सबसे पहले शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं Happy anniversary wishes :
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे।
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।।
respected for everyone आज हमने शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश लिखे है, हर साल हमारे परिवार और रिश्तेदारों की शादी की सालगिरह आती रहती है लेकिन हम उनको कुछ अच्छा संदेश लिखकर नहीं दे पाते है.
इसीलिए हमने आप सब की सहायता करने के लिए मैरिज एनिवर्सरी विशेस के बहुत अच्छे अच्छे संदेश लिखे है.
Happy wedding anniversary wishes हैप्पी एनिवर्सरी
Contents
(1)
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
(2)
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
(3)
चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
(4)
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
(5)
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
(6)
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
(7)
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।
(8)
सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
(9)
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
(10)
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy anniversary wishes with a lot of happiness!!
यह भी पढ़े – कैसे बने चैम्पियन दौलत के खेल में
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
3 thoughts on “Happy anniversary wishes शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं”