Friday, April 26, 2024
Homeधार्मिक कहानियाँलाखों दीयों से जगमगाएं बनारस के घाट, जानें काशी में ही क्यों...

लाखों दीयों से जगमगाएं बनारस के घाट, जानें काशी में ही क्यों मनाई जाती है देव दिवाली ?

लाखों दीयों से जगमगाएं बनारस के घाट, जानें काशी में ही क्यों मनाई जाती है देव दिवाली

इस वजह काशी में धूमधाम से मनाए जाने की है देव दिवाली की परंपरा

लाखों दीयों से जगमगाएं बनारस के घाट, जानें काशी में ही क्यों मनाई जाती है देव दिवाली ?

कार्तिक पूर्णिमा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है । इस दिन देवता स्वर्ग लोक से उतरकर दीपदान करने पृथ्वी पर आते हैं । इसलिए इस दिन को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है । यह पर्व दिवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ।

धर्म नगर काशी में इस दिन गंगा स्नान, पूजन, हवन और दीपदान का कार्यक्रम किया जाता है । पूरी काशी को रौशनी से सजाया जाता है और घाटों को दीप जलाकर जगमगाया जाता है । इस सुंदर नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग काशी आते हैं । और इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी आ रहे हैं । लेकिन आखिर काशी में ही क्यों मनाया जाता है देव दीपावली का त्योहार ? आइए जानते हैं….

Overview

Article Name लाखों दीयों से जगमगाएं बनारस के घाट, जानें काशी में ही क्यों मनाई जाती है देव दिवाली ?
लाखों दीयों से जगमगाएं बनारस के घाट, जानें काशी में ही क्यों मनाई जाती है देव दिवाली ? Click here
Category Badisoch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click here

 

 देव दिवाली की पहली मान्यता 

काशी में देव दीपावली मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा है कथा के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय ने तारकासुर का वध करके देवताओं को स्वर्ग वापस लौटाया था
तारकासुर के वध के बाद उसके तीनों पुत्रों ने देवताओं से बदला लेने का प्रण किया । उन्होंने ब्रह्माजी की तपस्या की और सभी ने एक-एक वरदान मांगा । वरदान में उन्होंने कहा कि जब ये तीनों नगर अभिजित नक्षत्र में एक साथ आ जाएं तब असंभव रथ, असंभव बाण से बिना क्रोध किए हुए कोई व्यक्ति ही उनका वध कर पाए । इस वरदान को पाए त्रिपुरासुर अमर समझकर आतंक मचाने लगे और अत्याचार करने लगे और उन्होंने देवताओं को भी स्वर्ग से वापस निकाल दिया । परेशान देवता भगवान शिव की शरण में पहुंचे । भगवान शिव ने काशी में पहुंचकर सूर्य और चंद्र का रथ बनाकर अभिजित नक्षत्र में उनका वध कर दिया । इस खुशी में देवता काशी में पहुंचकर दीपदान किया और देव दीपावली का उत्सव मनया ।
 देव दीवाली  की दूसरी मान्यता 

देव दीपावली को लेकर दूसरी मान्यता है कि देव उठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चतुर्मास की निद्रा से जागते हैं और चतुर्दशी को भगवान शिव । इस खुशी में देवी-देवता काशी में आकर घाटों पर दीप जलाते हैं और खुशियां मनाते हैं । इस उपलक्ष्य में काशी में विशेष आरती का आयोजन किया जाता है ।

 देव दीवाली की तीसरी मान्यता 

देव दिवाली

तीसरी मान्यता है कि काशी का यह उत्सव करीब तीन दशकर पहले कुछ उत्साही लोगों ने शुरू किया था। नारायणी नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने युवाओं की टोली बनाकर काशी के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपक जलाए थे, तभी से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई । धीरे-धीरे करके कई लोग इस दिन घाटों पर दीपक जलाने लगे और इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी ।

friendship क्यो जरूरी ? जानिए विस्तार पूर्वक ।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

 


This is the reason why Diwali tradition is celebrated with great pomp in Kashi

देव दिवाली

Kartik Purnima has special significance in Sanatan Dharma. On this day, the gods descend from heaven and come to earth to donate, so this day is also known as Dev Deepawali. This festival is celebrated on the day of Kartik Purnima, 15 days after Diwali.

Ganges bathing, worshiping, havan, and lamp donation are performed on this day in Dharm Nagar Kashi. The entire Kashi is decorated with light and the Ghats are lit by lighting a lamp. A large number of people come to Kashi to see this beautiful view and this time Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Yogi Adityanath are also coming. But why is the festival of Dev Diwali celebrated in Kashi only….

2 . First recognition of Dev Diwali

देव दिवाली

There is a legend behind celebrating Dev Deepavali in Kashi. According to the legend, Lord Shiva and mother Parvati’s son Kartikeya killed Tarakasura and returned the gods to heaven.

After the slaying of Tarakasura, his three sons vowed to avenge the gods. He did penance to Brahmaji and everyone asked for a boon. In the boon, he said that he said that when these three cities come together in the Abhijit Nakshatra, then only the impossible chariot, the impossible arrow will kill them without anger. Taking this boon as Tripurasura immortal, he started terrorizing and persecuting and he also drove the gods back from heaven. Troubled gods reached the shelter of Lord Shiva. Lord Shiva reached Kashi and made a chariot of Sun and Moon and killed him in Abhijit Nakshatra. In this joy, the deity arrived at Kashi and donated the lamp, and celebrated the celebration of Dev Diwali.

3. Second recognition of Dev Diwali

देव दिवाली

The second belief about Dev Deepawali is that Lord Vishnu wakes up from the sleep of Chaturmas on Lord Ekadashi and Lord Shiva on Chaturdashi. In this happiness, the deities come to Kashi and light a lamp on the ghats and celebrate it. A special aarti is organized in Kashi on this occasion.

4. Third recognition of Dev Diwali

देव दिवाली

The third belief is that this festival of Kashi started about three decades ago by some enthusiasts. A social worker named Narayani made a group of youths and lit lamps on the day of Kartik Purnima on the ghats of Kashi, since then this program started. Gradually, many people started lighting lamps on the ghats on this day and its popularity started increasing.

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular