गयी याद
करने मे मुझे जरूर लेकिन तुमको
भुला देगे ये ख्याल तो मिटा दो…….
उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया…….
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की
सजावट देखी लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट
देखी ना ममता में कभी मिलावट देखी…..
हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ हर पल जो
प्यार बरसाए है वो है माँ हर लम्हा अपने बच्चो
की फ़िक्र करती इस दुनिया में सबसे प्यारी
हस्ती वो है माँ….
Conclusions
Having a mother in life is such a blessing. She is the one who always takes care of us and stands with us no matter what the situation is. For her unconditional love and care, she really needs our emotional support and appreciation. So, on this mother’s day, you have a chance to make her feel special. So, that’s why we are here for your help to wish her. For this, we are listing here some of the best mother’s day wishes, messages, quotes, status, and Shayari that you would love to share with your loving Mumma, grandmother, and mother-in-law. These are the best line that will deliver your true feelings towards them. So, without any delay, just pick the best one.
Being blessed with a mother in life is such a gift. She is the one who always looks out for us and supports us in every circumstance. She truly needs our emotional support and gratitude for her unwavering love and care. You have the opportunity to make her feel special on this Mother’s Day. We are therefore come to wish her with your assistance. For this reason, we’ve compiled a collection of some of the best mother’s day messages, Shayari, status updates, and wishes that you may send to your dear mother, grandma, or mother-in-law. These are the ideal words to use to express how you really feel about someone. So choose the finest option right now.
Related Post
THANKS FOR READING