Saturday, April 27, 2024
Homeधार्मिक कहानियाँश्री सीताजी का यज्ञशाला में प्रवेश श्री रामचरितमानस

श्री सीताजी का यज्ञशाला में प्रवेश श्री रामचरितमानस

श्री सीताजी का यज्ञशाला में प्रवेश

दोहा :
* जानि सुअवसरु सीय तब पठई जनक बोलाइ।
चतुर सखीं सुंदर सकल सादर चलीं ‍िलवाइ॥246॥
भावार्थ:-तब सुअवसर जानकर जनकजी ने सीताजी को बुला भेजा। सब चतुर और सुंदर सखियाँ आरदपूर्वक उन्हें लिवा चलीं॥246॥
चौपाई :
* सिय सोभा नहिं जाइ बखानी। जगदंबिका रूप गुन खानी॥
उपमा सकल मोहि लघु लागीं। प्राकृत नारि अंग अनुरागीं॥1॥
भावार्थ:-रूप और गुणों की खान जगज्जननी जानकीजी की शोभा का वर्णन नहीं हो सकता। उनके लिए मुझे (काव्य की) सब उपमाएँ तुच्छ लगती हैं, क्योंकि वे लौकिक स्त्रियों के अंगों से अनुराग रखने वाली हैं (अर्थात्‌ वे जगत की स्त्रियों के अंगों को दी जाती हैं)। (काव्य की उपमाएँ सब त्रिगुणात्मक, मायिक जगत से ली गई हैं, उन्हें भगवान की स्वरूपा शक्ति श्री जानकीजी के अप्राकृत, चिन्मय अंगों के लिए प्रयुक्त करना उनका अपमान करना और अपने को उपहासास्पद बनाना है)॥1॥
* सिय बरनिअ तेइ उपमा देई। कुकबि कहाइ अजसु को लेई॥
जौं पटतरिअ तीय सम सीया। जग असि जुबति कहाँ कमनीया॥2॥
भावार्थ:-सीताजी के वर्णन में उन्हीं उपमाओं को देकर कौन कुकवि कहलाए और अपयश का भागी बने (अर्थात सीताजी के लिए उन उपमाओं का प्रयोग करना सुकवि के पद से च्युत होना और अपकीर्ति मोल लेना है, कोई भी सुकवि ऐसी नादानी एवं अनुचित कार्य नहीं करेगा।) यदि किसी स्त्री के साथ सीताजी की तुलना की जाए तो जगत में ऐसी सुंदर युवती है ही कहाँ (जिसकी उपमा उन्हें दी जाए)॥2॥
* गिरा मुखर तन अरध भवानी। रति अति दुखित अतनु पति जानी॥
बिष बारुनी बंधु प्रिय जेही। कहिअ रमासम किमि बैदेही॥3॥
भावार्थ:-(पृथ्वी की स्त्रियों की तो बात ही क्या, देवताओं की स्त्रियों को भी यदि देखा जाए तो हमारी अपेक्षा कहीं अधिक दिव्य और सुंदर हैं, तो उनमें) सरस्वती तो बहुत बोलने वाली हैं, पार्वती अंर्द्धांगिनी हैं (अर्थात अर्ध-नारीनटेश्वर के रूप में उनका आधा ही अंग स्त्री का है, शेष आधा अंग पुरुष-शिवजी का है), कामदेव की स्त्री रति पति को बिना शरीर का (अनंग) जानकर बहुत दुःखी रहती है और जिनके विष और मद्य-जैसे (समुद्र से उत्पन्न होने के नाते) प्रिय भाई हैं, उन लक्ष्मी के समान तो जानकीजी को कहा ही कैसे जाए॥3॥
* जौं छबि सुधा पयोनिधि होई। परम रूपमय कच्छपु सोई॥
सोभा रजु मंदरु सिंगारू। मथै पानि पंकज निज मारू॥4॥
भावार्थ:-(जिन लक्ष्मीजी की बात ऊपर कही गई है, वे निकली थीं खारे समुद्र से, जिसको मथने के लिए भगवान ने अति कर्कश पीठ वाले कच्छप का रूप धारण किया, रस्सी बनाई गई महान विषधर वासुकि नाग की, मथानी का कार्य किया अतिशय कठोर मंदराचल पर्वत ने और उसे मथा सारे देवताओं और दैत्यों ने मिलकर।
जिन लक्ष्मी को अतिशय शोभा की खान और अनुपम सुंदरी कहते हैं, उनको प्रकट करने में हेतु बने ये सब असुंदर एवं स्वाभाविक ही कठोर उपकरण। ऐसे उपकरणों से प्रकट हुई लक्ष्मी श्री जानकीजी की समता को कैसे पा सकती हैं। हाँ, (इसके विपरीत) यदि छबि रूपी अमृत का समुद्र हो, परम रूपमय कच्छप हो, शोभा रूप रस्सी हो, श्रृंगार (रस) पर्वत हो और (उस छबि के समुद्र को) स्वयं कामदेव अपने ही करकमल से मथे,॥4॥
दोहा :
* एहि बिधि उपजै लच्छि जब सुंदरता सुख मूल।
तदपि सकोच समेत कबि कहहिं सीय समतूल॥247॥
भावार्थ:-इस प्रकार (का संयोग होने से) जब सुंदरता और सुख की मूल लक्ष्मी उत्पन्न हो, तो भी कवि लोग उसे (बहुत) संकोच के साथ सीताजी के समान कहेंगे॥247॥
(जिस सुंदरता के समुद्र को कामदेव मथेगा वह सुंदरता भी प्राकृत, लौकिक सुंदरता ही होगी, क्योंकि कामदेव स्वयं भी त्रिगुणमयी प्रकृति का ही विकार है। अतः उस सुंदरता को मथकर प्रकट की हुई लक्ष्मी भी उपर्युक्त लक्ष्मी की अपेक्षा कहीं अधिक सुंदर और दिव्य होने पर भी होगी प्राकृत ही, अतः उसके साथ भी जानकीजी की तुलना करना कवि के लिए बड़े संकोच की बात होगी। जिस सुंदरता से जानकीजी का दिव्यातिदिव्य परम दिव्य विग्रह बना है, वह सुंदरता उपर्युक्त सुंदरता से भिन्न अप्राकृत है- वस्तुतः लक्ष्मीजी का अप्राकृत रूप भी यही है।

Overview

Article Name श्री सीताजी का यज्ञशाला में प्रवेश श्री रामचरितमानस
श्री सीताजी का यज्ञशाला में प्रवेश श्री रामचरितमानस Click here
Category Badisoch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click here

 

वह कामदेव के मथने में नहीं आ सकती और वह जानकीजी का स्वरूप ही है, अतः उनसे भिन्न नहीं और उपमा दी जाती है भिन्न वस्तु के साथ। इसके अतिरिक्त जानकीजी प्रकट हुई हैं स्वयं अपनी महिमा से, उन्हें प्रकट करने के लिए किसी भिन्न उपकरण की अपेक्षा नहीं है। अर्थात शक्ति शक्तिमान से अभिन्न, अद्वैत तत्व है, अतएव अनुपमेय है, यही गूढ़ दार्शनिक तत्व भक्त शिरोमणि कवि ने इस अभूतोपमालंकार के द्वारा बड़ी सुंदरता से व्यक्त किया है।)
चौपाई :
* चलीं संग लै सखीं सयानी। गावत गीत मनोहर बानी॥
सोह नवल तनु सुंदर सारी। जगत जननि अतुलित छबि भारी॥1॥
भावार्थ:-सयानी सखियाँ सीताजी को साथ लेकर मनोहर वाणी से गीत गाती हुई चलीं। सीताजी के नवल शरीर पर सुंदर साड़ी सुशोभित है। जगज्जननी की महान छबि अतुलनीय है॥1॥
* भूषन सकल सुदेस सुहाए। अंग अंग रचि सखिन्ह बनाए॥
रंगभूमि जब सिय पगु धारी। देखि रूप मोहे नर नारी॥2॥
भावार्थ:-सब आभूषण अपनी-अपनी जगह पर शोभित हैं, जिन्हें सखियों ने अंग-अंग में भलीभाँति सजाकर पहनाया है। जब सीताजी ने रंगभूमि में पैर रखा, तब उनका (दिव्य) रूप देखकर स्त्री, पुरुष सभी मोहित हो गए॥2॥
*हरषि सुरन्ह दुंदुभीं बजाईं। बरषि प्रसून अपछरा गाईं॥
पानि सरोज सोह जयमाला। अवचट चितए सकल भुआला॥3॥
भावार्थ:-देवताओं ने हर्षित होकर नगाड़े बजाए और पुष्प बरसाकर अप्सराएँ गाने लगीं। सीताजी के करकमलों में जयमाला सुशोभित है। सब राजा चकित होकर अचानक उनकी ओर देखने लगे॥3॥
* सीय चकित चित रामहि चाहा। भए मोहबस सब नरनाहा॥
मुनि समीप देखे दोउ भाई। लगे ललकि लोचन निधि पाई॥4॥
भावार्थ:-सीताजी चकित चित्त से श्री रामजी को देखने लगीं, तब सब राजा लोग मोह के वश हो गए। सीताजी ने मुनि के पास (बैठे हुए) दोनों भाइयों को देखा तो उनके नेत्र अपना खजाना पाकर ललचाकर वहीं (श्री रामजी में) जा लगे (स्थिर हो गए)॥4॥
दोहा :
* गुरजन लाज समाजु बड़ देखि सीय सकुचानि।
लागि बिलोकन सखिन्ह तन रघुबीरहि उर आनि॥248॥
भावार्थ:-परन्तु गुरुजनों की लाज से तथा बहुत बड़े समाज को देखकर सीताजी सकुचा गईं। वे श्री रामचन्द्रजी को हृदय में लाकर सखियों की ओर देखने लगीं॥248॥
चौपाई :
* राम रूपु अरु सिय छबि देखें। नर नारिन्ह परिहरीं निमेषें॥
सोचहिं सकल कहत सकुचाहीं। बिधि सन बिनय करहिं मन माहीं॥1॥
भावार्थ:-श्री रामचन्द्रजी का रूप और सीताजी की छबि देखकर स्त्री-पुरुषों ने पलक मारना छोड़ दिया (सब एकटक उन्हीं को देखने लगे)। सभी अपने मन में सोचते हैं, पर कहते सकुचाते हैं। मन ही मन वे विधाता से विनय करते हैं-॥1॥
* हरु बिधि बेगि जनक जड़ताई। मति हमारि असि देहि सुहाई॥
बिनु बिचार पनु तजि नरनाहू। सीय राम कर करै बिबाहू॥2॥
भावार्थ:-हे विधाता! जनक की मूढ़ता को शीघ्र हर लीजिए और हमारी ही ऐसी सुंदर बुद्धि उन्हें दीजिए कि जिससे बिना ही विचार किए राजा अपना प्रण छोड़कर सीताजी का विवाह रामजी से कर दें॥2॥
*जगु भल कहिहि भाव सब काहू। हठ कीन्हें अंतहुँ उर दाहू॥
एहिं लालसाँ मगन सब लोगू। बरु साँवरो जानकी जोगू॥3॥
भावार्थ:-संसार उन्हें भला कहेगा, क्योंकि यह बात सब किसी को अच्छी लगती है। हठ करने से अंत में भी हृदय जलेगा। सब लोग इसी लालसा में मग्न हो रहे हैं कि जानकीजी के योग्य वर तो यह साँवला ही है॥3॥

यह भी पढे  –  श्री राम-लक्ष्मण सहित विश्वामित्र का यज्ञशाला में प्रवेश

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 


Shree Sitaji enters Yagyashala

Knowing this opportunity, Janakji called Sitaji. All the clever and beautiful words were moved by him.

The beauty of form and qualities cannot be described by the beauty of Jagjjanani Janaki. For them, I find all analogies (of poetry) insignificant, because they are fond of the parts of cosmic women (that is, they are given to the organs of the women of the world). (Poems of poetry are all derived from the trinitarian, mystic world, to use the formless power of God for Shri Jankiji’s unnatural, Chinmaya organs is to insult him and make himself laughable.

In the description of Sitaji, who should be called Kukavi by giving the same metaphors and become a part of the misdemeanor (that is, for Sita to use those similes is to be reputed to be a Sukavi and to buy a dishonor, no Sukavi shall do such foolish and improper act.) If Sita is compared with a woman, then where in the world is there such a beautiful woman (whose analogy is given to them)

(Regardless of the women of the earth, if the women of the gods are seen, if we are more divine and beautiful than us, then Saraswati is very talkative, Parvati is the antardangini (that is, her half-feminine form) Half of the body belongs to the woman, the remaining half belongs to the man-Shiva), Rama, the woman of Kamadeva, is very sad to know the husband without having (body) and whose poison and alcohol (like being born from the sea) dear. Brother, like those Lakshmi, how can Jankiji be told?

(The Lakshmiji, mentioned above, was descended from the brackish sea, to which the Lord took the form of a tortoise with a very stiff back, the great poison made by rope, Vasuki Nag, made the act of churning the very hard Mandrachal mountain. And all the gods and demons together.

All these ugly and natural hard tools made to reveal the Lakshmi, who is called Sushma Shobha’s Khan and Anupam Sundari. With such tools, Lakshmi manifested Shri Janaki’s equanimity. Yes, (on the contrary), if the image is a sea of ​​nectar, the ultimate form of a tortoise, the form of beauty is a rope, the mountain of makeup (rasa) and (the sea of ​​that image) Kamadeva himself beheaded with his own luster,

Thus, when the original Lakshmi of beauty and happiness arises, even then the poets will (very) hesitate to call him like Sitaji.

(The beauty of which the sea will be blessed by Kamadeva will also be the natural, cosmic beauty, because Kamadeva itself is a disorder of the Trigunmayi nature. Therefore, the Lakshmi revealed by churning that beauty is even more beautiful and divine than the above Lakshmi. It will also be Prakrit itself

so it would be a matter of great hesitation for the poet to compare Jankiji with him. The beauty with which Jankiji’s Divinity has become the ultimate divine deity.

So that beauty is unnatural different from the beauty mentioned above – in fact, the same unnatural form of Laxmiji.

She cannot come to the cupid’s churning and she is the form of Janaki Ji

so no different and simile is given to her with a different object. Apart from this, Janaki Ji has appeared in her own glory, to reveal them in a different way. The instrument is not expected. That is, Shakti is integral to Shaktimaan.

Advaita Tattva, therefore it is inimitable.

So this esoteric philosophical element is expressed by the devotee Shiromani poet with great beauty through this phenomenal form.)

Sayani Sakhiyan started singing songs with Manohar Vani along with Sitaji. A beautiful sari is adorned on the Naval body of Sitaji. The great image of Jagjjanani is incomparable.

All the ornaments are adorned in their respective places, which have been worn by the Sakhis well in their limbs. When Sitaji set foot in the Rangbhoomi, then seeing his (divine) form, women and men all became fascinated.

So The Gods cheered and played drums and started singing Apsaras with flowers. Jayamala is adorned in Sitakam’s Karakamalas. All the kings were surprised and suddenly looked towards them.

Sitaji began to look at Shri Ramji with an astonishing mind, then all the kings lost their fascination. Sitaji saw the two brothers (sitting) near the sage.

Because their eyes enticed him to find his treasure started going there (in Shri Ramji).

But with the shame of the gurus and seeing a very large society, Sitaji was hesitant. She brought Sri Ramachandraji in her heart and looked towards the friends.

Seeing the form of Shri Ramchandraji and the image of Sitaji-

men and women stopped blinking (everyone started looking at them). Everyone thinks in their mind, but they say it. They plead with the Creator in mind –

Hey creator! Take Janak’s foolishness soon and give such beautiful wisdom to us that without thinking about it-

Because the king should leave his vow and marry Sita to Ramji.

The world will call them good, because everyone likes this thing. By persistence, in the end, So the heart will burn. Everyone is engrossed in this longing that this groom is a worthy bride.

 

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular