Friday, April 26, 2024
Homeबड़ी सोचसकारात्मक विचार जो सफलता प्रदान करते है । positive thoughts

सकारात्मक विचार जो सफलता प्रदान करते है । positive thoughts

सकारात्मक विचार– हमारे जीवन में Thinking का बहुत महत्व होता है। जब हमारी सोच सही होती है या जब हमारे सकारात्मक विचार होते है, तब हमारे सारे काम भी सही तरीके से पूरे हो जाते है। जिस व्यक्ति की सोच नकारात्मक होती है वह हर चीज में Negative चीजे ढूंढने लगता है जिससे उस व्यक्ति के हर काम सही नहीं हो पाते।

वही सकारात्मक सोच (Positive Thinking) रखने से हम सिर्फ अच्छाई खोजते है, और जब हमारी सोच सकारात्मक बन जाती है तो उसके परिणाम भी सकारात्मक आने लगते है।

यह सत्य है कि हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही प्राप्त करते हैं। नकारात्मक सोच जहाँ हमें निराशावादिता और नाकामी की ओर ले जाती है, वहीं सकारात्मक विचार हमें सकारात्मकता और सफलता की ओर अग्रसर करते हैं।

कई शोधों से भी यही बात सामने आई है कि हमारी सोच हमारी कार्यक्षमता को प्रभावित करती है। हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही कार्य करते हैं। यदि हम दिन के 24 घंटों में से दस घंटे नकारात्मक बातें करते हैं तो धीरे-धीरे हमारी सोच भी नकारात्मक होने लगती है फिर हमें दुनिया के हर इंसान में बुराई ही नजर आने लगती है।

 बड़ी सोच एवं सकारात्मक विचार, जो सफलता प्रदान करते है ।

अच्छा सोचें :-यदि हम ये ठानकर चलें कि आज दिनभर हम जो भी सोचेंगे, अच्छा ही सोचेंगे तो निश्चित ही हमारा दिन अच्छा जाएगा। यही प्रयोग हम सप्ताहभर के लिए भी कर सकते हैं, उसके बाद देखिए आपके जीवन में क्या परिवर्तन आता है।

कई बार हम कुछ ऐसे लोगों की संगति में फँस जाते हैं, जो हमेशा अपने दु:खों का ही रोना लेकर बैठ जाते हैं। जीवन में उन्हें खुश रहना तो आता ही नहीं है। आपके लिए अच्छा होगा कि आप ऐसे लोगों से दूर ही रहें।

अच्छे काम में मन लगाएँ :-

कई बार व्यक्ति का काम इतना तनावपूर्ण रहता है कि वह क्रोध करता है तथा उसके दिमाग में नकारात्मक विचार आते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप स्वयं को किसी ऐसे कार्य में लगाइए, जिससे आपको मानसिक शांति मिले।

आप चाहें तो मधुर संगीत, मौज-मस्ती, अच्छा साहित्य आदि के माध्यम से अपने तनाव को दूर कर सकते हैं।

व्यर्थ की बहस से बचें :-

जीवन में सफलता पाने के लिए तथा सकारात्मक सोच के लिए व्यक्ति को व्यर्थ की बहसबाजी से बचना चाहिए। ‍फिजूल बातों पर बहस करने से आपका तनाव बढ़ता है। जीवन में अगर आपको कुछ पाना हो तो आपको इससे बचना होगा।

हर रोज कुछ नया करें :-

सकारात्मक सोच के लिए अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करना आपके लिए नितांत आवश्यक है। यदि आप हर रोज अपने जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव लाएँगे तो नि:संदेह ही आप अच्छा सोचेंगे व अच्छा करेंगे।

अच्छे लोगों से दोस्ती करें :-

कई बार हम कुछ ऐसे लोगों की संगति में फँस जाते हैं, जो हमेशा अपने दु:खों का ही रोना लेकर बैठ जाते हैं। जीवन में उन्हें खुश रहना तो आता ही नहीं है। आपके लिए अच्छा होगा कि आप ऐसे लोगों से दूर ही रहें।

जब भी आप निराश हों, तब आपको अपने ग्रुप के कुछ ऐसे लोगों से दोस्ती करना चाहिए जो हँसमुख व ऊर्जावान हों। इनके संपर्क में रहने से आपको एक नई प्रेरणा मिलेगी और निराशा आपके जीवन से छू-मंतर हो जाएगी।

सोच का दायरा तो बढाओ :-

जो व्यक्ति अपनी सोच को सीमित रखता है, वह अपने सपनों को कभी पूरा नहीं कर पाता है। हमेशा आपको अपनी सोच का दायरा बड़ा रखना चाहिए। आप जिस चीज के बारे में सोचेंगे, वही आपको मिलेगी। यदि आप किसी चीज के बारे में सोचते ही नहीं हैं तो आप उसे पा ही नहीं सकते।

अगर आपको अपने जीवन में कुछ भी कामयाबी (Success) प्राप्त करना है, तो आपको आज से ही अपनी सोच सकारात्मक बनानी होगी. आज हम आपके साथ महान लोगो द्वारा सकारात्मक सोच पर कहे गये विचारो को आपके साथ Share कर रहे है जिससे आपको यक़ीनन बहुत फायदा होगा। (सकारात्मक विचार)

positive thoughts

सकारात्मक विचार जो सफलता प्रदान करते है

Name Of Article सकारात्मक विचार जो सफलता प्रदान करते है
सकारात्मक विचार जो सफलता प्रदान करते है Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Also

सकारात्मक विचार अथवा अनमोल वचन

Quotes 1: उनके लिए हमेशा फूल मौजूद होते है जो हमेशा फूल देखना चाहते है।

Henri Matisse हेनरी मैतिसे

Quotes 2: यदि आप किसी चीज को पाने के लिए खड़े नहीं होते हो तो आप यक़ीनन गिर जायेंगे।

Malcolm X मैल्कम एक्स

Check Also-अत्रि मिलन एवं स्तुति

Quotes 3: अगर आप आपदाओ के बारे में सोचोगे तो वह आ जाएँगी. अगर आप मृत्यु के बारे में गंभीरता से सोचते हो तो आप अपने मौत की ओर बढ़ने लगते हो. जब आप सकारात्मक और स्वेच्छा से सोचोगे, तब विश्वास और निष्ठा के साथ आपका जीवन सुरक्षित हो जायेगा।

Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

Quotes 4: आपको खेल के नियमो को सीखना होगा और तब आप किसी और से बेहतर खेलेंगे।

Albert Einstein अल्बर्ट आइन्स्टीन

Quotes 5: कम डरो, अधिक आशा रखो, कम खाओ, ज्यादा पचाओ. कम कराहों, ज्यादा साँस लो, कम बोलो, कहो ज्यादा. प्रेम अधिक करो और तब सभी अच्छी चीजे आपकी होगी।

Swedish स्वीडिश

*. जीवन ( जिंदगी ) पर अनमोल विचार

Quotes 6: किसी निराशावादी को हर अवसर में मुश्किलें दिखाई देती है वही आशावादी को मुश्किलों में अवसर दिखाई देता है।

Winston Churchill विंस्टन चर्चिल

Read More-Cyber Attack क्या है? साइबर अटैक से कैसे बचे?

Quotes 7: सकारात्मक नजरिया आपकी सभी समस्याओ को हल नहीं कर सकता लेकिन यह लोगो को हिलाने के लिए काफी होता है।

Herm Albright हर्म ऐल्ब्राईट

Quotes 8: तुमने इसे पहले किया हुआ है और अभी भी तुम इसे कर सकते हो. सही सम्भावनाओ को देखो. अपनी निराशा वाली ऊर्जा की दिशा को सकारात्मक, प्रभावी और दृढ निश्चय की और मोड़ दो।

Ralph Marston राल्फ मार्सटन

Quotes 9: एक रानी की तरह सोचिये. एक रानी विफल होने से नहीं डरती. विफलता तो महानता की ओर ले जाने वाला रास्ता है।

Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे

Quotes 10: खुद के लिए मैं बहुत आशावादी हूँ. इसके अलावा कुछ और होना ज्यादा मायने नहीं रखता।

Winston Churchill विंस्टन चर्चिल

Also Read-आत्मविश्वास (Self Confidence) क्या है,

*. कीमती धन पर अनमोल विचार

Quotes 11: यह सोचने के बजाय कि आप क्या खो रहे हो. यह सोचने की कोशिश करे कि आपके पास क्या है और लोग खो रहे है।

Darwin P. Kinsley डार्विन पी. किन्सले

Quotes 12: दो व्यक्तियों का आपस में मिलना दो रासायनिक पदार्थो के मिलने जैसा है. यदि इनमे कोई प्रतिक्रिया होती है तो दोनों में बदलाव आता है।

Carl Gustav Jung कार्ल गुस्ताव जंग

Quotes 13: एक बार जब आप नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारो में बदल देते हो, तब आपको सकारात्मक नतीजे मिलने शुरू हो जाते है।

Willie विल्ली

*. आत्मविश्वास पर अनमोल विचार

Quotes 14: मनुष्य वह प्राणी है जो अपने विचारो से बना होता है, वह जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है।

Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

Quotes 15: आप अपने दुश्मन को अगर कोई सबसे अच्छी चीज दे सकते है तो वह है कि आप उसे क्षमा कर दे।

Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन

Quotes 16: लोगो में थोड़ा सा अंतर होता है लेकिन यह थोड़ा सा अंतर बहुत अंतर डाल देता है. यह थोड़ा सा अंतर नजरिये का होता है. वह अंतर है की वह नकारात्मक है या सकारात्मक।

W. Clement Stone डब्ल्यू. क्लेमेंट स्टोन

Quotes 17: एक निराशावादी व्यक्ति को हर अवसर में कठिनाई दिखती है वही एक आशावादी व्यक्ति को हर कठिनाई में अवसर दिखता है।

Winston Churchill विंस्टन चर्चिल

*. समय/टाइम पर अनमोल विचार

Quotes 18: यह मेरे आपके लिए आखिरी शब्द है. जीवन से नहीं डरे. यह यकीन रखे की जिन्दगी जीने के लायक है और आपका यह यकीन इसे सच बना देगा।

William James विल्लियम जेम्स

Quotes 19: मैं अपने आने वाले समय से नहीं डरता क्योंकि मैंने अपना बीता हुआ समय देखा है और मैं अपने आज को पसंद करता हूँ।

William Allen White विल्लियम एलेन व्हाईट

Quotes 20: सकारात्मक सोच से आप नकारात्मक सोच की तुलना में हर चीज को बेहतर तरीके से कर सकते है।

Zig Ziglar जिग जिगलर

Related Post-

what trends on twitter, टि्वटर पर ट्रोल और ट्रेंड की पूरी रणनीति

खाना खाने पानी पीना का best तरीका : जानिए कैसे

इस पथ पर चलोगे तो अवसर ही अवसर है।जानिए कौनसा पथ ?

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. आपने सफलता के बारे में बहुत अच्छे विचार बताये हैं| अगर in सभी बातो को कोई अपना लें तो वो अवश्य ही अपने जीवन में सफल हो जाएगा|
    इतने अच्छे विचार बाटने के लिए धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular