Friday, April 26, 2024
Homeबड़ी सोचअनुशासन ही सफलता की कुंजी है । जानिए कैसे ?

अनुशासन ही सफलता की कुंजी है । जानिए कैसे ?

अनुशासन-

अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। अनुशासन पूरे जीवन में बहुत महत्व रखता है। और जीवन के हर कार्यों में इसकी जरुरत होती है। यह सभी के लिये आवश्यक है, जो किसी भी प्रोजेक्ट पर गंभीरता से कार्य करने के लिये जरुरी है।  हमें हर समय इसका पालन करना है। चाहे वो स्कूल, घर, कार्यालय, संस्थान, फैक्टरी, खेल का मैदान, युद्ध का मैदान या दूसरी जगह हों। अर्थात यह खुशहाल और शांतिपूर्णं जीवन जीने की सबसे बड़ी जरुरत है। आज के आधुनिक समय में यह बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि इस व्यस्तता भरे समय में यदि हम, अनुशासन भरे दिनचर्या का पालन ना करें तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा।

अनुशासन ही सफलता की कुंजी है । जानिए कैसे ? Details

Article Name अनुशासन ही सफलता की कुंजी है । जानिए कैसे ?  
Category बड़ी सोच
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click here

अनुशासन का अर्थ-

अर्थ:- अनुशासन अंग्रेजी के डिसिप्लिन(Discipline) शब्द का पर्याय है जो कि “डिसाइपल” शब्द से बना है जिसका अर्थ है शिष्य। शिष्य से आज्ञा का अनुसरण करने की अपेक्षा की जाती है। संस्कृत में ये शास धातु के शब्द से बना हुआ है जिसका अर्थ नियमों का पालन करना है।या दूसरे शब्दों में यू कह सकते है-यह दो शब्दों से मिलकर बना है – अनु और शासन। अनु का अर्थ है पालन और शासन का मतलब नियम। हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है यह हमें नियमों का पालन करना सिखाता है।

अनुशासन का महत्त्व-

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। जो कि समाज में रहता है। और उसमें रहने के लिए अनुशासन की आवश्यकता होती है। इसके  बिना जीवन निष्क्रिय और बेकार हो जाता है। अगर हमें किसी भी कार्य को पूरा करने के बारे में सही तरीके से अपनी रणनीति को लागू करना है, तो हमें पहले अनुशासन में रहने की आवश्यकता है। यह चीजों को आसान बनाता है। और हमारे जीवन में सफलता लाता है। अर्थात अनुशासन हमारी सफलता की सीढ़ी है। जिसके सहारे हम कोई भी मंजिल हासिल कर सकते है। indian army विश्व की best अनुशासित army है।

discipline Paragraph in Hindi अनुशासन के महत्व पर निबंध ।

हमें अपने दैनिक जीवन में अनुशासन को महत्व देना चाहिए। वे लोग जो अपने जीवन में अनुशासित नहीं हैं, उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और उन्हें जीवन में निराशा ही मिलती है। क्योंकि यह हमें बहुत सारे शानदार अवसर देता है। आगे बढ़ने का सही तरीका, जीवन में नई चीजें सीखने, कम समय के भीतर अधिक अनुभव करने, आदि।

अनुशासन का जीवन में विशेष महत्व है। समस्त प्रकृति एक अनुशासन में बनकर चलती है। इसलिए उसके किसी भी क्रियाकलापों में बाधा नहीं आती है। दिन – रात नियमित रूप से आते रहते हैं। इससे स्पष्ट है कि इसके द्वारा ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। इससे भटक जाने पर व्यक्ति चरित्रहीन ,दुराचारी तथा निंदनीय हो जाता है। समाज में उसका कोई सम्मान नहीं रहता । इसका का मतलब ही है किसी भी कार्य को अनुशासित रहते हुए करना। सफलता भी तभी प्राप्त होती है, जब व्यक्ति अनुशासित रहता है।

Best easiest save waterways:- education quotes for students
SEO क्या है – Complete Guide In Hindi depression means in Hindi
What is Web Hosting in Hindi? वेब होस्टिंग क्या है?

अनुशासित रहने के तरीके-

हमें अपने जीवन को अनुशासित बनाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। क्योंकि  बिना अनुशासन के कोई भी अपने जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकता। इसलिये अपने जीवन में सफल इंसान बनने के लिये हमें इसका का पालन करना चाहिए। क्योंकि यह सफल जीवन की पहली सीड़ी मानी जाती है। हम अपने जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकते हैं –

  •  एक संतुलित और नियमित दिनचर्या का पालन करना।
  •  कार्यों को समय पर पूरा करने का हरसंभव प्रयास करना।
  • व्यर्थ के कार्यों से दूर रहना।
  •  बुरी आदतों और कार्यों से दूरी बनाना।
  •  अपने कार्यों के प्रति पूरी लगन रखना।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें


Discipline-

Discipline is the key to success. Discipline is very important throughout life. And it is needed in every work of life. It is necessary for everyone, which is necessary to work seriously on any project. We have to follow it all the time. Whether it is school, home, office, institute, factory, playground, battlefield, or any other place, it means that it is the biggest need to live a happy and peaceful life. This is very important in today’s modern times. Because in this busy time, if we do not follow the routine of discipline, then our life will become chaotic.

Meaning of discipline-

Meaning: – Discipline is synonymous with the word Discipline in English which is derived from the word “Discipline” which means disciple. The disciple is expected to follow the command. In Sanskrit, this rule is made from the word metal which means to follow the rules. Or in other words, u can say – it is made up of two words – anu and rule. Anu means observance and rule mean to rule. Discipline is very important in our life, it teaches us to follow the rules.

Importance of discipline

Man is a social animal. Who lives in the society. And to stay there, discipline is required. Without it, life becomes idle and useless. If we have to implement our strategy correctly in order to complete any task, then we need to be in discipline first. It makes things easier. And brings success to our lives. That is, discipline is the ladder to our success. With which we can achieve any destination. The Indian army is the best-disciplined army in the world.

We should give importance to discipline in our daily life. People who are not disciplined in their life have to face many problems. And they only get disappointment in life. Because it gives us a lot of wonderful opportunities. The right way to move forward, learn new things in life, experience more within less time, etc.

Discipline has special importance in life. All nature is formed in one discipline. Therefore, there is no hindrance in any of his activities. Comes regularly day and night. It is clear from this that only life can be made meaningful. On deviating from this, a person becomes characterless, vicious, and malicious. He has no respect in society. This means doing any work while remaining disciplined. Success is achieved only when a person is disciplined.

Ways to stay disciplined-

We should make every effort to keep our life disciplined. Because without discipline, no one can achieve any great achievement in their life. Therefore, to be a successful person in our life, we should follow it. Because it is considered the first step of a successful life. We can follow the following ways to adopt discipline in our life –

Adhering to a balanced and regular routine.
Make every effort to complete the tasks on time.
Stay away from wasteful works
Making a distance from bad habits and actions.
To be sincere in your actions.

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

22 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular