Happy Friendship Day Wishes Images, Quotes: दोस्तों को भेजें ये शानदार शायरियां और फ्रेंडशिप डे की बधाई –
Happy Friendship Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: दोस्तों को डेडिकेटेड होता है फ्रेंडशिप डे जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं
भगवान ने कहा दोस्ती ना कर
दोस्तों की भीड़ में तू खो जायेगा
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे
दोस्तों से तो मिल
तू भी ऊपर जाना भूल जायेगा
🤘हैप्पी फ्रेंडशिप डे!🤘
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे
दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न
मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले….
🤘Happy friendship day dost.🤘
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
🤘Happy friendship day.🤘
जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो है
जब आप कहे मैं ठीक हूँ
और आपका दोस्त एक पल
आपकी आँखों में देखे और कहे
“चल बता बात क्या है”
🤘हैप्पी फ्रेंडशिप डे.🤘
हमारी यारी गणित के zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं
उसकी कीमत बढा देते हैं।
🤘Happy Friendship Day !🤘
🤘हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेसेज हिंदी /Happy friendship day message in hindi 2022.✌
Happy Friendship Day Quotes
Happy Friendship Day Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Pics: जीवन में सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बनाता है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरा बनाए रखने के लिए दोस्तों का साथ होना बेहद जरूरी होता है।इतने खास रिश्ते को संभाल कर और सहेजकर रखना जरूरी है। दोस्तों को समर्पित होता है फ्रेंडशिप डे जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं। इस साल फ्रेंडशिप डे 01 अगस्त, रविवार यानी आज मनाया जा रहा है। इस विशेष मौके पर शेयर करें ये संदेश –
- कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना। - दोस्तों की दोस्ती में
कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता है। - एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
- हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी। - भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर
अपनी गलती सुधारते हैं।
जीवन में सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बनाता है, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरा बनाए रखने के लिए दोस्तों का साथ होना बेहद जरूरी होता है।
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाए,
सफर नहीं जो कट जाए,
ये तो वो अहसास है जिसके लिए,
जीना भी कम पड़ जाए.
-
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।
🤘Happy Friendship Day !🤘कौन होता है दोस्त? दोस्त वो
जो बिन बुलाये आये, बेवजह
सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.
🤘Happy friendship day.🤘कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी…
🤘Happy Friendship Day.🤘अपनी दोस्ती का
बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
🤘Happy Friendship Day !🤘दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल
नहीं होता है और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है।
🤘 Happy Friendship Day !🤘दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है,दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
-
हैप्पी फ्रेंडशिप डे फोटोज
खास होता है दोस्ती का रिश्ता...
अगर जीवन में किसी को सच्चा दोस्त मिल जाए तो यकीन मानिए कि उसने सच्ची दौलत को हासिल कर लिया है। क्योंकि सच्चा दोस्त मुसीबत में हमेशा आपकी ढाल बना रहता है। वो उस वक्त भी आपके साथ रहता है, जब आपके अपने भी साथ छोड़ देते हैं। इसीलिए दोस्ती को बहुत खास रिश्ता माना गया है।
- दोस्ती तो हर कोई कर लेगा…कोई इतना चाहे तो बताना..,कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
अगस्त के पहले रविवार को होता है
हर साल भारत में अगस्त के पहले हफ्ते से फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की शुरुआत हो जाती है. या यूं कहें तो अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day ) मनाया जाता है जो इस बार 1 अगस्त को मनाया जाएगा.
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं…
चांद की दोस्ती रात से सुबह तक…सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक…हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखिरी सांस तक।हैप्पी फ्रेंडशिप डे
- मित्र ही दुख सुख में काम आता हैमित्रता जब भी करें, पूरे मन से करें, एक मित्र ही सच्चा साथ निभाता हैउसकी कभी अवहेलना न करें, क्योंकि वहीं हर दुख-सुख में काम आता है (Happy Friendship Day Quotes)
- मित्रता में कभी न आए आंच, रखना इतना ध्यानजब मित्रता टूट जाए तो फौरन करना कुछ मिलान
- फ्रेडशिप डे पर फ्रेंड्स को करीब लाइए
- फ्रेडशिप डे पर फ्रेंड्स को करीब लाइए, उनसे मिलकर दिल की बातें बताइएकुछ उनकी सुनिए और कुछ अपनी भी सुनाइए, मिलकर खटास को मिटाइए
- सच्चे दोस्त दिल के करीब होते हैं
- जो सच्चे दोस्त होते हैं, वो दिल के करीब होते हैंजो दिल के करीब होते हैं, वे फरेबी नहीं करते हैं
- सच्चा दोस्त नहीं भाग्य विधाता होता है
- दोस्ती मजबूत रखें, क्योंकि सच्चा दोस्त नहीं भाग्य विधाता होता हैवह राह दिखाता है, जीवन बनाता है लेकिन कभी भी भटकाता नहीं
- दोस्ती यूं ही तोड़ी नहीं जाती है
दोस्त कभी पराया नहीं होता है, जो पराया होता है वह कभी साथ आया नहीं करता है।दोस्तों काे कभी न छोड़ें, क्योंकि जो छूट जाते हैं वे रोड़े होते हैं यूं ही तोड़े नहीं जाते हैं
अर्जुन और श्रीकृष्ण से जुड़े कई प्रसंग महाभारत में मिलते हैं। कृष्ण कुंती को बुआ कहते थे लेकिन उन्होंने हमेशा ही अर्जुन को मित्र माना। कुरुक्षेत्र की रणभूमि पर श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बनकर उन्हें सच्चाई पर चलते हुए न्याययुद्ध का पाठ पढ़ाया जिसकी वजह से अर्जुन में युद्ध करने का साहस आया। उन्होंने हर विपदा में अर्जुन का साथ दिया यानि अपने मित्र को प्रोत्साहित करना चाहिए।
- हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा… इन शायरी को साझा कर दोस्तों को महसूस कराएं स्पेशल
- हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगाजब हम ही न रहे तो दोस्ती कौन करेगाऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखनावरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा
- दोस्तों को फील कराना है स्पेशल, तो साझा करें यह शायरी
जिन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
- अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
- फ्रेंडशिप डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है।संयुक्त राष्ट्र संघ ने 30 जुलाई को अंतराष्ट्रीय फ्रेंडिशप डे मनाने की घोषणा की थी। हालांकि, भारत समेत कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। (Happy Friendship Day Quotes)
- यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं…
- यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहींस्वाद भले ही न रहे पर भूख मिटा देती है।हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
- हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी… फ्रेंडशिप डे पर शेयर करें ये मैसेज
- हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगीहर वक्त नया सदमा देती है जिंदगीहम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी
- रूठे हुए दोस्तों को है मनाना तो इन संदेशों को भेजकर दें फ्रेंडशिप डे की बधाई कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगान जाने कौन दोस्त कहां होगाफिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों मेंजैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
- जैसे पानी के बिना जी नहीं सकतेवैसे ही स्कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते.हाल ये हो गया है यारोजैसे क्रिकेट में यॉर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकतेवैसे ही लाईफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकते।
- इन संदेशों को साझा कर जताएं कितने खास हैं आपके दोस्त
- दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाएसफर नहीं जो कट जाएये तो वो अहसास है जिसके लिएजीना भी कम पड़ जाएदोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैऔर ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है
मेरे दोस्त की जिंदगी में कोई गम ना हो… फ्रेंडशिप डे पर यूं दें शुभकामनाएं
क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?
ये ऐसा रिश्ता माना जाता है कि अगर दोस्ती गहरी और सच्ची हो तो वो इमानदारी के साथ निभाई जाती है. दोस्तों की जिंदगी में ये दिन काफी खास होता है। दोस्त हर तरीके से एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते दिखाई देते हैं।
- हमारी दोस्ती गणित के जीरो की तरह हैजिसके साथ भी रहेंगे उसकी कीमत बढ़ा देंगे.
- चांद की दोस्ती रात से सुबह तकसूरज की दोस्ती दिन से शाम तकहमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखिरी सांस तक.
विपत्ति में मित्र का साथ…
जो अपना गुप्त भेद मित्र को बता देता है, मित्र की गुप्त बात को गुप्त रखता है, विपत्ति में मित्र का साथ देता है और उसके लिए अपने प्राण भी होम करने को तैयार रहता है, उसे ही सच्चा सुहृदय समझना चाहिए।
- जो बुरे काम में अनुमति देता है, सामने प्रशंसा करता है, पीठ-पीछे निंदा करता है, वह मित्र नहीं, अमित्र है।मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
- दोस्तों को भूल कर… अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
- चांदनी के बिना चांद कब पूरा होता है,
- दोस्तों को भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
- क्योंकि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
महाभारत की सम्पूर्ण कथा! Complete Mahabharata Story In Hindi
पहला अध्याय – Chapter First – Durga Saptashati
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।