सबसे पहले आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं | शादी एक ऐसा रिश्ता हैं जो दो आत्माओ को जोड़े रखता हैं। शादी सात जन्मों का प्यार भरा रिश्ता हैं। शादी की सालगिरह हर एक के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है। इसलिए Happy wedding anniversary wishes with a lot of happiness.
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!Happy wedding anniversary wishes सालगिरह मुबारक!!
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे।
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।।
कभी ख़ुशी कभी गम..
ये प्यार हो न कभी कम..
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..
महकते रहो एक दूजे के दिल में..
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy anniversary !! शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।।
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
यह भी पढ़े – कैसे बने चैम्पियन दौलत के खेल में
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
14 thoughts on “Happy wedding anniversary wishes हैप्पी एनिवर्सरी”