Hanuman Jayanti- बड़े-बड़े पर्वत उठाने वाले, समुद्र लांघ जाने वाले और स्वयं ईश्वर का कार्य संवारने वाले संकटमोचन हनुमान का अवतरण चैत्र माह में पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि यानी रामनवमी के ठीक छह दिन बाद हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। ये पर्व विश्वभर में हनुमत भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है।
हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधि विधान से महाबली हनुमान की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हनुमानजी को संकट मोचन कहा जाता है। इनके पथ पर चलने वालों को कोई भी संकट नहीं मिलता है। ऐसे में चलिए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव यानी हनुमान जयंती की तिथि, पूजा विधि और महत्व.
Hanuman Jayanti
इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023, को मनाई जाएगी. हनुमान जयंती को देश में धूम धाम से मनाया जाता है. हनुमान जयंती साल में दो बार पड़ती हैं. हनुमान जयंती को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है. इसकी वजह दो बताई जाती हैं. साल की पहली हनुमान जयंती चैत्र मास में पड़ती है .चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था.
इसीलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है. वहीं साल की दूसरी हनुमान जयंती दिवाली के पास पड़ती है. दिवाली के पास पड़ने वाली हनुमान जयंती कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मानते हैं. इस दिन भक्त बजरंगबली के लिए व्रत रखते हैं और पूरे विधिपूर्वक उनकी पूजा करते हैं. इस दिन बजरंगबली के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के अनुष्ठान और उपाय करते हैं. कुछ जगहों पर इस दिन शोभा यात्रा भी निकाली जाती है.
Hanuman Jayanti Overview
Article Name | Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती कब है? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि |
Category | Trending |
![]() |
|
Telegram | |
Hanuman Jayanti | Click here |
Also Check- SHARAD Yadav Biography
हनुमान जन्मोत्सव का महत्व
हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधि विधान से बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ध्यान रहे हनुमान जी की पूजा करते समय भगवान राम का पूजन अवश्य करें, क्योंकि प्रभु श्री राम की पूजा के बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है।
Click here:-TNEB Reading Details 2023
ऐसे हुआ था हनुमानजी का जन्म
पौराणिक मान्यता के अनुसार, बजरंगबली भगवान शिव के 11वें रुद्रवतार हैं। हनुमान जी के पिता सुमेरू पर्वत के वानरराज राजा केसरी और माता अंजनी हैं। हनुमान जी को पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है और उनके पिता वायु देव भी माने जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या नरेश राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए हवन कराया था। उन्होंने प्रसाद स्वरूप खीर अपनी तीन रानियों को खिलाया था। थोड़ी खीर एक कौआ लेकर उड़ गया। वहां पर पहुंचा, जहां माता अंजनी शिव तपस्या में लीन थीं। माता अंजनी को जब खीर प्राप्त हुई। उन्होंने भगवान शिवजी के प्रसाद स्वरुप ग्रहण कर लिया। उस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद हनुमान जी का जन्म हुआ।
Check also:-Happy International Coffee Day 2023
हनुमान जयंती की पूजा विधि
हनुमान जयंती का दिन हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन में संकटों से मुक्ति मिलती है और सुख- शांति आती है. इस दिन भक्त हनुमान जी को सिंदूर या लाल वस्त्र और फूल की माला चढ़ाते हैं. हनुमान जी को लड्डू, हलवा, केला प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. इस दिन षोडशोपाचार की विधि विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए.
कुंडली में शनि का अशुभ प्रभाव हो तो भी इस दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करने से लाभ मिलता है. हनुमान जी की पूजा से शनि देव से जुड़ी समस्याएं भी दूर जाती हैं. इस दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियों से भी मुक्ति मिल जाती है.
Read also:-150 Best Dad Jokes
हनुमान मंत्र
- ऊँ हनुमते नमः
- ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः
- ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात
- ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात
- ॐ अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात
हनुमान जयंती व्रत की विधि
सभी संकटों से उबारने और सुख-सौभाग्य की वर्षा करने वाले हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हनुमान जयंती पर पूरे विधि-विधान से व्रत और पूजन करना चाहिए. बजरंगी के नाम का व्रत रखने के लिए साधक को इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए. इसके बाद हाथ में थोड़ा सा जल लेकर हनुमान जी के व्रत को विधि-विधान से करने का संकल्प करना चाहिए.
इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर या फिर अपने घर में हनुमान जी के चित्र के सामने लाल रंग के आसन पर बैठकर उनकी विधि विधान से पूजा करना चाहिए. हनुमान जयंती के दिन बजरंगी की पूजा में लाल रंग के पुष्प और फल चढ़ाएं. हनुमान जी को गुड़ और चना का भोग लगाने के बाद मीठा पान चढ़ाएं और उसके बाद पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान जी के व्रत में दिन में एक बार प्रसाद ग्रहण करें और ब्रह्मचर्य का पूरी तरह से पालन करें.
Also Visit- Nicco Park Kolkata Ticket Booking
हनुमान जयंती व्रत का फल
हिंदू धर्म में पवनपुत्र हनुमान जी को एक ऐसे देवता हैं, जो श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत, पूजन और सुमिरन करने पर शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं. महावीर हनुमान अपने भक्तों की परेशानी दूर करने के लिए एक आवाज में दौड़े चले आते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार बजरंगी के भक्त के पास कभी भी बुरी बलाएं नहीं फटकती हैं और वह अपने सभी ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है. हनुमान जयंती का विधि-विधान से व्रत रखने वाले साधक के घर में पूरे साल सुख और सौभाग्य बना रहता है.
हनुमान जयंती साल में दो बार क्यों मनाते हैं
Hanuman Jayanti FAQ’S
हनुमान जयंती साल में कितनी बार आती है?
वर्ष में दो बार मनाई जाती है। पहली हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को अर्थात ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक मार्च या अप्रैल के बीच और दूसरी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी अर्थात नरक चतुर्दशी को अर्थात सितंबर-अक्टूबर के बीच।
शनिवार एक हनुमान दिवस है?
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है लेकिन शनि से जुड़ी कथा के कारण शनिवार का दिन अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
हनुमान जयंती और जन्मोत्सव में क्या अंतर है?
जयंती का मतलब होता है किसी ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन जो जीवित नहीं है. वहीं जन्मोत्सव का मतलब होता है जो व्यक्ति दुनिया में जीवित हो उसका जन्मदिन. इसलिए हम किसी को भी जन्मदिन की बधाई देते हैं तो शुभ जयंती नहीं बल्कि शुभ जन्मोत्सव कहते हैं.
Related post:-
Why You’re Seeing The 1010 Angel