Friday, April 26, 2024
Homeबड़ी सोचCorona की Medicine आपके शरीर मे ही है,जानिए कैसे ?

Corona की Medicine आपके शरीर मे ही है,जानिए कैसे ?

कॅरोना की दवाई आपके शरीर मे ही है-प्रिय दोस्तो  corona वायरस की कोई Medicine अभी नही बनी है। जो भी corona से स्वस्थ हुए है वो सिर्फ अपनी इम्यूनिटी (शरीर की स्वयं   रोगों से लड़ने की ताकत) से ही ठीक हुए है। बहुत लोगो की ऐसी धारणा है कि ये बीमारी एक बार तो सबको ही होनी है जिसकी इम्युनिटी अच्छी होगी वो बच जाएगा और जिसकी अच्छी नही होगी वो नही बचेगा। मतलब ये हुआ कि हमारे शरीर की इम्युनिटी ही कॅरोना की Medicine है। तो हमे सारा ध्यान अपनी इम्युनिटी बढ़ाने पर देना चाहिए यदि आप इस महामारी को मात देना चाहते हो। तो हमे यह सीखने की बहुत आवश्यकता है कि किन चीजों से इम्युनिटी बढ़ती है और किन चीजों से इम्युनिटी घटती है।

corona की Medicine आपके शरीर मे ही है

देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। पिछले 1 महीने में ओमिक्रॉन के 1700 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है। ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में एक ही सवाल है कि क्या कोविड-19 की कोई दवा नहीं है? अगर है तो, ये आम जनता तक कैसे पहुंचेगी? क्या इसका कोई साइड इफेक्ट है? ऐसी दवा की बिक्री कब और कहां होगी? आपके इन सभी सवालों का हम जवाब देंगे।

कोविड-19 के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर को भारत में आपातकालीन मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। मोलनुपिरावीर के अलावा कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स को भी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मंजूदी दी है।

Corona की Medicine आपके शरीर मे ही है

Corona की Medicine आपके शरीर मे ही है Details

Name Of Article Corona की Medicine आपके शरीर मे ही है
Corona की Medicine Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

corona से मुकाबला,पहले इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजो पर ध्यान देते है।

1. योगा
2. व्यायाम या कोई खेल
3. घर का बना शुद्ध भोजन व हल्दी-जीरा-धनिया-लहसुन का उपयोग खाना बनाने में अवश्य करें।
4. आंवला (किसी भी रूप मे खाए)
5. फल ( खासकर खट्टे फल)
6. हरी सब्जियां
7. दालें
8. गुड़
9. शुद्ध तेल कोई भी (रिफाइंड बिल्कुल नही)
10. तुलसी,सोठ,काली मिर्च,हल्दी,लोंग व अन्य आयुर्वेदिक पेय पदार्थ।
11. दूध , दही , लस्सी , घी इत्यादि।

Check Also-Digital Marketing Course Online- सीखें और पैसा कमायें

शरीर की इम्युनिटी घटाने वाली चीजें,इनसे बचे-

1. मैदा (सबसे विनाशकारी पदार्थ, किसी भी रूप मे जैसे ब्रेड , नान , भटूरे , बर्गर , पिज़्ज़ा , जलेबी , समोसा , कचोरी , पाव ( पाव भाजी वाला) इत्यादि बिल्कुल भी न खाए।
2. रिफाइंड आयल बिल्कुल न खाए।
3. चीनी बिल्कुल नही खाए। ( गुड़ , शकर, खांड़ खाए।)
4. बाहर का कोई भी जंक फूड न खाए।
5. मैदे ओर चीनी से बनी चीज बिल्कुल न खाए जैसे बर्गर , पिज़्ज़ा , जलेबी इत्यादी।
6. एल्युमीनियम के बर्तनों मैं खाना बनाना बन्द करे।
7. कोल्ड ड्रिंक बिल्कुल नही पीये।
8. पैकिंग वाली चीजें न खाए या कम से कम खाए।

Also Read-भरतजी चित्रकूट के मार्ग में

इस तरह इन बातों को अपनाकर आप अपनी इम्युनिटी इतनी स्ट्रांग बना सकते हो कि कोरोना को मात दे सको।
ध्यान रहे आपकी इम्युनिटी ही कॅरोना की Medicine है।  अनावश्यक  घर से बाहर  न निकले  । मास्क का प्रयोग जरुर करे  ।


Carona medicine is in your body

Dear friends
Because No medicine for coronavirus has been produced yet. So Those who have recovered from corona are cured only by their immunity (the body’s strength to fight diseases). Many people have such a belief that this disease has to happen once, whose immunity will be good, it will survive and the one who is not good will not survive. This means that the immunity of our body is the medicine of cancer. So we should focus all our attention on increasing your immunity if you want to beat this epidemic. So we need to learn a lot about what increases immunity and what reduces immunity.

When dealing with corona, let’s first focus on things that increase immunity.

1. Yoga
2. Exercise or any sport
3. Must use pure homemade food and turmeric-cumin-coriander-garlic in cooking.
4. Amla (eat any form)
5. Fruit (especially citrus)
6. Green Vegetables
7. Pulses
8. Jaggery
9. Pure oil none (not refined at all)
10. Basil, Soth, Black Pepper, Turmeric, Long, and other Ayurvedic beverages.
11. Milk, curd, lassi, ghee, etc.

So Things that reduce the immunity of the body, avoid them-

1. Do not eat all-purpose flour (most perishable substance, in any form likewise bread, naan, bhature, burger, pizza, jalebi, samosa, kachori, pav (pav bhaji wala), etc.).
2. Do not eat refined oil at all.
3. Do not eat sugar at all. (Eat jaggery, sugar, molasses.)
4. Do not eat any junk food outside.
5. Do not eat anything made of fine flour and sugar such as burgers, pizza, jalebi etc.
6. Stop cooking in aluminum utensils.
7. Do not drink cold drinks at all.
8. Do not eat or at least eat packaged things.

In this way, by adopting these things, you can make your immunity so strong that you can beat Corona.
Even So, Keep in mind that your immunity is the medicine of Carona.

Related Post-

तृतीय सोपान-मंगलाचरण

Comments कैसे करे? जो आपके लिए फायदेमंद हो।

Best easiest save water ways 

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular