ITR जमा करने की प्रक्रिया को Income Tax e Filing के रूप में भी जाना जाता है। एक टैक्सपेयर इनकम टैक्स विभाग के ई-पोर्टल पर जाकर, ऑनलाइन ITR फाइल कर सकता है। किसी भी नौकरीपेशा या गैर- नौकरीपेशा (स्व-रोज़गार वाले) व्यक्ति, HUF( हिंदू अविभाजित परिवार), कंपनियों या फर्मों द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकता है। इनकम टैक्स कैसे भरें? (Income Tax Kaise Bharte hain) या आप अपना इनकम टैक्स कैसे फाइल कर सकते हैं? (How to File ITR), जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।
Over : Income Tax e Filing
Contents
Income Tax e Filing करने से पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट इकट्ठे कर लेने चाहिए। ITR फाइल करने के लिए सबसे पहले अपना PAN, Aadhaar कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें।
क्योंकि आपके Income Tax e Filing से संबंधित सारी जानकारी इन डॉक्यूमेंट्स से ही मिलेंगी। हम यहां पर स्टेप बाई स्टेप Income Tax e Filing in Hindi : ITR फाइल कैसे करें? 8 स्टेप्स में समझें पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
ITR फाइल कैसे करें?
ITR Filling: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट जैसे जैसे नजदीक आती है, वैसे वैसे सैलरी वालों के लिए टेंशन बढ़ती जाती है। लास्ट में इनकम टैक्स (Income Tax) फाइलर्स की बड़ी तादाद के चलते ऐसे सीए या टैक्स फाइल कराने वाले को खोजना खासा चैलेंजिंग होता है। जो कम पैसे में काम कर दे। खासतौर से मासिक तनख्वाह पाने वाले लोगों के लिए Income Tax सेविंग सबसे बड़ी चिंता होती है। कुछ लोगों को टीडीएस (TDS) के रूप में कटौती को वापस हासिल करने के लिए रिटर्न फाइल करना होता है।
हालांकि, अगर थोड़ी सी जानकारी ले ली जाए और पहले से सभी जरूरी डॉक्युमेंट इकट्ठे कर लें तो आप सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन Income Tax e Filing कर सकते हैं। आपको इसके लिए कोई पैसा भी खर्च नहीं करना होगा। हम यहां पर स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहे हैं। हालांकि, ITR फाइल करने से पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट इकट्ठे कर लेने चाहिए।
Income Tax e Filing समझें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस
स्टेप 1: सबसे पहले https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login पर जाएं। अपनी यूजर आईडी भरें और फिर Continue पर क्लिक करें, फिर अपना पासवर्ड डालें और लॉगइन करें।
स्टेप 2: लॉगइन करने के बाद, स्क्रीन पर Click on E-file का ऑप्शन नजर आएगा, इसी क्रम में आगे बढ़ते रहें।
स्टेप 3: लिस्ट से Assessment year 2021-22 सलेक्ट करें।
स्टेप 4: Assessment Year सलेक्ट करने के बाद, Continue पर क्लिक करें और उसके बीचे नीचे दिए गए “OFFLINE” Mode को सलेक्ट करें। फिर “Filling Type” में जाकर 139(1)- Original Return सलेक्ट करें। और फिर अपनी श्रेणी के आधार पर “ITR FORM” सलेक्ट करें। जैसे सैलरी इनकम के लिए ITR-1 होता है। आपके सिस्टम पर फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
WIFI speed test कैसे चेक करें? | कैसे लाए बिज़्नेस में एकाग्रता |
SEO क्या है – Complete Guide In Hindi | बड़ी सोच से कैसे बदले जीवन |
स्टेप-5: इसके बाद आपके सामने सलेक्ट किया गया फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सभी मांगी गई जानकारियां भरते रहें और सेव करते रहें।
स्टेप 6: फिर स्क्रीन पर जाएं, आपको सामने “ Attach File ” का ऑप्शन नजर आएगा और यहां पर अपने फॉर्म को अटैच कर दीजिए।
स्टेप 7: फाइल को अटैच करने के बाद, साइट फाइल को वैलिडेट यानी सत्यापित कर देगी और वैलिडेशन के बाद “Proceed To Verification” पर क्लिक करें।
स्टेप 8: इस तरह से कुछ ही मिनटों के भीतर आपका रिटर्न फाइल हो गया और अब आप अपने रिटर्न को वेरिफाई करने के लिए E-Verification कर सकते हैं।
इस प्रकार, उम्मीद करते हैं कि Income Tax e Filing in Hindi : ITR फाइल कैसे करें? 8 स्टेप्स में समझें के प्रोसेस को समझ गए होंगे।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
1 thought on “Income Tax e Filing in Hindi : ITR फाइल कैसे करें? 8 स्टेप्स में समझें”