introduction of web hosting- आज मै आपको बताऊंगा कि, web hosting क्या है? अपना खुदका एक website होना बहुत बड़ी बात है। Website को maintain कर पाना सबके बस की बात नही, इसके लिए proper knowledge का होना बहुत ज़रूरी है। Website बनाने के लिए बहुत सी चीज़ों को ध्यान मे रखना होता है, जैसे- आपके website के लिए domain name और hosting का होना बेहद ज़रूरी है। जिसकी वजह से हमारे website को पहचान मिलती है।
लेकिन जो blogging की दुनिया मे नये हैं। उन्हे होस्टिंग अथवा web hosting के अर्थ के बारे मे ज़्यादा जानकारी नही होती है। और इसी कारण वो उनके ज़रूरतों के हिसाब से ग़लत hosting चुन लेते हैं। जिसकी वजह से उन्हे आगे जा कर बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है।
Web hosting क्या है ?
web hosting सारे websites को Internet मे जगह देने की सेवा प्रदान करता है। इसकी वजह से किसी एक व्यक्ति या organization के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है। जगह देता है से, मेरा मतलब है की ”आपके website के files, images, videos, etc को एक special computer पर store करके रखता है।” इसी को हम web server अथवा web hosting कहते हैं। Web hosting की सेवा हमे बहुत सारे companies प्रदान करते हैं जैसे Godaddy, Hostgator, Bluehost, etc. और इनको हम web host भी कहते हैं। वो computer हर वक़्त 24×7 Internet से connected हो कर रहता है।
एक हिसाब से हम ये भी कह सकते हैं की अपने वेबसाइट को दूसरे high powered computers (web servers) मे store करके रखने के लिए हम उन्हे किराया देते हैं। जैसे- हम किसी अंजान के घर मे रहने के लिए किराया देते हैं, ठीक उसी तरह।
web hosting काम कैसे करता है?
जब हम अपना website बनाते हैं तो हम यही चाहते हैं कि हम अपना knowledge और information लोगों के साथ बाटें। तो उसके लिए हमे पहले अपने files को web hosting पर upload करना पड़ता है।
ऐसा कर लेने के बाद, जब भी कोई Internet यूज़र अपने web browser(Mozilla Firefox, Google Chrome, Opera) पे आपका domain name टाइप करता है। जैसे मान लीजिए https://badisoch.in, फिर उसके बाद Internet आपके domain name को उस web server से जोड़ देता है जहाँ आपके website का files पहले से ही store हो कर रखा गया है। जोड़ने के बाद website का सारा information उस यूज़र के कंप्यूटर मे पहुँच जाता है। फिर वहाँ से यूज़र अपने ज़रूरतो के हिसाब से पेज को view करता है। और ज्ञान ग्रहण करता है।
Domain Name को hosting में जोड़ने केलिए DNS(Domain Name Syatem) का इस्तिमाल किया जाता है। इससे domain को ये पता चलता है कि, आपका website कौनसे web server में रखा गया है। क्योंकि हर server का DNS अलग अलग होते है।
web hosting service अथवा एक वेब होस्ट की आवश्यकता क्या है?
क्या आपको web hosting service अथवा एक वेब होस्ट की आवश्यकता है?
blogging की दुनिया मे जो व्यक्ति नये हैं। उन्हे होस्टिंग अथवा web hosting के अर्थ के बारे मे ज़्यादा जानकारी नही होती है। और इसी कारण वो उनके ज़रूरतों के हिसाब से ग़लत hosting चुन लेते हैं। जिसकी वजह से उन्हे आगे जा कर बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है। इसलिए एक अच्छी web hosting service अथवा एक वेब होस्ट चुने।
यदि आप किसी भी आकार के व्यवसाय के मालिक हैं, तो web hosting service एक आवश्यकता है। इंटरनेट से जुड़ी दुनिया की मांग है कि, व्यवसायों की वेबसाइटें हों, भले ही पृष्ठ केवल स्थानों और संचालन के घंटों का विवरण दें। अर्थात कोई वेबसाइट नहीं, कोई खोज नहीं, कोई पैसा नहीं। बेशक, वेब होस्टिंग केवल व्यवसायों के लिए नहीं है। आप एक निजी वेबसाइट या ब्लॉग को भी होस्ट करना चाह सकते हैं। किसी भी तरह से, यहां की सेवाएं आपके पास हैं।
वेब होस्टिंग सेवाएं मासिक डेटा ट्रांसफर, स्टोरेज, ईमेल और अन्य सुविधाओं की अलग-अलग मात्रा प्रदान करती हैं। यहां तक कि आप कैसे भुगतान करते हैं? (महीने-दर-महीने भुगतान बनाम वार्षिक भुगतान) मौलिक रूप से भिन्न भी हो सकते हैं। इसलिए समय निकालकर यह सुनिश्चित करने के लिए कि, आपकी कंपनी को ऑनलाइन सफलता के लिए क्या आवश्यक है? इनमें से कई कंपनियाँ पुनर्विक्रेता होस्टिंग सेवाएँ भी प्रदान करती हैं। जो आपको स्वयं के व्यवसाय में जाने देती हैं। अपने स्वयं के ग्राहकों को आपके स्वयं के सर्वर को स्पिन करने की आवश्यकता के बिना होस्टिंग प्रदान करती हैं।
secret of success सफलता का रहस्य क्या है ? | सफलता के मूल मंत्र जानिए। success mantra |
success definition सफलता की परिभाषा क्या है ? | diligence यानि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है । जानिए कैसे ? |
वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?
आपकी ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में पहला कदम एक वेब होस्ट को ढूंढना है। जो कंपनी आपकी वेबसाइट की फ़ाइलों को अपने सर्वर पर संग्रहीत करती है। और उन्हें आपके पाठकों और ग्राहकों के ब्राउज़रों तक पहुंचाती है। PCMag बिजनेस च्वाइस विजेता, ब्लूहोस्ट, एक रीडर-अनुशंसित विकल्प है। दुनियां में बहुत सारे companies है जो, बेहतर से बेहतर hosting provide कराते है। जैसे –
Hostgator India
Godaddy
BlueHost
BigRock
Free वेब होस्टिंग Top Company जानिए कौन कौन सी है ?
क्या आप एक WordPress site शुरू करने के बारे में सोच रहे है? लेकिन तय नहीं कर पा रहे है कि, कौन सी free web hosting आपके ब्लॉग के लिए सही है?
यहाँ मैंने कुछ top free WordPress web hosting की list तैयार की है, जिन्हें आप अपनी WordPress blog create करने के लिए उपयोग कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है…
WordPress Blog शुरू करने के लिए Top Free Web Hosting
1. FreeHostingNoAds.net
2. Biz.nf
3. Byethost.com
4. 000Webhost
5. Freehostia
6. 5GBfree
7. Awardspace
8. FreeHostingEU
9. U Host Full
10. FreeHosting.comCons of free hosting sites 11.googie hosting
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
45 thoughts on “web hosting क्या है? सम्पूर्ण जानकारी”