नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख के अंदर हम बात करने वाले है positive thought in hindi के बारे में जो इस दुनिया के महान लोगो ने कहे है, जो आपको जरूर पसंद आएंगे। इस दुनिया में हर एक इंसान के लिए मोटिवेशन बहुत ज़रूरी है, ये एक हारे हुए इंसान में ऊर्ज़ा भर देता है।
जब आप अपना एक goal set कर देते है और उस दिशा में काम करना शुरू कर देते है लेकिन उस काम में एक समय ऐसा आता है जब सबकुछ गलत हो रहा होता है तो वहाँ पर आपको मोटिवेशन thoughts की जरूरत होती है, ऐसा कुछ जो आपको नीचे न गिरने दे बल्कि आसमान की बुलंदियों तक लेकर जाये।
मोटिवेशन thoughts की मदद से एक इंसान अपने काम को दुगनी रफ़्तार के साथ करता ही चला जाता है क्योकि इस दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति हुये है उनके जीवन में मोटिवेशन thoughts का बहुत ही बड़ा role था।
Sorry Quotes about love and friendship in hindi+Sorry Status
Contents
सफलता आपके ही अंदर होती है बस एक माध्यम होना चाहिए उस तक पहुंचने का और वो होता है इन मोटिवेशन thoughts के अंदर, जिनकी मदद से आप सफलता को पा सकते है।
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है महान लोगों द्वारा कहे गए positive thought in hindi में कुछ अच्छे positive Thoughts और Motivational बातें लेकर आये है, जिनको पढ़कर आप अपनी ज़िन्दगी में काफी बड़ा परिवर्तन ला सकतें हैं, तो चलिए जानते है .
जीवन में आगे बढ़ने के लिए positive thought in hindi
#1. ” रास्ते हज़ार है चलना तो पड़ेगा,
सूरज सा बनना है तो जलना तो पड़ेगा ”
#2. ” जब जीत की जिद हो जाये
तब घाव मायने नहीं रखते है ”
#3. ” मैने जिंदगी में एक ही बात
सीखी है की इंसान को कोई
चीज़ नहीं हरा सकती,जब
तक की वो खुद हार न मान ले ”
#4. ” आपकी आदते ही आपके
जीवन का निर्माण करती है ”
#5. ” लोग तुमको हर समय नीचे गिराएंगे
बस तुम पीछे मत हटना ”
#6. ” जो हम दुसरो को देते है वही हमारे पास वापिस चलकर आएगा…..
फिर चाहे वह इज्जत हो मान सम्मान हो या धोखा हो ”
#7. ” मोहब्बत की सही पहचान इज्जत है,
जो आपकी इज्जत नहीं कर सकता
वो कभी आपसे मोहब्बत
नहीं कर सकता है ”
#8. ” मुश्किलें हमेशा बेहतरीन
लोगो के हिस्से में आती है,
क्योकि वो लोग ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने कीहिम्मत रखते है”
#9. ” गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा
बनने से अच्छा है कि सही दिशा में अकेले चले।
#10 उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक आपका लक्ष्य पूरा न हो जाए।
#11. ” कब्रिस्तान में सबसे अमीर आदमी होना कोई मायने नहीं रखता,
रात को बिस्तर पर जाना यह कहते हुए कि आज मैने कुछ शानदार किया है,
जो एक इंसान के लिए मायने रखता है।
12 ” कभी भी एक आसान जीवन के लिए प्रार्थना मत करो,
हमेशा एक मुश्किल को सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना करो।
13 ” किसी को हराना बहुत आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल है।
14 आने वाली सदी का नेतृत्व सिर्फ वे ही लोग करेंगे
जो दुसरो को समर्थ करने की क्षमता रखते हैं।
positive thought in Hindi
15. ” कार्य असफल नहीं होता,
बल्कि उसकी गलत दिशा सफल हो जाती है।
16. ” मैदान में हारा हुआ इंसान
फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान
कभी नहीं जीत सकता है।
17. ” विचारो में बदलाव बेहद जरुरी हैं,
तभी हम नई-नई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो पायेंगे।
18 ” फूलों की खुशबू तो सिर्फ हवा की दिशा में ही फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।
19. ” इस दुनिया में एकमात्र व्यक्ति जिससे आपको
अपनी तुलना करनी चाहिए और वो है आप खुद।
Motivational quotes for success in hindi:जीवन में प्रेरणा भरने के लिए
20. ” बुद्धि का सही संकेत ज्ञान नहीं,
बल्कि कल्पना होती है।
21. ” कोई इतना अमीर नहीं कि अपना पुराना वक्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके।
22. ” समस्या इतनी भी बड़ी नहीं होती जितनी हम मान लेते है..
.क्या कभी सुना है अँधेरे ने सुबह नहीं होने दी।
23. ” खुश रहना सीखिये बाकि सब चलता रहेगा
कोई अपना बिछड़ता रहेगा और कोई पराया मिलता रहेगा ”
24. ” ख़ुशी के लिए अगर तुम काम करोगे तो तुमको ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशीऔर सफलता दोनों मिलेगी ”
25 ” जब कदम थक जाते है तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते है तो खुदा साथ देता है।
26. ” संघर्ष इंसान को थकाता जरूर है लेकिन हमें सुंदर से मजबूत भी बनाता है ”
27. ” किसने कहाँ तू अकेला है,
आईने में जा के देख,
दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान तेरे सामने खड़ा है।
28. ” जहाँ आप कुछ भी नहीं कर सकते वहां एक चीज़ पक्का कीजिये ”कोशिश”
29. ” सफर का मजा लेना है तो सामान कम रखिये,
जिंदगी का मजा लेना है तो अरमान कम रखिये।
30. ” हमेशा याद रखना, अच्छे दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है ”
दोस्तों, आज हमने आपके साथ शेयर किया है positive thought in hindi, आपको कैसा लगा, हमको कमेंट करके जरूर बताये, अगर आपके पास कोई ऐसा टॉपिक है जिस पर आप हमसे लिखवाना चाहते है तो हमको कमेंट करके जरूर बताये और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है | हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
1 thought on “positive thought in hindi : सकारात्मक विचार हिंदी में”