Thursday, May 2, 2024
Homeबड़ी सोचSolar Panels क्या है, यह काम कैसे करता है?

Solar Panels क्या है, यह काम कैसे करता है?

वर्तमान समय में सोलर ऊर्जा पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है और विभिन्न जगहों पर विद्युत ऊर्जा उत्पादन के लिए Solar Panels को स्थापित किया जा रहा है। पूरी दुनिया में Solar energy को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।

यहां मैं आपको Solar panels के बारे में जानकारी देने वाला हूँ कि सोलर पैनल क्या होता है? यह किस तरह बनाया जाता है और यह कैसे कार्य करता है।

Solar Panels क्या होता है?

सूर्य से प्राप्त होने वाले प्रकाश को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यंत्र को Solar Panels कहते हैं। यह फोटो वोल्टाइक सेलों का संयोजन होता है। इसका उपयोग विद्युत् ऊर्जा आपूर्ति के लिए किया जाता है।

Solar Panels को फोटो-वोल्टाइक  सोलर  मॉड्यूल,  सोलर  प्लेट  और  सोलर  ऊर्जा  पैनल  के  रूप  में  भी जाना  जाता  है। Solar Panels  60-72  सोलर   सेल के  एक  समूह  के  साथ  बने  होते  हैं,  जो  सूर्य  के प्रकाश को  बिजली  में  बदलते  हैं।  सोलर सेल को  सिलिकॉन  के  साथ  वेफर्स  में  कटौती  करके बनाया  जाता  है।

एक या अधिक Solar Panels सोलर सिस्टम बनाता है, जिसका उपयोग घरों, कंपनियों, स्कूलों, उद्योगों आदि में किया जा सकता है। Solar Panels सोलर सिस्टम का मुख्य हिस्सा होते है और सभी प्रकार के सोलर सिस्टम (ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम) में एक ही प्रकार का सोलर पैनल होता है।

सोलर पैनल कैसे बनता है?

Solar Panel मुख्य रूप से सोलर सेल से बनाया जाता है यह सोलर सेल क्रिस्टलीय सिलिकॉन से बना होता है जो कि एक अर्धचालक पदार्थ है। सोलर सैल को संयोजित करने के बाद इसे एल्यूमीनियम के ढांचे में कांच से फ्रेम कर दिया जाता है।

Solar Panels कैसे काम करता है

सूर्य से प्राप्त होने वाला प्रकाश जब सोलर पैनल पर पड़ता है तो सोलर सेल में फोटोन अवशोषित होते हैं। फिर फोटोवोल्टिक प्रभाव से सेल में विद्युत् धारा उत्पन्न हो जाती है। जिसे बैटरी में स्टोर कर लिया जाता है और फिर उस विद्युत ऊर्जा को आवश्यकता अनुसार विभिन्न उपकरणों में उपयोग में लाया जाता है।

type of Solar Panels: सोलर पैनल कितने प्रकार के होते है?

Solar panel तीन प्रकार के होते हैं:

सोलर पैनल कई टाइप और कैपेसिटी में उपलब्ध हैं। ये सोलर पैनल एक दुसरे से उनकी फार्मेशन, मटेरियल इत्यादि के बेसिस पर अलग हैं। आपको सोलर पैनल के टाइप के बारे में जानकारी देने के लिए हमने सभी टाइप के सोलर पैनल का संक्षिप्त वर्णन निचे दिया हैं।

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
  • थिन फिल्म सोलर पैनल

उपरोक्त सोलर पैनल में से थिन फिल्म सोलर पैनल अब भारत में प्रचलित नही हैं। सभी तरह के कमर्शियल सोलर सिस्टम और होम सोलर सिस्टम में केवल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का ही इस्तेमाल होता हैं।

Solar Panels Types full knowledge

Monocrystalline

इसमें सिंगल क्रिस्टल से बने काले सेल होते हैं। अन्य प्रकार के सोलर पैनल की तुलना में इनकी दक्षता उच्च होती है और ये कम स्थान घेरते हैं। परन्तु इनकी कीमती अधिक होती है।

Polycrystalline

इसमें कई सिलिकॉन क्रिस्टल से बने नीले सेल होते हैं। इसकी दक्षता मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में कम होती है और ये सस्ते होते है।

Thin film

इन्हें फोटोवोल्टिक पदार्थ की पतली परत को ठोस सतह पर जमा करके बनाया जाता है। इसकी दक्षता सबसे कम होती है।

सोलर पैनल के उपयोग

सोलर पैनल से विद्युत ऊर्जा प्राप्त होती है जिसका उपयोग घरेलू और औद्योगिक स्तर पर किया जाता है। छोटे अथवा घरेलु स्तर पर इसका उपयोग घरों की छत पर सोलर प्लेट स्थापित करके प्रकाश व्यवस्था और अन्य घरेलू उपकरणों की विद्युत् आपूर्ति के लिए किया जाता है। तथा औद्योगिक स्तर पर इसका उपयोग बहुत बड़े स्तर पर विद्युत् आपूर्ति के लिए किया जाता है।

Solar Panels के फायदे

  • सोलर पैनल एक स्वच्छ विद्युत् ऊर्जा स्त्रोत है। अर्थात इससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता और नहीं किसी प्रकार की अपशिष्ट अथवा गंदगी फैलती है।
  • यह एक नवीकरणीय उर्जा स्त्रोत है। अर्थात हम इसका कितना भी उपयोग करें परन्तु इसका स्त्रोत कभी समाप्त नहीं होगा।
  • पहाड़ी इलाकों तथा अन्य दुर्गम स्थलों जहाँ पर बिजली आपूर्ति का कोई साधन उपलब्ध नहीं हो, ऐसे स्थानों पर Solar panel का उपयोग करके विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जा सकती है।
  • सोलर पैनल के उपयोग से बहुत सस्ते में बिजली प्राप्त होती है।
  • सोलर पैनल का जीवन काल 25 वर्ष से अधिक होता है।
  •  30% से 70% तक सरकार सब्सिडी उपलब्ध है।
  • सोलर पैनल स्वच्छ ऊर्जा पैदा करते हैं जो की पर्यावरण को बचाने में मदद करती है।
  •  सोलर पैनल पहले दिन से मुफ्त बिजली का उत्पादन करते हैं।
  •  सोलर पैनल पर किया गया खर्च केवल वन टाइम इन्वेस्टमेंट के जैसा हैं!
  •  सोलर पैनल अनुकूलन और पोर्टेबल सोलर प्रोडक्ट हैं।

हानियां-नुकसान

सोलर पैनल महंगे होते हैं, भारी निवेश की आवश्यकता होती है।

स्थापना के लिए सोलर पैनलों को बड़ी छाया मुक्त की आवश्यकता होती है।

सप्ताह में एक बार नियमित रूप से सफाई की आवश्यकता होती है।

सोलर पैनल का आकार

एक सोलर पैनल का आकार सोलर ब्रांड और उसकी कैपेसिटी के अनुसार अलग अलग होता हैं! परन्तु बड़ी कैपेसिटी के सोलर पैनल (100 वाट से अधिक) का आकार 1 मीटर X 2 मीटर होता हैं और 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में तीन सोलर पैनल होते हैं। 1 किलोवाट सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए 6 वर्ग मीटर क्षेत्र की आवश्यकता होती है।

सोलर पैनल लम्बाई  चौड़ाई
50 वाट सोलर पैनल 2.2 फीट 1.4 फीट
100 वाट सोलर पैनल 3.3 फीट 2.1 फीट
160 वाट सोलर पैनल 4.8 फीट 2.4 फीट
270 वाट सोलर पैनल 5.4 फीट 3.2 फीट
325 वाट सोलर पैनल 6.4 फीट 3.2 फीट

Solar Panels कैसे स्थापित करें

हमने नीचे चरणों में सोलर पैनल की स्थापना के लिए एक गाइड बनाया है:

चरण – 1: अपने लोड / उपभोग की गणना करें

चरण – 2: सोलर पैनल सिस्टम के टाइप का चुनाव करें।

चरण – 3: सोलर ब्रांड तय करें।

चरण – 4: साइट पर आने के लिए डीलरों को आमंत्रित करें।

चरण – 5: डीलरों से विस्तृत कोटेशन भेजने के लिए कहें।

चरण – 6: मूल्य, गुणवत्ता और सेवाओं की तुलना करें।

चरण – 7: नेट-मीटरिंग सहित पुरे सोलर सिस्टम के लिए आर्डर प्लेस करें!

चरण – 8: सोलर पैनल क्लीनिंग किट के साथ नियमित सफाई।

नोट: सोलर पैनल के यहाँ click करे – KNOW MORE

Solar Panels

Solar Expert Recommendation

जैसा कि आप जानते हैं, मुख्य रूप से दो प्रकार के Solar Panels हैं – मोनो और पॉली क्रिस्टल सोलर पैनल। दोनों पैनल अपनी एफिशिएंसी स्तर, कीमत, ब्रांड आदि के लिहाज से एक-दूसरे से अलग हैं। यदि आप अभी भी अपने घर और व्यवसाय के लिए सबसे अच्छे प्रकार के सोलर पैनल के बारे में कंफ्यूज हैं, तो आपको सोलर एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार करना चाहिए।

  • आपके द्वारा किये जाने वाली बिजली की खपत को जानने के बाद ही सोलर पैनल खरीदें।
  • कीमत के बारे में चिंता न करें क्योंकि यह एक बार का निवेश है और आप नेट मीटरिंग या बिजली के बिल में कमी के माध्यम से 3 से 5 साल के भीतर अपना निवेश वापस पा लेंगे।
  • हमेशा टाटा सोलर, लुमिनस सोलर इत्यादि जैसे क्वालिटी ब्रांड के सोलर पैनल का चयन करें। इसके अतिरिक्त विक्रम सोलर, वारी सोलर, अदानी सोलर जैसे अन्य सोलर ब्रांड भी हैं।
  • सोलर विशेषज्ञों के अनुसार, मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की दक्षता का स्तर पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक है।
  • यदि संभव हो, तो हमेशा सोलर एक्सपर्ट द्वारा साइट विजिट के बाद ऑफ़लाइन ही सोलर पैनल खरीदें।
  • सोलर सिस्टम के अन्य उपकरण जैसे सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी आदि भी आपको एक ही ब्रांड के खरीदने चाहिए।

सोलर पैनल का रखरखाव

Solar Panels एक कम रखरखाव वाला प्रोडक्ट है। हालांकि, सोलर पैनल पर जमा होने वाले धूल कणों को हटाने के लिए नियमित रूप से Solar Panels को साफ करना अनिवार्य है। सोलर पैनल को साफ करने के लिए सोलर पैनल क्लीनिंग किट का उपयोग किया जा सकता हैं।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular