Wednesday, April 24, 2024
Homeबड़ी सोचworldpress localhost पर WordPress को कैसे install करे?

worldpress localhost पर WordPress को कैसे install करे?

worldpress localhost पर WordPress-क्या आप एक beginner ब्लॉगर है और क्या आप जानना चाहते है कि worldpress localhost पर WordPress को कैसे install करे? तो आज के post में हम इसी के बारे में पढ़ने वाले है. क्यूँकि WordPress अब दुनिया का सबसे बड़ा CMS platform बन गया है और आजकल हर कोई अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाना चाहता है. अगर आप एक beginner है और आपको वर्डप्रेस के बारे में सीखना है या फिर उसके ऊपर कुछ काम करना है तो आपको WordPress को install करना पड़ता है. लेकिन यह सब तभी possible है जब आपके पास WordPress installation करने के लिए कोई सर्वर या होस्टिंग हो और कोई beginner शुरुवात में domain और hosting में पैसे invest करना नहीं चाहता. इसके लिए आप localhost का इस्तेमाल कर सकते है.

worldpress localhost एक ऐसा server होता है जहां पर आप बिना किसी domain या hosting के वर्डप्रेस को install कर सकते है और browser पर localhost URL run कर सकते है. तो फिर चलिए देरी किस बात की आज हम जानते है की WordPress को localhost पर कैसे install करते है.

worldpress localhost पर WordPress

साधारण Hindi में समझे तो , वर्डप्रेस के द्वारा किसी भी वेबसाइट को बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता हैं ।वर्डप्रेस का उपयोग करके एक वेबसाइट बनाने के लिए, आपको wordpress को install करना पड़ता हैं । local server पर वर्डप्रेस को install करने का मतलब हैं की आप अपने लोकल कंप्यूटर पर ही वर्डप्रेस को इनस्टॉल करके वेबसाइट बना सकते हैं । इसके लिए आपको live server जरुरत नहीं पड़ती । WordPress को install करने के बाद आप आसानी से एक वेबसाइट बना सकते हैं। WordPress को install करना बहुत ही आसान होता हैं । वर्डप्रेस को आप local server या live server किसी पर भी इनस्टॉल कर सकते हैं ।लोकल सर्वर पर wordpress install करके भी आसानी से वेबसाइट को बना कर उसको liver server पर install कर सकते हैं ।यहाँ पर हम local server पर WordPress को कैसे इनस्टॉल करते हैं के बारे में सीखेंगे ।

worldpress localhost पर WordPress को कैसे install करे?

Worldpress Localhost पर WordPress को कैसे Install करे? Details

Name Of Article worldpress localhost पर WordPress
worldpress localhost पर WordPress को कैसे install करे? Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

वर्डप्रेस को localhost पर install करने के लिए step by step guide:

Localhost की मदद से आप अपना वर्डप्रेस का कोई भी project बिना किसी internet connection के कभी भी run कर सकते है. यदि आप beginner है तो आप WordPress की practice live server की बजाय localhost पर कर सकते है. क्यूँकि WordPress को localhost पर install करना बहुत ही आसान है जोकि एक non-technical person भी इसे आसानी से समझकर install कर सकता है.

वर्डप्रेस एक ऐसी file है जहां पर आप अपना website या blog बना सकते हो लेकिन इसके लिए आपको environment create करना पड़ता है. WordPress को direct computer में install नहीं किया जा सकता. यदि आप हमारे दिए गए steps ध्यान से follow करते है तो आप बिना किसी problem के WordPress को localhost पर आसानी से setup कर सकते हो. उसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करे.

1. worldpress localhost Installing WAMP On Windows Computer :

Step 1: worldpress localhost- यहाँ पर सबसे पहले आपको localhost software जैसे WAMP या XAMPP server की जरुरत है जहां हम offline PHP और MySQL database को setup कर सकते है. यहाँ पर मैं आपको WAMP server पर वर्डप्रेस को कैसे install करते है इसके बारे में बताऊँगा.
सबसे पहले आप WAMP server को download कीजिये. आप अपने PC के configuration के हिसाब से download करे जैसे 32bit या 64 bit.

Step 2: WAMPServer file download होने के बाद .exe file पर क्लिक करना है और उसे run करना है. यहाँ पर आपको destination folder C:\wamp64 जो default है उसी को select करना है और next पर क्लिक करके WAMPServer install करना है.
Install हो जाने के बाद WAMPServer application को launch करे.

Click Here-Story: कहानी अपनी तुलना दूसरों से न करें जानिए विस्तार से

2. PhpMyAdmin Database setting in WAMPserver:

Step 3: सबसे पहले में आपको यहाँ पर एक बात clear करना चाहता हूँ की जब आप application को launch करते हो उसके बाद bottom right corner पर आपको एक icon दिखाई देगा. जिसका color green हो गया होगा.

यदि किसी वजह से यह icon red और yellow है तो इसका मतलब ये है की आपका server (Apache, MySQL, PHP) ये services run नहीं कर रहा है. इसके लिए आपको database setup करने के लिए wampserver के icons पर क्लिक करके services को शुरू करना होगा

Step 4: जब wampserver का icon green होता है उसके बाद आपको database create करना होता है क्यूंकि शुरुवात में आपका database empty होता है. इसके लिए आपको green icon पर left क्लिक करके phpmyadmin को open करना है.

the Step 5: जैसे ही आप open करते हो आपके सामने कुछ इस तरह का panel display हो जायेगा. यहाँ पर default आपको username “root” और password blank रखना है और Go पर क्लिक करना है.

Step 6: Login हो जाने के बाद Databases पर क्लिक करना है और new database create करना है.

यही पर आपका database setup हो जाता है अब आपको WordPress को localhost पर setup करना है.

Read More-प्यार किसे कहते हैं, जानिए प्यार में सबसे जरुरी क्या होता है ?

WordPress को WAMP पर install करे (worldpress localhost)

Step1: worldpress localhost यहाँ आपको वर्डप्रेस को localhost पर setup करने के लिए WordPress की file चाहिए. इसके लिए आप WordPress.org वेबसाइट पर जाकर latest version download करे. Download करने के बाद आपके पास एक .zip file आयी होगी. उस .zip file को copy करना है और C:\wamp\www ये location पर जाकर project folder create करना है और copy की हुई file को वहाँ पर paste करके extract करना है.
जैसे की मैंने यहाँ पर wordpressblog करके folder बनाया है और उसके अंदर WordPress file को paste किया है

Step2: अब आपको अपने browser पर https://localhost/mysitename पर जाना है जहां पर आपको WordPress को configured करना होता है. सबसे पहले आपको language select करनी है. उसके बाद next option पर आपको database configuration के लिए पूछा जायेगा.

यहाँ पर आपको सारी details ध्यान से भरनी है अगर आप database name या फिर password गलत डालते हो तो आपका WordPress configure नहीं हो पायेगा.

Also Read-स्वदेशी वस्तुओ के फायदे ।

Step3: अब यहाँ आपको details fill up करनी है. (worldpress localhost)

  • Database name: जब शुरुवात में हमने phpmyadmin जो database create किया था उसका नाम आपको यहाँ डालना है.
  • Username: root
  • Password: leave blank
  • Database Host: Default रहने दे (localhost)
  • Table Prefix: default रहने दे (wp_)

उसके बाद आपको submit पर क्लिक करना है. और run the installation पर क्लिक करना है

Step4: अगले screen पर आपको WordPress blog को setup करने के लिए कहा जायेगा. जहा पर आपको जरुरी जानकारी डालनी है. आप ये जानकारी को बाद में भी change कर सकते है. लेकिन जब हम fresh वर्डप्रेस को install करते है तब ये जानकारी डालना जरुरी है.

  • Site title: यहाँ आपको अपने website का title डालना है.
  • Username: WordPress login का username डालें. Username unique और strong रखे.
  • Password: यहाँ आप generated password भी use कर सकते है जोकि बहुत strong होता है.
  • Your email: अपना email address डालें. यहाँ आपको वर्डप्रेस पर में आनेवाली सभी updates की जानकारी इस email द्वारा ही मिलेगी. इसलिए इसे ध्यान से डाले.
  • Search Engine Visibility: इसे default disable ही रहने दे.
    जब सारी जानकारी fill up करके हो जाती है तो आप install WordPress पर क्लिक कर सकते है.

Step5: WordPress install हो जाने के बाद आपको log in के लिए पूछा जायेगा. वहाँ आपको username और password डालके वर्डप्रेस dashboard open करना है.

बधाई हो, आपने WAMP server की मदद से WordPress को localhost पर test environment create कर लिया है. मुझे लगता है अब आपको WordPress को localhost पर कैसे install करते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. उसी तरह आप same steps follow करके XAMPP की मदद से भी WordPress को localhost पर install कर सकते है.

अब आप चाहे तो WordPress की practice और learning यहाँ पर आसानी से कर सकते है. वो भी बिना किसी internet connection और बिना किसी hosting और domain के. सिर्फ आपको wampserver start करना है और WordPress में login करना है.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा ये article WordPress को localhost पर कैसे install करते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

Related Post-

How to Earn money online

save water essay:

Digital marketing agency in Hindi

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular