Happy International Friendship day Shayari:- Our friends play a crucial role in our lives, acting as the adhesive that keeps us connected. They provide us with support, laughter, and companionship during both the good and bad times. Whenever we need someone to talk to, they are there to lend an ear.
Additionally, they lift our spirits when we are feeling low and celebrate our successes with us. Today, let’s take a moment to reach out to our friends, whether they are nearby or far away, and express our appreciation for their presence in our lives. Regardless of whether it is through a phone call, text message, or heartfelt letter, expressing gratitude for their friendship can greatly strengthen these bonds and make them feel valued.
दोस्ती का रिश्ता सबसे ज्यादा अनमोंल होता है। एक दोस्त सच्चे दोस्त को आप मन की सारी बातें कह सकते हों। आज फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये शायरियां। दोस्ती का रिश्ता सबसे खास होता है, इसमें लड़ाई झगड़े के साथ प्यार बेशुमार होता है। रिश्ते को मजबूती देने और इसके प्रति शुक्रगुजार होने के लिए हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपने किसी खास दोस्त को विश करना चाहते हैं तो ये शायरियां आपके काम आ सकती हैं।
Happy International Friendship day Shayari 2023
दोस्तों के साथ सबकुछ अच्छा लगता है और दोस्त ना हों तो सब बुरा. आखिर दोस्ती होती भी तो ऐसी है कि एक गिरे तो दूसरा हंसता जरूर है लेकिन अगली बार गिरने से बचा भी लेता है. दोस्तों (Friends) से दिल की बातें कहकर लगता है जैसे हर गम हल्का हो गया है और जब महीने भर दोस्तों से मुलाकात नहीं होती तो जिंदगी उदासीन लगने लगती है. आज इसी दोस्ती का दिन है, आज दोस्तों का दिन है. हर साल 30 जुलाई के दिन इंटरनैशनल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है.
यूनाइटेड नेशंस (UN) ने साल 2011 में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के रूप में माना है लेकिन बहुत से देश अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. लेकिन, दोस्ती का भला कोई एक ही दिन क्यों हो, जब मन करे तब ही फ्रेंडशिप डे मनाने में क्या हर्ज है. अगर आप भी आज फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यहां कुछ विशेज और मैसेजेस दिए गए हैं जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.
Happy International Friendship day Shayari Overview
Article Name | Happy International Friendship day Shayari: हैपी फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों को करें खुश, भेजें ये शायरियां |
Category | Trending |
Telegram | |
---|---|
Happy International Friendship day Shayari | Click here |
Happy International Friendship day Shayari 2023
ऐ चांद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफिल संग रौशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
मुस्कुराना हमेशा क्योंकि मैं साथ हूं,
सामने न सही पर आस-पास हूं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना
मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
Happy International Friendship day Quotes 2023
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से
दोस्त कम रखता हूं पर लाजवाब रखता हूं।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
दाग दुनिया ने दिए जख्म जमाने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
शायद फिर हमें वो तकदीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीं पल फिर मिल जाएं,
चल फिर से बैठें क्लास की लास्ट बैंच पर,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
शीशे कभी पत्थर से फोड़े नहीं जाते,
पुराने दोस्त अनमोल हैं,
वो छोड़े नहीं जाते।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
Happy International Friendship day Wishes 2023
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं, कभी मुस्कान तो कभी आंखों का पानी बनकर।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चांद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी सांस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।
हैपी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
Conclusion
Friends are like stars that light up our darkest nights and make our brightest days even brighter. They are the ones who stand by us through thick and thin, cheering us on during our triumphs and lifting us up during our challenges. On this special day, let’s take a moment to cherish and appreciate the incredible friends who have made a positive impact on our lives. Reach out to your friends, whether near or far, and let them know just how much they mean to you. Because true friendship is a gift that should be celebrated every day.
Happy International Friendship day 2023 FAQ’S
Is today International Friendship Day?
World Friendship Day, also known as the International Day of Friendship, is observed annually on July 30.
Which day is happy International Friendship Day?
Every year on July 30th, International Friendship Day is commemorated to recognize the importance of friendship in our lives. This day serves as a tribute to the way our friends enhance our lives, and it is an annual occasion dedicated to honoring the valuable friendships we have.
Is 30 july Friendship Day in 2023?
In 2023, Friendship Day will be observed on two important dates: July 30, which is globally acknowledged as International Friendship Day by the United Nations, and August 6, which is the designated date for national Friendship Day celebrations in several countries such as India, Bangladesh, and the United States.
Which is Indian Friendship Day?
While the United Nations has declared July 30 as International Friendship Day, India continues to celebrate it on the first Sunday of August. This day was first proposed in 1958 in Paraguay.