when friendship day celebration – फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था और जिसकी याद और गम में एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली। उसी दिन से सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तब से इस दिन को हम दोस्तों के लिए मनाते आ रहे हैं।
when friendship day celebration in India
कहा जाता है कि, जीवन में अगर सच्चा दोस्त मिल जाए तो समझिए आपने सही मायने में कुछ कमाया है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो आपसी समझ पर चलता है। हम अपने दोस्त से कभी भी और कुछ भी बेझिझक कह सकते हैं अथवा शेयर कर सकते हैं। सच्चा दोस्त आपके दुख में सहारा बनकर आपके साथ रहता है और खुशियों में उत्साह के रंग भरता है। यानी दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें आप जिंदगी के कई रूप एक साथ देखते हैं।
friendship day best quotes
- सच्ची दोस्ती से ज्यादा कीमती चीज इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।
- दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
- दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वो ही लोग खास बन जाते हैं।
- दोस्ती: एक प्यार सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती, एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता, और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।
- दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है, एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है लेकिन दरारें हमेशा मौजूद रहती है।
- चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक, पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सांस तक।
Read also –
Happy Friendship Day Quotes: फ्रेंडशिप डे की बधाई
friendship क्यो जरूरी ? जानिए विस्तार पूर्वक |
- प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है? प्रेमी कहता है, तुम्हें कुछ हुआ तो मैं जिंदा नहीं रहूँगा, और दोस्त कहता है, जब तक मैं जिंदा हूँ, तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा। दूरियाँ लाख हो, कोई फरमाइश नहीं होती, दोस्ती मे दूरियों की गुंजाइश नहीं होती।
- जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं।
- सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, ना किसी के कदमों में, ना किसी की नजरों में।
- गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं लेकिन गलती होने पर समझाकर साथ निभाने वाले बहुत काम होते हैं।
- मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती, आप कहो ओर मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती, पर मैं कुछ भी ना कहूँ और आप समझ जाओ तो वो है सच्ची दोस्ती।
- दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद किसी के दोस्त बन जाओ।
Heart Touching Story for friendship
when friendship day celebration- रमेश और सुरेश बचपन से साथ में ही बड़े हुए। इन्होंने अपने सभी काम साथ में रहकर किये। साथ में ही स्कूल गये, एक क्लास में पढ़े, एक साथ ही कॉलेज जाते। इतना करते हुए उनकी पढाई पूरी हो गई और उनकी नौकरी करने का समय आ गया।
फिर दोनों ने आर्मी में जाने का निर्णय लिया और आर्मी के लिए आवेदन किया। दोनों का आर्मी में नम्बर लग गया और उनको ज्वाइन करने के लिए कहा गया। उन्होंने ज्वाइन किया तब भी उनको एक ही ग्रुप मिला और दोनों ने आर्मी की नौकरी करना शुरू हो गये।
when friendship day celebration अच्छा मित्र कौन ? जानिए विस्तार से |
एक बार वहां पर युद्ध का माहौल बन गया और युद्ध होना शुरू हो गया। रात का समय था चारों दिशाओं से गोलियों की बारिश हो रही थी। इस युद्ध में रमेश और सुरेश भी शामिल थे।
तभी काली रात में एक तरफ से जोर-जोर से आवाज आने लगी। रमेश कहां हो, मेरी मदद करो, मैं मुश्किल में हूं, मुझे मदद की जरूरत है? रमेश ने तुरंत ही सुरेश की आवाज को पहचान लिया और उसने रमेश की मदद करने की सोची। उसने अपने कैप्टन से सुरेश की मदद करने जाने के लिए इजाजत मांगी।