biography अथवा प्रेरक आत्म-कथा पढ़े और सफल बने ।
जीवन -पथ पर ऊचाइयों पर जाने हेतु महान लोगो की biography पढ़े । तथा किसी भी क्षेत्र में आप सफल होना चाहते हो ,तो जरूर उस क्षेत्र या विषय में संघर्ष करके आगे बढ़ने वाले महान इन्सान की biography जरूर पढ़े । अच्छी अथवा संघर्ष करने की प्रेरणा मिलेगी ।
यद्यपि अच्छा -बुरा वक्त हर किसी के जीवन में आता है । और जहाँ तक संतजनों का मानना है ,कि समय सदा ‘समान धारा’ या ‘समान भाव’ से चलता है । समय अच्छा या बुरा हमें अपनी उपयोगिता अनुसार लगता है । जैसे -सूर्य शर्दियो में सुहावना प्रकाश देता है । वही सूर्य का प्रकाश या ताप ,गर्मियों में हमें कष्टदायक लगता है ।
biography अथवा जीवनी के तत्व क्या हैं? जानिए
ठीक उसी प्रकार किसी के जीवन में भी समय कठिन नहीं आता है बल्कि अधिकांश मामलो में हम अपनी सुविधा या उपयोगिता -अनुपयोगिता के अनुसार कठिन या सुविधा जनक मानने लगते है । वैसे अच्छा या बुरा वक्त हमारे कर्मो से ही हमारे लिए निर्धारित होता है । आज हमें जो कष्ट महशूश हो रहा है । या अच्छा मह्शूश हो रहा है,वह भूतकाल या पूर्व के हमारे कार्यो का फ़ल मिल रहा है । और आज हम जो कुछ अच्छा या बुरा कार्य कर रहे है,उसका भी अनुकूल या प्रतिकूल फ़ल जरूर हमें भविष्य में मिलेगा । अतः अच्छे कर्म में विश्वाश करो । किसी को दुखी या अनावश्यक कष्ट नहीं पहुंचाए ।
महान लोगो की प्रेरक जीवनी अथवा biography पढने पर या संत-जनो की संगत से हमें उचित कर्म तथा जीवन मे संघर्ष करने की शक्ति और शिक्षा मिलती है । इसलिए हमें हर स्थति या परिस्थति में यह कोशीश करनी चाहिए कि महान विचारको की biography अथवा आत्मकथाए जरूर पढ़े ।
दीपावली विशेष गाय के गोबर से बनाए गए दीये से आया आदिवासियों के जीवन में उजाला
जिन्दगी में जब भी आपका confidence low हो, और आप इस स्थति के लिए प्रकृति अथवा भगवान को उत्तरदायी ठहराकर पल्ला झाड़ो, उससे पूर्व नेल्सन मंडेला जैसे महान विचारको का संघर्ष अथवा biography पढ़े । आपको आपका संघर्ष और कष्ट गौण या छोटा लगने लगेगा । क्योंकि पत्थर भी हथोड़े और छैनी की चोट खाकर अथवा सहन करके ही मूर्ती का आकार लेता है,और पूजा जाता है ।बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता । हाँ महान लोगो की biography आत्मकथा पढ़कर उससे जरूर प्रेरणा लेकर जरूर अच्छे और उचित कार्य करके महान बना जा सकता है ।
नरेंद्र मोदी की जीवनी
यदि कठिन अथवा प्रतिकूल समय लगे तो संघर्ष कर ऊचाईयों को छूने वाले महान विचारको की आत्मकथाए जरूर पढ़े । आपको संघर्ष करने की प्रेरणा और संघर्ष करने का वास्तविक लाभ मालूम हो जायेगा । और कठिन समय गौण मह्शूश होगा । तथा आप सफलता achieve करोगे ।
हर स्थति में प्रकृति अथवा भगवान का धन्यवाद् करे । read more success rules.
क्योंकि कोई व्यक्ति पैर में जूते उपलब्ध न होने पर भी प्रकृति को कोसता है । जबकि दूसरा व्यक्ति बिना पैर के भी भगवान का धन्यवाद् करता है । तथा तीसरा व्यक्ति बिना पैरो वाले व्यक्ति के संघर्ष से प्रेरणा प्राप्त करता है ।
अतः हर स्थति में खुश रहना चाहिए । संघर्षो से घबराना नहीं चाहिए । क्योंकि संघर्ष ही जीवन-पथ की पाठशाला में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक है । ये ही हमें मजबूत बनाते है । अच्छे लोगो की संगत अपनाए । कथनी और करनी में समानता रखे । तथा सफल व्यक्ति से घृणा की बजाय प्रेम अथवा लगाव रखे ।सफल और महान लोगो की biography पढ़े । प्रकृति अथवा भगवान हर किसी के साथ न्याय करते है । भगवान वह करता है, जो हमारे लिए अच्छा होता है । वह नहीं करता जो हमें अच्छा लगता है । अर्थात प्रकृति अन्याय नहीं करती ।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
5 thoughts on “biography अथवा प्रेरक आत्म-कथा पढ़े और सफल बने ।”